ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: सूर्यदेव की बढ़ी तपिश, राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना

राजधानी जयपुर में सूर्यदेव की तपिश बनी हुई है. इस बीच गर्मी और उमस (people upset due to summer humidity) से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय परिसंचरण तंत्र का सर्वाधिक असर कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में 13 सितंबर से 15 सितंबर को दर्ज होने की संभावना है.

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 11:35 PM IST

temperature increase,  Rain forecast in 22 districts of Rajasthan
राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना.

जयपुर. राजधानी जयपुर में सूर्यदेव की तपिश बरकरार है. तेज गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी (people upset due to summer humidity) का सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह से तेज धूप देखने को मिल रही है. बंगाल की खाड़ी में बना आति कम दबाव का क्षेत्र रविवार को तीव्र होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है. वर्तमान में यह उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है. अगले 24 घंटों में इसके पश्चिम- उत्तर- पश्चिम दिशा में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के 22 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय परिसंचरण तंत्र का सर्वाधिक असर कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में 13 सितंबर से 15 सितंबर को दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान इन संभागों के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. राजधानी जयपुर में शनिवार शाम को बारिश हुई थी, जिसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली थी. लेकिन रविवार सुबह से एक बार फिर तेज धूप और गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

अधिकतम तापमान एक नजर मेंः प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 35 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 35 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी प्रकार पिलानी में 37.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 35.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

वहीं, बाड़मेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 35 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 41.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जबकि धौलपुर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 37.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 36 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.9 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 38.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है. इसी प्रकार सिरोही में 38 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 37.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 36.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

22 जिलों में बारिश की संभावनाः मौसम विभाग के मुताबिक रविवार (Rain forecast in 22 districts of Rajasthan) को जयपुर, अजमेर, दोसा, अलवर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, हनुमानगढ़, नागौर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अजमेर नागौर पाली जिले में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ तेज वर्षा होने की भी संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में इस बार मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 49 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. जो साल 2019 के बाद सर्वाधिक है. साल 2019 में पूरे मानसून सीजन में 583.6 एमएम औसत बारिश हुई थी. जबकि इस बार 28 अगस्त तक 538.5 एमएम औसत बारिश हो चुकी है. राजस्थान में सबसे अधिक बारिश वाले जिलों में झालावाड़ सिरमोर है. यहां सबसे ज्यादा 1178 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. जबकि सबसे कम 295 एमएम बारिश हनुमानगढ़ जिले में हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में सूर्यदेव की तपिश बरकरार है. तेज गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी (people upset due to summer humidity) का सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह से तेज धूप देखने को मिल रही है. बंगाल की खाड़ी में बना आति कम दबाव का क्षेत्र रविवार को तीव्र होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है. वर्तमान में यह उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है. अगले 24 घंटों में इसके पश्चिम- उत्तर- पश्चिम दिशा में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के 22 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय परिसंचरण तंत्र का सर्वाधिक असर कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में 13 सितंबर से 15 सितंबर को दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान इन संभागों के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. राजधानी जयपुर में शनिवार शाम को बारिश हुई थी, जिसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली थी. लेकिन रविवार सुबह से एक बार फिर तेज धूप और गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

अधिकतम तापमान एक नजर मेंः प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 35 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 35 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी प्रकार पिलानी में 37.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 35.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

वहीं, बाड़मेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 35 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 41.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जबकि धौलपुर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 37.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 36 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.9 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 38.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है. इसी प्रकार सिरोही में 38 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 37.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 36.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

22 जिलों में बारिश की संभावनाः मौसम विभाग के मुताबिक रविवार (Rain forecast in 22 districts of Rajasthan) को जयपुर, अजमेर, दोसा, अलवर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, हनुमानगढ़, नागौर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अजमेर नागौर पाली जिले में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ तेज वर्षा होने की भी संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में इस बार मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 49 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. जो साल 2019 के बाद सर्वाधिक है. साल 2019 में पूरे मानसून सीजन में 583.6 एमएम औसत बारिश हुई थी. जबकि इस बार 28 अगस्त तक 538.5 एमएम औसत बारिश हो चुकी है. राजस्थान में सबसे अधिक बारिश वाले जिलों में झालावाड़ सिरमोर है. यहां सबसे ज्यादा 1178 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. जबकि सबसे कम 295 एमएम बारिश हनुमानगढ़ जिले में हुई है.

Last Updated : Sep 11, 2022, 11:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.