जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में लग्जरी गाड़ी अब दूसरे राज्यों से आए हुए बिना टैक्स दिए हुए राजस्थान में चल रही हैं. ऐसे में राजस्थान परिवहन विभाग को भी राजस्व अर्जन में बड़ी हानि भी उठानी पड़ रही है. परिवहन विभाग को राजस्व अर्जन में लाखों रुपए की चपत भी लग रही है.
परिवहन विभाग ने दूसरे राज्यों से लग्जरी गाड़ी राजस्थान में बिना टैक्स दिए चलाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है. इसको लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन ने प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारी और फ्लाइन्ग्स को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही अब आरटीओ इंस्पेक्टर भी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः परिवहन मंत्री के साथ ट्रांसपोर्टर्स की बैठक, हड़ताल हुई खत्म
बता दें कि दूसरे राज्यों में पंजीकृत कार प्रदेश में चलाने पर आरटीओ इंस्पेक्टर के द्वारा तीन दिन में नौ लग्जरी कारें सीज की गई हैं. इनमें से चार कारों को सील कर दिया गया है, बाकी के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. इन कारों से करीब 9 लाख का राजस्व विभाग ने वसूला है. RTO इंस्पेक्टर बाबूलाल मीणा और यशपाल शर्मा ने दूसरे राज्यों की पंजीकृत गाड़ियां जो राजस्थान में चल रही हैं, उन पर कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक उन्होंने जयपुर, अजमेर और दिल्ली हाईवे सहित कई जगह पर जाकर कार्रवाई की है. यह कार हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में पंजीकृत थी.
गौरतलब है कि दूसरे राज्यों में पंजीकृत नियमों के तहत एक महीने ही संचालित हो सकती है. लेकिन कुछ लोगों के द्वारा वहां से कार खरीद ली जाती है. लेकिन उनको यहां पर ट्रांसफर नहीं कराया जाता है, जिसके बाद परिवहन विभाग के उड़न दस्तों के द्वारा उन पर कार्रवाई की जाती है.
परिवहन विभाग ने बनाई है 101 गाड़ियों की सूची...
परिवहन विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो कई लोग दूसरे राज्यों से गाड़ी खरीद तो लेते हैं. लेकिन उनको राजस्थान में ट्रांसफर नहीं करवाते हैं. ऐसे में परिवहन विभाग ने करीब 100 से अधिक गाड़ियों की एक सूची भी बनाई है. विभाग ने उन सभी को नोटिस भी जारी कर दिया है. ऐसे में जो राजस्थान में टैक्स जमा नहीं कराएगा. उसके खिलाफ परिवहन विभाग का उड़न दस्ता कार्रवाई भी करेगा. साथ ही साथ उन पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.