जयपुर. राजस्थान में देरी से सक्रिय हुए मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते दिन पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज होने के बाद आज दो जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार आज अलवर और झुंझनू जिले में अति भारी बारिश की संभावना है. वहीं सातों संभागों में बारिश के आसार हैं.
इन जिलों में चेतावनी : मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं अधिकांश जिलों में मेघगर्जना के साथ वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज अलवर और झुंझुनू जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा जयपुर और इसके आसपास क्षेत्रों में सामान्य रुप से बादल छाए रहने के कारण भारी बारिश की संभावना है साथ ही अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सैल्सियस के आस-पास रहने का भी पूर्वानुमान है.
क्या कहती हैं सैटेलाइट तस्वीरें: इसरो के सैटेलाइट (RAPID IMD) से देखने पर राजस्थान के अधिकांश जिलों में बादल दिखाई दे रहे हैं. अलवर , भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, कोटा और बूंदी जिलों में सघन बादलों नजर आ रहे हैं. पूर्व की ओर से राजस्थान बढ़ते बादलों से इस बात की संभावन प्रबल होती दिख रही है कि राजस्थान में आज कई जिलों में बारिश हो सकती है.
पढ़ें: मानसून सत्र आज से, कोविड-किसानों के मुद्दे पर हंगामे के आसार
तापमान में गिरावट : प्रदेश भर में मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय होने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत भी मिल रही है. जयपुर में बीते 48 घंटों से रुक-रुक कर बारिश का दौर भी जारी है. इसके चलते यहां तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों जैसे कि श्रीगंगानगर, धौलपुर, नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर और वनस्थली में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच में बना हुआ है.
यहां दर्ज हुई बारिश : बीते 24 घंटे में अजमेर, भीलवाड़ा और वनस्थली में हल्की बारिश दर्ज की गई है. अलवर में 15 मिमी, जयपुर में 6.2 मिमी, सवाई माधोपुर में 39 मिमी, बूंदी में 8 मिमी, माउंट आबू में 13. 2 मिमी, बीकानेर में 3.2 मिमी, चूरू में 1.50 मिमी और धौलपुर में 11. 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम के चलते मानसूनी बारिश देखने को मिल रही है.