ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: मानसून के मेघ मेहरबान, आज इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान में इस साल मानसून प्रदेश के करीब सभी जिलों में जमकर मेहरबान (Rajasthan Weather Update) हो रहा है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान
प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 2:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जयपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. राजधानी में बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. जलप्रलय के बाद जोधपुर में फिर से बारिश का दौर जारी है. शहर में गुरुवार को भी स्कूल, काॅलेज बंद रहे. जलनिकासी के लिए राहत बचाव कार्य जारी है. जोधपुर में अभी भी रेल पटरियां पूरी तरह से जलमग्न हैं. वहीं बीकानेर में मकान ढहने से हादसा हो गया. मकान गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है. हाड़ौती जिले में मध्यप्रदेश की बारिश के असर के चलते बांध (Rajasthan Weather Update) लबालब है.

चंबल क्षेत्र में बहने वाली कई नदियां उफान पर हैं, ऐसे में कई स्थानों का संपर्क टूट चुका है. जोधपुर में गुरुवार से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. हालांकि, आज भी हल्के व मध्यम दर्जे से बारिश की संभावनाएं हैं. 29 से 30 जुलाई को जोधपुर में आंशिक बादल छाए रहने और मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

पढ़ें. राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: बीकानेर में 3 लोगों की मौत, जोधपुर में सेना ने संभाला मोर्चा

परिसंचरण तंत्र आज कमजोर: राज्य के ऊपर पिछले दो-तीन दिनों से बना परिसंचरण तंत्र आज कमजोर होकर मानसून ट्रफ में मर्ज हो गया है. गुरुवार को जयपुर, बूंदी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, बारां, कोटा, करौली, दौसा, जिलों में मध्यम से भारी दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. 29 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में और कमी होने की संभावना है. बता दें कि राज्य के कुछ भागों में केवल हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की (Rajasthan Weather Update) संभावना रहेगी.

मौसम विभाग का अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को शेखावटी और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. कल से मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट होंगी. इसके कारण हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और आसपास के इलाकों में बारिश होगी.

इन जगहों बरसे मेघ: बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक बारिश जोधपुर के लोहावट में 135 एमएम, जालीवाड़ा में 80 एमएम, जोधपुर में 73 एमएम, बलेसर में 73 एमएम, जयपुर के फुलेरा में 91 एमएम, किशनगढ़ रेनवाल में 62 एमएम, सांगानेर में 57 एमएम, दूदू में 56 एमएम, जयपुर के जोबनेर में 53 एमएम, नरैना में 46 एमएम, अलवर के रामगढ़ में 78 एमएम, राजगढ़ में 52 एमएम, अलवर में 45.1 एमएम, भरतपुर के सीकरी में 57 एमएम, भीलवाड़ा में 26 एमएम, कोटा के अलनिया डेम में 50 एमएम, आबूरोड में 45 एमएम की बारिश दर्ज की गई है.

बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.37 आरएल मीटर दर्ज: जयपुर सहित अन्य जिलों की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध के जलस्तर में बीते 24 घंटे में 19 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज सुबह का जलस्तर 310.37 आरएल मीटर दर्ज किया गया.वहीं त्रिवेणी नदी से बांध में तेज पानी की आवक का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.4, अलवर में 33.2, जयपुर में 31, पिलानी में 34 , सीकर में 31, कोटा में 31.5, बूंदी में 28.5 , चित्तौड़गढ़ में 28.4, डबोक में 30, बाड़मेर में 32 , पाली में 29.2 , जैसलमेर में 31.2, जोधपुर में 29.4, फलौदी में 37.4 , बीकानेर में 34.9, चूरू में 34.7, श्रीगंगानगर में 37.9 , धौलपुर में 33.4 , नागौर में 30.3, टोंक में 33.5 , बारां में 33.4 , डूंगरपुर में 32, हनुमानगढ़ में 36.2, जालौर में 32.1, सिरोही में 31.1, सवाई माधोपुर में 31.8 , करौली में 33.1, और बांसवाड़ा में 31.5 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर. प्रदेश में जयपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. राजधानी में बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. जलप्रलय के बाद जोधपुर में फिर से बारिश का दौर जारी है. शहर में गुरुवार को भी स्कूल, काॅलेज बंद रहे. जलनिकासी के लिए राहत बचाव कार्य जारी है. जोधपुर में अभी भी रेल पटरियां पूरी तरह से जलमग्न हैं. वहीं बीकानेर में मकान ढहने से हादसा हो गया. मकान गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है. हाड़ौती जिले में मध्यप्रदेश की बारिश के असर के चलते बांध (Rajasthan Weather Update) लबालब है.

चंबल क्षेत्र में बहने वाली कई नदियां उफान पर हैं, ऐसे में कई स्थानों का संपर्क टूट चुका है. जोधपुर में गुरुवार से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. हालांकि, आज भी हल्के व मध्यम दर्जे से बारिश की संभावनाएं हैं. 29 से 30 जुलाई को जोधपुर में आंशिक बादल छाए रहने और मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

पढ़ें. राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: बीकानेर में 3 लोगों की मौत, जोधपुर में सेना ने संभाला मोर्चा

परिसंचरण तंत्र आज कमजोर: राज्य के ऊपर पिछले दो-तीन दिनों से बना परिसंचरण तंत्र आज कमजोर होकर मानसून ट्रफ में मर्ज हो गया है. गुरुवार को जयपुर, बूंदी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, बारां, कोटा, करौली, दौसा, जिलों में मध्यम से भारी दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. 29 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में और कमी होने की संभावना है. बता दें कि राज्य के कुछ भागों में केवल हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की (Rajasthan Weather Update) संभावना रहेगी.

मौसम विभाग का अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को शेखावटी और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. कल से मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट होंगी. इसके कारण हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और आसपास के इलाकों में बारिश होगी.

इन जगहों बरसे मेघ: बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक बारिश जोधपुर के लोहावट में 135 एमएम, जालीवाड़ा में 80 एमएम, जोधपुर में 73 एमएम, बलेसर में 73 एमएम, जयपुर के फुलेरा में 91 एमएम, किशनगढ़ रेनवाल में 62 एमएम, सांगानेर में 57 एमएम, दूदू में 56 एमएम, जयपुर के जोबनेर में 53 एमएम, नरैना में 46 एमएम, अलवर के रामगढ़ में 78 एमएम, राजगढ़ में 52 एमएम, अलवर में 45.1 एमएम, भरतपुर के सीकरी में 57 एमएम, भीलवाड़ा में 26 एमएम, कोटा के अलनिया डेम में 50 एमएम, आबूरोड में 45 एमएम की बारिश दर्ज की गई है.

बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.37 आरएल मीटर दर्ज: जयपुर सहित अन्य जिलों की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध के जलस्तर में बीते 24 घंटे में 19 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज सुबह का जलस्तर 310.37 आरएल मीटर दर्ज किया गया.वहीं त्रिवेणी नदी से बांध में तेज पानी की आवक का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.4, अलवर में 33.2, जयपुर में 31, पिलानी में 34 , सीकर में 31, कोटा में 31.5, बूंदी में 28.5 , चित्तौड़गढ़ में 28.4, डबोक में 30, बाड़मेर में 32 , पाली में 29.2 , जैसलमेर में 31.2, जोधपुर में 29.4, फलौदी में 37.4 , बीकानेर में 34.9, चूरू में 34.7, श्रीगंगानगर में 37.9 , धौलपुर में 33.4 , नागौर में 30.3, टोंक में 33.5 , बारां में 33.4 , डूंगरपुर में 32, हनुमानगढ़ में 36.2, जालौर में 32.1, सिरोही में 31.1, सवाई माधोपुर में 31.8 , करौली में 33.1, और बांसवाड़ा में 31.5 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.