ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update रक्षाबंधन के बाद बारिश की गतिविधियों में होगी बढ़ोतरी - राजस्थान में बारिश

प्रदेश में लम्बे बारिश के दौर के बाद कई स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि रक्षाबंधन के बाद कई जगहों पर बारिश (Rain after Raksha Bandhan) होगी. वहीं, प्रदेश कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी है. बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ सहित कई स्थानों पर भारी का पूर्वानुमान जताया गया है.

Rajasthan weather update, rain activities after Raksha Bandhan
प्रदेश में मेघ मेहरबान: रक्षाबंधन के बाद बारिश की गतिविधियों में होगी बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 3:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर समेत कई जगह पर तेज बारिश हुई है, तो वहीं कई जगह पर तेज धूप और गर्मी देखने को मिल रही है. राजधानी जयपुर में सुबह से गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे. बीते 24 घंटे में तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. बारिश होने के बावजूद गर्मी और उमस फिर से आमजन को परेशान कर रही है. हालांकि प्रदेश में कई जगह पर बारिश हुई है.

प्रदेश में अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 33 डिग्री के पार दर्ज किया गया है, तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रहा. इसके साथ ही प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 25 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 24 घंटों में मानसून की गतिविधियों में हल्की कमी होने की संभावना है. रक्षाबंधन के बाद बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना (Rain prediction for next 24 hours) है. आगामी 3 से 4 दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक उड़ीसा के ऊपर बना डिप्रेशन तंत्र बुधवार को कमजोर होकर वेल मार्केड लो प्रेशर एरिया में परिवर्तित हो गया है. यह वर्तमान में पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है. इसके अगले 12 घंटों में और धीरे-धीरे कमजोर हो कर लो प्रेशर में बदलने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. एक अन्य लो प्रेशर सिस्टम सौराष्ट्र और आसपास लगने वाले अरब सागर की खाड़ी पर स्थित है. इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होकर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है.

पढ़ें: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे ली शरण, करंट फैलने से 2 की मौत, 2 घायल

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 13 अगस्त के आसपास बनने की संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से प्रदेश में आगामी 1 सप्ताह के दौरान मानसून की सक्रियता बनी रहेगी. 12 अगस्त को प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी. अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की भी संभावना है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.8 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें: श्रावण माह के आखिरी दिनों में मेघ मेहरबान, जयपुर सहित अन्य जगहों पर 4 दिनों तक तेज बारिश की संभावना

वहीं जोधपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 25.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 36.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

बुधवार 10 अगस्त को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर और झालावाड़ समेत आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत कई जगह पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के गढ़ी में 120 एमएम दर्ज की गई है.

पढ़ें: जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग पर यातायात बहाल...इसलिए हुई थी अवरुद्ध

इन जगहों पर हुई बारिश: बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के गढ़ी में 120 एमएम, सज्जनगढ़ में 102 एमएम, कुशलगढ़ में 85 एमएम, माही डेम में 38.4 एमएम, लोहारिया में 35 एमएम, बारां के मंगरोल में 44 एमएम, बारां के बैतू में 40 एमएम, बूंदी के नैनवा में 53 एमएम, डूंगरपुर के धंबोला में 36 एमएम, देवल में 35 एमएम, जयपुर के चाकसू में 35 एमएम, झालावाड़ के डग में 62 एमएम, परवान डेम में 61 एमएम, पाली के गिरोलिया में 77 एमएम, प्रतापगढ़ में 77 एमएम, जयसमंद में 79 एमएम, नयागांव में 72 एमएम, ऋषभदेव में 46 एमएम बारिश दर्ज की गई.

जयपुर. प्रदेश में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर समेत कई जगह पर तेज बारिश हुई है, तो वहीं कई जगह पर तेज धूप और गर्मी देखने को मिल रही है. राजधानी जयपुर में सुबह से गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे. बीते 24 घंटे में तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. बारिश होने के बावजूद गर्मी और उमस फिर से आमजन को परेशान कर रही है. हालांकि प्रदेश में कई जगह पर बारिश हुई है.

प्रदेश में अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 33 डिग्री के पार दर्ज किया गया है, तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रहा. इसके साथ ही प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 25 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 24 घंटों में मानसून की गतिविधियों में हल्की कमी होने की संभावना है. रक्षाबंधन के बाद बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना (Rain prediction for next 24 hours) है. आगामी 3 से 4 दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक उड़ीसा के ऊपर बना डिप्रेशन तंत्र बुधवार को कमजोर होकर वेल मार्केड लो प्रेशर एरिया में परिवर्तित हो गया है. यह वर्तमान में पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है. इसके अगले 12 घंटों में और धीरे-धीरे कमजोर हो कर लो प्रेशर में बदलने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. एक अन्य लो प्रेशर सिस्टम सौराष्ट्र और आसपास लगने वाले अरब सागर की खाड़ी पर स्थित है. इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होकर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है.

पढ़ें: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे ली शरण, करंट फैलने से 2 की मौत, 2 घायल

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 13 अगस्त के आसपास बनने की संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से प्रदेश में आगामी 1 सप्ताह के दौरान मानसून की सक्रियता बनी रहेगी. 12 अगस्त को प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी. अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की भी संभावना है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.8 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें: श्रावण माह के आखिरी दिनों में मेघ मेहरबान, जयपुर सहित अन्य जगहों पर 4 दिनों तक तेज बारिश की संभावना

वहीं जोधपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 25.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 36.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

बुधवार 10 अगस्त को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर और झालावाड़ समेत आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत कई जगह पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के गढ़ी में 120 एमएम दर्ज की गई है.

पढ़ें: जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग पर यातायात बहाल...इसलिए हुई थी अवरुद्ध

इन जगहों पर हुई बारिश: बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के गढ़ी में 120 एमएम, सज्जनगढ़ में 102 एमएम, कुशलगढ़ में 85 एमएम, माही डेम में 38.4 एमएम, लोहारिया में 35 एमएम, बारां के मंगरोल में 44 एमएम, बारां के बैतू में 40 एमएम, बूंदी के नैनवा में 53 एमएम, डूंगरपुर के धंबोला में 36 एमएम, देवल में 35 एमएम, जयपुर के चाकसू में 35 एमएम, झालावाड़ के डग में 62 एमएम, परवान डेम में 61 एमएम, पाली के गिरोलिया में 77 एमएम, प्रतापगढ़ में 77 एमएम, जयसमंद में 79 एमएम, नयागांव में 72 एमएम, ऋषभदेव में 46 एमएम बारिश दर्ज की गई.

Last Updated : Aug 11, 2022, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.