ETV Bharat / city

Rain Alert in Rajasthan : राजस्थान एक बार फिर होगा तरबतर, इन जिलों में होगी बारिश - बीसलपुर बांध

राजस्थान में मानसून विदाई से पहले लोगों को एक बार फिर से तरबतर कर सकता (Rain Alert in Rajasthan) है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 12:46 PM IST

जयपुर. मानसून की विदाई (Rajasthan Monsoon Update) से पहले प्रदेश एक बार फिर से तरबतर होगा. अगले सप्ताह से प्रदेश में फिर से मेघ मेहरबान होंगे. गर्मी और उमस का दौर जारी रहने से चूरू, गंगानगर समेत पश्चिमी राजस्थान में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि बीसलपुर बांध में लगातार पानी की निकासी जारी है. गेट नंबर 9 को 20 सेंटीमीटर खोलकर प्रति सेकंड 1200 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.

शुक्रवार सुबह राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बारिश (Rain in Rajasthan) हुई है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में भाद्रपद मास के आखिरी दिनों में मानसून का तीसरा और अंतिम दौर प्रदेश में पूरी तरह से मेहरबान रहेगा. एक बार फिर से 8 सितंबर के बाद प्रदेश के 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी (India Meteorological Department) के मुताबिक सितंबर में भी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. फिलहाल कोई विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में गर्मी और उमस से आमजन परेशान हैं. वर्तमान में अधिकांश जिलों में मौसम साफ होने से तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इधर गुरुवार शाम के बाद शुक्रवार सुबह भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. परकोटे समेत जेएलएन मार्ग, सीकर रोड, जगतपुरा में बारिश हुई है.

पढ़ें: राजस्थान में भीषण गर्मी, 7 शहरों के तापमान में 36 का आंकड़ा, जानें अपने शहर का हाल

सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान: मौसम केंद्र नई दिल्ली के मुताबिक सितंबर के दूसरे सप्ताह से ही सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान (Rain Alert in Rajasthan) जताया है. इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिमी दक्षिणी हिस्सा, मध्यप्रदेश, उत्तरी-पूर्वी हिस्सा और राजस्थान पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश से अतिभारी बारिश (Heavy Rain Alert in Rajasthan) हो सकती है. वर्तमान समय में मानसून की ट्रफ लाइन अभी उत्तर पूर्वी हिस्से में बनी हुई , जो 6 से 7 सितम्बर से दक्षिण पश्चिमी की ओर शिफ्ट होने की संभावना है. ऐसे में राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून का दौर एक बार फिर से सक्रिय होगा. इसके साथ ही अब हवाओं का रूख धीरे-धीरे बदलने के साथ ही पश्चिमी से पूर्वी की ओर हवाएं चलेगी.

इस सप्ताह मौसम साफ रहेगा: आगामी पांच दिन पारे में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी के साथ उमस का दौर जारी रहेगा. फिलहाल इस सप्ताह मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है. चूरू, गंगानगर समेत पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. फिलहाल बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में भी अभी कोई परिसंचरण तंत्र सक्रिय नहीं है. इससे तेज धूप, उमस ने बढ़ाई लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जयपुर, अलवर, बाड़मेर, जोधपुर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. इससे लोगों के घरों में एक बार फिर कूलर एसी चलने शुरू हो गए. पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का सबसे अधिक तापमान चूरू जिले में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं झुंझुनूं के पिलानी में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

जयपुर सहित अन्य जिलों की पेयजल आपूर्ति वाले बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) में लगातार पानी की निकासी का दौर नौवें दिन भी जारी रही. शुक्रवार सुबह बांध के गेट नंबर 9 को 20 सेंटीमीटर खोलकर प्रति सेकंड 1200 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है. जयपुर सहित अन्य जिलों के लिए जनवरी 2024 तक के पेयजल आपूर्ति का पानी बांध में आ चुका है.

पढ़ें- त्रिवेणी नदी उफान पर, बीसलपुर बांध में पहुंच रहा है पानी, देखिए Video

इन जिलों में बारिश होगी: जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश (Rain Alert in Rajasthan) होगी. जबकि जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर चलेगा. इससे पहले झालावाड़, कोटा सहित आसपास की जगहों पर बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हैं. ऐसे में एक बार फिर से आमजन के लिए भारी बारिश परेशानी का कारण बन सकती है. मानसून की विदाई से पहले प्रदेश फिर से तरबतर होगा. बीकानेर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में थोड़ी कम बारिश होने का अनुमान है.

जयपुर. मानसून की विदाई (Rajasthan Monsoon Update) से पहले प्रदेश एक बार फिर से तरबतर होगा. अगले सप्ताह से प्रदेश में फिर से मेघ मेहरबान होंगे. गर्मी और उमस का दौर जारी रहने से चूरू, गंगानगर समेत पश्चिमी राजस्थान में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि बीसलपुर बांध में लगातार पानी की निकासी जारी है. गेट नंबर 9 को 20 सेंटीमीटर खोलकर प्रति सेकंड 1200 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.

शुक्रवार सुबह राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बारिश (Rain in Rajasthan) हुई है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में भाद्रपद मास के आखिरी दिनों में मानसून का तीसरा और अंतिम दौर प्रदेश में पूरी तरह से मेहरबान रहेगा. एक बार फिर से 8 सितंबर के बाद प्रदेश के 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी (India Meteorological Department) के मुताबिक सितंबर में भी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. फिलहाल कोई विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में गर्मी और उमस से आमजन परेशान हैं. वर्तमान में अधिकांश जिलों में मौसम साफ होने से तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इधर गुरुवार शाम के बाद शुक्रवार सुबह भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. परकोटे समेत जेएलएन मार्ग, सीकर रोड, जगतपुरा में बारिश हुई है.

पढ़ें: राजस्थान में भीषण गर्मी, 7 शहरों के तापमान में 36 का आंकड़ा, जानें अपने शहर का हाल

सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान: मौसम केंद्र नई दिल्ली के मुताबिक सितंबर के दूसरे सप्ताह से ही सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान (Rain Alert in Rajasthan) जताया है. इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिमी दक्षिणी हिस्सा, मध्यप्रदेश, उत्तरी-पूर्वी हिस्सा और राजस्थान पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश से अतिभारी बारिश (Heavy Rain Alert in Rajasthan) हो सकती है. वर्तमान समय में मानसून की ट्रफ लाइन अभी उत्तर पूर्वी हिस्से में बनी हुई , जो 6 से 7 सितम्बर से दक्षिण पश्चिमी की ओर शिफ्ट होने की संभावना है. ऐसे में राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून का दौर एक बार फिर से सक्रिय होगा. इसके साथ ही अब हवाओं का रूख धीरे-धीरे बदलने के साथ ही पश्चिमी से पूर्वी की ओर हवाएं चलेगी.

इस सप्ताह मौसम साफ रहेगा: आगामी पांच दिन पारे में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी के साथ उमस का दौर जारी रहेगा. फिलहाल इस सप्ताह मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है. चूरू, गंगानगर समेत पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. फिलहाल बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में भी अभी कोई परिसंचरण तंत्र सक्रिय नहीं है. इससे तेज धूप, उमस ने बढ़ाई लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जयपुर, अलवर, बाड़मेर, जोधपुर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. इससे लोगों के घरों में एक बार फिर कूलर एसी चलने शुरू हो गए. पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का सबसे अधिक तापमान चूरू जिले में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं झुंझुनूं के पिलानी में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

जयपुर सहित अन्य जिलों की पेयजल आपूर्ति वाले बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) में लगातार पानी की निकासी का दौर नौवें दिन भी जारी रही. शुक्रवार सुबह बांध के गेट नंबर 9 को 20 सेंटीमीटर खोलकर प्रति सेकंड 1200 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है. जयपुर सहित अन्य जिलों के लिए जनवरी 2024 तक के पेयजल आपूर्ति का पानी बांध में आ चुका है.

पढ़ें- त्रिवेणी नदी उफान पर, बीसलपुर बांध में पहुंच रहा है पानी, देखिए Video

इन जिलों में बारिश होगी: जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश (Rain Alert in Rajasthan) होगी. जबकि जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर चलेगा. इससे पहले झालावाड़, कोटा सहित आसपास की जगहों पर बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हैं. ऐसे में एक बार फिर से आमजन के लिए भारी बारिश परेशानी का कारण बन सकती है. मानसून की विदाई से पहले प्रदेश फिर से तरबतर होगा. बीकानेर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में थोड़ी कम बारिश होने का अनुमान है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.