ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने लगवाई Corona Vaccine की दूसरी डोज - Rajasthan News

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के दूसरे लहर को मात देने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतनी होगी.

Rajasthan News,  cp joshi vaccinated second dose of corona vaccine
सीपी जोशी ने लगवाई Corona Vaccine की दूसरी डोज
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 5:30 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को लगाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन निशुल्क किए जाने की मांग पर चल रही सियासत के बीच शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया. जोशी ने विधानसभा परिसर में यह वैक्सीनेशन करवाई.

पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर...राजस्थान कांग्रेस के 9 विधायक भी संक्रमित

इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि मास्क अवश्य रूप से लगाएं और बार-बार हाथों को साफ करते रहें. साथ ही सामाजिक दूरी भी बनाए रखें. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक है और इसे मात देने के लिए सभी लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतनी होगी.

साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आवेदन कर वैक्सीन लगवाएं. साथ ही मास्क के उपयोग एवं सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें क्योंकि हमारी जरा सी लापरवाही की हमारे अपनों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

पूनिया ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

बता दें, इससे पहले गुरुवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी विधानसभा परिसर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी. राजस्थान विधानसभा में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने प्रतिरक्षा के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए भारत की स्वदेशी वैक्सीन नियमित अंतराल पर अवश्य लगवाएं, जिससे आप स्वयं को और अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकें.

जयपुर. प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को लगाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन निशुल्क किए जाने की मांग पर चल रही सियासत के बीच शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया. जोशी ने विधानसभा परिसर में यह वैक्सीनेशन करवाई.

पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर...राजस्थान कांग्रेस के 9 विधायक भी संक्रमित

इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि मास्क अवश्य रूप से लगाएं और बार-बार हाथों को साफ करते रहें. साथ ही सामाजिक दूरी भी बनाए रखें. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक है और इसे मात देने के लिए सभी लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतनी होगी.

साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आवेदन कर वैक्सीन लगवाएं. साथ ही मास्क के उपयोग एवं सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें क्योंकि हमारी जरा सी लापरवाही की हमारे अपनों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

पूनिया ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

बता दें, इससे पहले गुरुवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी विधानसभा परिसर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी. राजस्थान विधानसभा में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने प्रतिरक्षा के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए भारत की स्वदेशी वैक्सीन नियमित अंतराल पर अवश्य लगवाएं, जिससे आप स्वयं को और अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.