जयपुर. कोरोना काल में परीक्षा को लेकर उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों का असमंजस आखिरकार खत्म हो गया है. राजस्थान विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा 29 जुलाई से शुरू होगी. इसके लिए प्रवेश पत्र 22 जुलाई से ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकते हैं. बुधवार को इस संबंध में विश्वविद्यालय ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. प्रवेश पत्र राजस्थान विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
पढ़ें- स्टेनोग्राफर भर्ती में अनियमितता को लेकर हाई कोर्ट प्रशासन से मांगा जवाब
राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश राव ने बुधवार को परीक्षा को लेकर आदेश जारी किया है. इसमें बताया गया है कि स्नातक अंतिम वर्ष और एडिशनल के परीक्षार्थियों की परीक्षा 29 जुलाई से होंगी. इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र 21 जुलाई से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
आदेश में कहा गया है कि कोरोना संबंधी गाइडलाइन की पालना हर स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी. नियमित विद्यार्थियों की 75 फीसदी उपस्थिति होने पर ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि कोरोना संकट के चलते स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की ही परीक्षा लेने और प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोविजनली प्रमोट किया जाएगा। बाद में उनकी भी परीक्षा होगी.