जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने के साथ ही सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. बीती रात प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है. चूरू में इस सीजन की सबसे सर्द रात रही है. चूरू में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पिलानी में 1.1 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच चुका है. बता दें, सीकर, चूरू, जयपुर, नागौर समेत करीब 24 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.
हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. कुल्लू मनाली से भी ज्यादा ठंडा शेखावाटी अंचल देखने को मिल रहा है. ठंडी उत्तरी हवाओं से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. फतेहपुर का पारा माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना है. सर्दी का ज्यादा असर शेखावाटी अंचल में देखने को मिलेगा.
पढ़ें- जमा हिल स्टेशन: पारा @0, कड़ाके की ठण्ड से छूटी धुजनी
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान है. उत्तरी सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. बीते 24 घंटे में कुल्लू मनाली से भी ज्यादा ठंडा शेखावाटी अंचल देखने को मिला है. फतेहपुर का पारा 6 डिग्री से कम होकर 1.6 डिग्री तक पहुंच चुका है. फतेहपुर और चूरू में बर्फ जमने के साथ ही कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.
17 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर के दौरान जयपुर, बीकानेर समेत अन्य संभाग और आसपास के जिलों में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. शनिवार के बाद सर्दी का असर तेज हो सकता है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan)
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 1.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 6.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
जोधपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 7 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 0 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 3.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 14.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 10.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 13.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 9 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंडी हवाओं से अचानक बदला मौसम, तापमान भी लुढ़का
जम्मू कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. वहीं, दूसरा पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के ऊपर सक्रिय है. दिसंबर के महीने में पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय है, जिसके चलते बादल छाए रहने की भी संभावना है. दिसंबर अंत और जनवरी की शुरुआत में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आने वाले दिनों में भी अब तेज सर्दी की संभावना है.
चूरू में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस
चूरू जिले में दिन रात चली बर्फाली हवाओं के बाद सर्दी का सितम बढ़ गया है. पिछले एक सप्ताह से नीचे गिर रहा पारा अब जमाव बिन्दू पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया है. दिन का तापमान भी यहां 19 डिग्री के करीब पहुंच गया है.
जोधपुर: दो दिन से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री
पहाड़ में हुई बर्फबारी के बाद चल रही उत्तरी पूर्व हवाओं ने जोधपुर सहित पूरे मारवाड़ में सर्दी का अहसास करवा दिया है. बीती दो रातों से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार रात को तापमान 9.9 डिग्री दर्ज हुआ तो गुरुवार रात को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार सुबह चल रही करीब 22 किमी की रफ्तार की हवाओं ने लोगों को शीतलहर का अहसास करवा दिया.
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिन तक यह क्रम बना रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी दर्ज हो सकती है. शुक्रवार सुबह से चल रही ठंडी हवाओं ने जनजीवन को भी प्रभावित किया. जोधपुर के अलावा फलौदी, बाड़मेर और जैसलमेर में लगातार दो दिनों से न्यूनतम तापमान दस डिग्री से कम चल रहा है.