भीलवाड़ा जलझूलनी एकादशी पर हादसा, अलग-अलग जगहों पर डूबने से 4 की मौत
भीलवाड़ा में जलझूलनी एकादशी के मौके पर अलग-अलग जगह हादसों में 1 बालक समेत 4 लोगों (Accident in Jaljhulni Ekadashi in Bhilwara) की मौत हो गई. शवों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है.
Transfer in Rajasthan : प्रदेश में 25 RPS ऑफिसरों का तबादला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश के बाद गृह विभाग में 25 RPS अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी है. इन सभी (transfer of 25 RPS officers) अधिकारी को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाईन करने के आदेश दिए हैं.
उदयपुर के दिल्ली गेट स्थित बाईजी राज का कुंड मंदिर में जलझूलनी एकादशी के मौके पर (accident in jaljhulni Ekadashi Festival) छज्जा गिरने से 1 बच्चा सहित 8 लोग कुंड में गिर गए. हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं बाकियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
बैरवा का बड़ा बयान : गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष हों और CM पायलट तो हमें चुनाव में कोई नहीं हरा पाएगा
खिलाड़ी लाल बैरवा ने एक बार फिर बड़ा बयान (Khiladi Lal Bairwa Big Statement) दिया है. मंगलवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हों और मुख्यमंत्री सचिन पायलट, तो हमें चुनाव में कोई नहीं हरा पाएगा.
शेख हसीना 8 सितंबर को आएंगी अजमेर, खाली करवाई जाएगी दरगाह...दुकानें रहेंगी बंद
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 8 सितंबर को अजमेर आ रही हैं. उनके अजमेर दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है. शेख हसीना का सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत का कार्यक्रम है. अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह ने मंगलवार को प्रेसवर्त्ता में सुरक्षा इंतजामों को लेकर बातचीत की.
29 हजार रुपये की जाली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार, हाई क्वालिटी का कागज बरामद
बीकानेर जिला पुलिस ने जाली नोटों को चलाने के आरोप में एक युवक को 29 हजार के नकली नोटों के साथ (Fake Currency Seized in Bikaner) गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि इस युवक के पास हाई क्वालिटी का कागज भी बरामद हुआ है, जो नोट बनाने के लिए काम में लिया जा रहा है.
जलझूलनी एकादशी पर निकल रही यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, 40 लोग आए चपेट में
अजमेर जिले के नसीराबाद में जलझूलनी एकादशी के मौके पर निकल रही यात्रा पर (Honeybees attack on Jaljhulni procession) मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. 40 लोगों का इलाज जारी है. वहीं 3 को अजमेर रेफर किया गया.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन पर लगे पोस्टरों को हटाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने जयपुर में मंगलवार को कहा कि सचिन पायलट के पोस्टर-होर्डिंग तो हटाए जा सकते हैं, लेकिन जिनके दिलों में पालयट बस चुके हैं, उन्हें कैसे हटाएंगे.
NMC:सितम्बर-अक्टूबर में होगी मेडिकल काउंसलिंग, एनएमसी ने संस्थानों को जारी की रिन्यूअल परमिशन
एनएमसी ने हाल ही में जारी किए नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कि कई मेडिकल संस्थानों की प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सीट रिन्यूअल प्रक्रिया पूरी की जानी शेष है. इस नोटिफिकेशन में नेशनल मेडिकल कमीशन ने बताया है कि नीट यूजी 2022 के परिणाम के बाद सितंबर व अक्टूबर में मेडिकल काउंसलिंग शुरू (Medical counselling of NEET UG) होगी.
ACB Action in Alwar : थानागाजी नगर पालिका EO के दलाल को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
अलवर के थानागाजी में मंगलवार को एसीबी की बड़ी कार्रवाई हुई. थानागाजी के नगर पालिका ईओ के दलाल रमेश सैनी को 2 लाख की रिश्वत लेते Corruption in Alwar) हुए रंगे हाथ दबोचा है. बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी.