जयपुर. प्रदेश में तेज गर्मी के बीच लोगों को बारिश की बूंदों का इंतजार है. प्रदेश में बीते 24 घंटे की बात (Rajasthan Weather Update) की जाए तो श्रीगंगानगर में बीते दिन सबसे अधिक तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में कई जगहों पर सोमवार को बादलों की आवाजाही जारी रही. मंगलवार को गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत अन्य जिलों में हीटवेव की संभावना जताई गई है. अगले सप्ताह से मौसम का मिजाज बदलेगा.
पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर के मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. इस बीच जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा समेत अन्य जगहों पर बादलों की आवाजाही और हवाओं के चलने से आमजन को सूर्य देव की तपिश से थोड़ी राहत मिली है. कुछ जगहों पर तापमान में बीते 24 घंटे में 2 डिग्री तक कमी दर्ज की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार तक तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. आगामी 1 सप्ताह के दौरान प्रदेश के अधिकतम भागों में शुष्क पश्चिमी हवाओं का प्रभाव रहेगा. 14 और 15 जून के बाद पूरी तरह से प्रदेश के कुछ भागों में प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 42.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 45.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 44.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 44.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 41.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 42.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 44.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 43.6 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 45 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 45.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 46.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 44.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 43.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 43 डिग्री सेल्सियस, बारां में 44.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 45.6 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 43.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 42.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, करौली में 43.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 43 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.