ETV Bharat / city

Unemployed Youth Agitation in Jaipur : बेरोजगारों का सिविल लाइंस कूच, मांगें नहीं मानने पर विधानसभा चुनाव में देंगे सीधी टक्कर

प्रदेश में कई भर्तियां अटकी पड़ी हैं. इसके विरोध में एकीकृत बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सोमवार को शहीद स्मारक पर हजारों की संख्या में प्रदेशभर से युवा बेरोजगार (Unemployed Youth Agitation in Jaipur) पहुंच चुके हैं. बेरोजगार युवाओं की यह भीड़ अब सिविल लाइंस की ओर कूच करेगी.

Rajasthan unemployed Youth assembled at Shaheed Smarak
बेरोजगारों का सिविल लाइंस कूच
author img

By

Published : May 23, 2022, 3:08 PM IST

Updated : May 23, 2022, 6:50 PM IST

जयपुर. बेरोजगार एकीकृत संघ के बैनर तले प्रदेशभर के बेरोजगार युवा हजारों की संख्या में सोमवार को शहीद स्मारक (Rajasthan unemployed Youth assembled at Shaheed Smarak) पर पहुंचे. प्रदेश में लंबित भर्ती व नई भर्ती निकालने की मांग को लेकर युवा सिविल लाइंस कूच (unemployed youth will reach Civil lines) की तैयारी में हैं. बेरोजगार युवाओं की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द नई भर्तियों की घोषणा करे व सरकारी अड़चनों के चलते अटकी भर्तियों को पूरा किया जाए. नकलमुक्त राजस्थान बनाकर नकल गिरोह पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बचाया जा सके.

आपको बता दें कि प्रदेश में दर्जनों भर्तियां अटकी पड़ी हैं, जिनको लेकर एकीकृत बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सोमवार को शहीद स्मारक पर प्रदेश का बेरोजगार युवा पहुंचे हैं. उपेन यादव का कहना है कि आज प्रदेश का युवा सड़कों पर हैं. हमने लखनऊ समझौते के तहत जो भी मांगें रखीं, उन पर अभी तक सरकार ने ध्यान नहीं दिया. युवा बेरोजगार आयोग (Demand of youth unemployed commission) बनाया जाए, जिससे बेरोजगार युवाओं की सुनवाई हो सके. मुख्यमंत्री जी से हमारे डेलिगेशन को वार्ता करवानी होगी और यदि आज सरकार का सकारात्मक रवैया नहीं रहता है तो उग्र आंदोलन के लिए सरकार तैयार रहे.

पढ़ें- Upen Yadav On Unemployment : अपने लिए लड़ते लड़ते बन गए बेरोजगारों की आवाज, 2023 में 200 सीटों पर नौकरी को मुद्दा बनाने को हैं तैयार

उपेन यादव बोले- विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे ताकत- अगर सरकार बेरोजगार युवाओं की मांगें नहीं मानती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा, क्योंकि लंबे समय से सिर्फ बेरोजगारों को आश्वासन दिया जा रहा है. अब बेरोजगार बैठने वाला नहीं, सरकार को जल्द से जल्द हमारी मांगें (Upen Yadav on New Recruitment) माननी होंगी.

बेरोजगारों का सिविल लाइंस कूच

लंबित भर्तियां

  • पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013
  • प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018
  • शिक्षक भर्ती 2012
  • पशु चिकित्सक भर्ती 2019

नई भर्तियों की घोषणा करे सरकार- पंचायती राज JEN, एलडीसी भर्ती, आर एस भर्ती, पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती, पीटीआई भर्ती, कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती, जूनियर अकाउंटेंट भर्ती, रेडियोग्राफर भर्ती, लैब टेक्नीशियन, भर्ती ईसीजी, नर्सिंग भर्ती, फार्मासिस्ट भर्ती, ओटी टेक्नीशियन भर्ती, दंत चिकित्सक भर्ती, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती, स्टेनोग्राफर भर्ती, कृषि अभियंता भर्ती, पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती, सेनेटरी इंस्पेक्टर भर्ती, कॉलेज शिक्षा में पीटीआई, लाइब्रेरियन भर्ती, नगर निकायों में और जलदाय विभाग में भर्तियों की विज्ञप्ति सरकार जल्द से जल्द जारी करे. गौरतलब है कि यूपी चुनाव से पहले बेरोजगार एकीकृत संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर बेरोजगारों की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया था. प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर जल्द से जल्द नई भर्तियां व पुरानी भर्तियों में आ रही अड़चनों को दूर करने को कहा था.

पढ़ें- यूपी पहुंचकर राजस्थान के बेरोजगारों ने शुरू किया आंदोलन, उपेन यादव बैठे आमरण अनशन पर

पुलिस और बेरोजगारों के बीच धक्का-मुक्की
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने शहीद स्मारक पर आज धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा धरने में पहुंचे. बेरोजगार आज शहीद स्मारक से सिविल लाइंस तक कूच करने वाले थे. इसे पुलिस प्रशासन ने जाप्ते के साथ पहुंचकर बेरोजगार युवाओं को शहीद स्मारक पर ही रोक दिया जिसके बाद पुलिस व बेरोजगारों के बीच धक्का-मुक्की हुई. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने हजारों की संख्या में बेरोजगारों को शहीद स्मारक पर ही रोककर सिविल लाइंस नहीं जाने दिया. प्रशासन का कहना है कि बेरोजगारों के एक डेलिगेशन को मुख्यमंत्री गहलोत से मिलवाया जाएगा.

बेरोजगारों ने क्या कहा...

युवा बेरोजगार व पुलिस आमने-सामने
दरअसल बेरोजगारों को आज शहीद स्मारक से सिविल लाइंस के लिए कुच करना था. जैसे ही 2:00 बजे बेरोजगारों ने सिविल लाइंस के लिए निकलने का प्रयास किया तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें सड़क पर ही रोक दिया. उसके बाद पुलिस व बेरोजगार आमने-सामने हो गए. हालांकि थोड़ी बहुत धक्का-मुक्की के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने समझाइश कर बेरोजगारों को रोक दिया और आश्वस्त करते हुए कहा कि युवा बेरोजगारों का एक प्रतिनिधिमंडल बने जिसे प्रशासन खुद मुख्यमंत्री से मिलवाएगा.

प्रदेश भर के युवा बेरोजगार आज शहीद स्मारक पर धरना देने पहुंचे थे जिनकी मांग थी की सरकार ने जो भर्तियों को लेकर चुनाव में वादे किए उन्हें पूरा करें. साथ ही नकल गिरोह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे बेरोजगारों के साथ न्याय हो सके. बेरोजगार एकीकृत संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि 11 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और यदि मांगें मान ली गईं तो धरना खत्म कर दिया जाएगा. मांगें नहीं मानी गई तो विधानसभा चुनाव में सरकार को युवा सीधी टक्कर देगा.

जयपुर. बेरोजगार एकीकृत संघ के बैनर तले प्रदेशभर के बेरोजगार युवा हजारों की संख्या में सोमवार को शहीद स्मारक (Rajasthan unemployed Youth assembled at Shaheed Smarak) पर पहुंचे. प्रदेश में लंबित भर्ती व नई भर्ती निकालने की मांग को लेकर युवा सिविल लाइंस कूच (unemployed youth will reach Civil lines) की तैयारी में हैं. बेरोजगार युवाओं की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द नई भर्तियों की घोषणा करे व सरकारी अड़चनों के चलते अटकी भर्तियों को पूरा किया जाए. नकलमुक्त राजस्थान बनाकर नकल गिरोह पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बचाया जा सके.

आपको बता दें कि प्रदेश में दर्जनों भर्तियां अटकी पड़ी हैं, जिनको लेकर एकीकृत बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सोमवार को शहीद स्मारक पर प्रदेश का बेरोजगार युवा पहुंचे हैं. उपेन यादव का कहना है कि आज प्रदेश का युवा सड़कों पर हैं. हमने लखनऊ समझौते के तहत जो भी मांगें रखीं, उन पर अभी तक सरकार ने ध्यान नहीं दिया. युवा बेरोजगार आयोग (Demand of youth unemployed commission) बनाया जाए, जिससे बेरोजगार युवाओं की सुनवाई हो सके. मुख्यमंत्री जी से हमारे डेलिगेशन को वार्ता करवानी होगी और यदि आज सरकार का सकारात्मक रवैया नहीं रहता है तो उग्र आंदोलन के लिए सरकार तैयार रहे.

पढ़ें- Upen Yadav On Unemployment : अपने लिए लड़ते लड़ते बन गए बेरोजगारों की आवाज, 2023 में 200 सीटों पर नौकरी को मुद्दा बनाने को हैं तैयार

उपेन यादव बोले- विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे ताकत- अगर सरकार बेरोजगार युवाओं की मांगें नहीं मानती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा, क्योंकि लंबे समय से सिर्फ बेरोजगारों को आश्वासन दिया जा रहा है. अब बेरोजगार बैठने वाला नहीं, सरकार को जल्द से जल्द हमारी मांगें (Upen Yadav on New Recruitment) माननी होंगी.

बेरोजगारों का सिविल लाइंस कूच

लंबित भर्तियां

  • पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013
  • प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018
  • शिक्षक भर्ती 2012
  • पशु चिकित्सक भर्ती 2019

नई भर्तियों की घोषणा करे सरकार- पंचायती राज JEN, एलडीसी भर्ती, आर एस भर्ती, पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती, पीटीआई भर्ती, कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती, जूनियर अकाउंटेंट भर्ती, रेडियोग्राफर भर्ती, लैब टेक्नीशियन, भर्ती ईसीजी, नर्सिंग भर्ती, फार्मासिस्ट भर्ती, ओटी टेक्नीशियन भर्ती, दंत चिकित्सक भर्ती, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती, स्टेनोग्राफर भर्ती, कृषि अभियंता भर्ती, पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती, सेनेटरी इंस्पेक्टर भर्ती, कॉलेज शिक्षा में पीटीआई, लाइब्रेरियन भर्ती, नगर निकायों में और जलदाय विभाग में भर्तियों की विज्ञप्ति सरकार जल्द से जल्द जारी करे. गौरतलब है कि यूपी चुनाव से पहले बेरोजगार एकीकृत संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर बेरोजगारों की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया था. प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर जल्द से जल्द नई भर्तियां व पुरानी भर्तियों में आ रही अड़चनों को दूर करने को कहा था.

पढ़ें- यूपी पहुंचकर राजस्थान के बेरोजगारों ने शुरू किया आंदोलन, उपेन यादव बैठे आमरण अनशन पर

पुलिस और बेरोजगारों के बीच धक्का-मुक्की
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने शहीद स्मारक पर आज धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा धरने में पहुंचे. बेरोजगार आज शहीद स्मारक से सिविल लाइंस तक कूच करने वाले थे. इसे पुलिस प्रशासन ने जाप्ते के साथ पहुंचकर बेरोजगार युवाओं को शहीद स्मारक पर ही रोक दिया जिसके बाद पुलिस व बेरोजगारों के बीच धक्का-मुक्की हुई. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने हजारों की संख्या में बेरोजगारों को शहीद स्मारक पर ही रोककर सिविल लाइंस नहीं जाने दिया. प्रशासन का कहना है कि बेरोजगारों के एक डेलिगेशन को मुख्यमंत्री गहलोत से मिलवाया जाएगा.

बेरोजगारों ने क्या कहा...

युवा बेरोजगार व पुलिस आमने-सामने
दरअसल बेरोजगारों को आज शहीद स्मारक से सिविल लाइंस के लिए कुच करना था. जैसे ही 2:00 बजे बेरोजगारों ने सिविल लाइंस के लिए निकलने का प्रयास किया तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें सड़क पर ही रोक दिया. उसके बाद पुलिस व बेरोजगार आमने-सामने हो गए. हालांकि थोड़ी बहुत धक्का-मुक्की के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने समझाइश कर बेरोजगारों को रोक दिया और आश्वस्त करते हुए कहा कि युवा बेरोजगारों का एक प्रतिनिधिमंडल बने जिसे प्रशासन खुद मुख्यमंत्री से मिलवाएगा.

प्रदेश भर के युवा बेरोजगार आज शहीद स्मारक पर धरना देने पहुंचे थे जिनकी मांग थी की सरकार ने जो भर्तियों को लेकर चुनाव में वादे किए उन्हें पूरा करें. साथ ही नकल गिरोह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे बेरोजगारों के साथ न्याय हो सके. बेरोजगार एकीकृत संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि 11 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और यदि मांगें मान ली गईं तो धरना खत्म कर दिया जाएगा. मांगें नहीं मानी गई तो विधानसभा चुनाव में सरकार को युवा सीधी टक्कर देगा.

Last Updated : May 23, 2022, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.