जयपुर. फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदेश का मौसम (Rajasthan Weather update) फिर करवट बदलेगा. नए पश्चिमी विक्षोभ का असर विभिन्न जिलों में दिखेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इसके साथ ही सर्दियों की विदाई हो जाएगी. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 21 और 22 फरवरी को बूंदाबांदी होने की संभावना है.
IMD के मुताबिक (Rajasthan IMD Weather Report) 1 सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. कभी ठंडी हवा में सर्दी बढ़ा रही है, तो कभी तेज धूप से मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है ऐसा क्रम बस कुछ और दिन तक जारी रहेगा. राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पढे़ं- Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Rajasthan IMD Weather Report) की बात की जाए तो अजमेर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 10.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 14.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
बाड़मेर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 15.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 15.9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 15 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 11.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8.6 डिग्री, डूंगरपुर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 15.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 8.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बादल छाए रहने के आसार हैं. 21 और 22 फरवरी को कई जगह पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इन दिनों तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.