King of Congress : खड़गे और थरूर के राजस्थान आने पर संशय, कुछ इस तरह कर रहे प्रचार
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अब महज 4 दिन का समय बचा है, लेकिन दोनों ही उम्मीदवारों के राजस्थान आने को लेकर अब तक कोई संकेत नहीं मिला है. खड़गे और थरूर वॉइस मैसेज के जरिए ही प्रचार कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई से उपजे विवाद को माना जा रहा है.
मां को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पीटा, वीडियो वायरल
नागौर के मकराना में बुधवार को एक महिला को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने जमकर पीटा. बाद में लोगों ने पूछताछ की तो पता चला कि महिला जिस बच्ची को लेकर जा रही थी वह उसकी मां है. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. बिदामी देवी ने बताया कि बीते सोमवार दोपहर 3 बजे के उसकी बेटी चंदा अपनी 5 साल बेटी के साथ टीबा मोहल्ला आजम गली से गुजर रही थी.
झुंझुनू के बीहड़ के पास बस ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत
झुंझुनू के बीहड़ चेकपोस्ट पर बस ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार चालक समेत दो (Bus hit Car in Jhunjhunu) लोगों की मौत हो गई. वहीं बस में सवार यात्री घायल हो गए.
Sirohi Police Action: दो कारों से अब तक 5 करोड़ कैश बरामद, गिनती जारी...चार हिरासत में
सिरोही पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान दो कारों से पांच करोड़ से अधिक कैश (Three crore cash recovered from two cars) बरामद किया है. पुलिस ने गाड़ियों से चार लोगों को भी हिरासत में लिया है.
रणथंभौर में बाघों की संख्या में इजाफा होना वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, लेकिन संख्या के मुकाबले जंगल क्षेत्र के नहीं होने के चलते बाघों में संघर्ष हो रहा है. इसमें कई बाघ घायल हो गए और कुछ की मौत हो गई. इसके चलते यहां से दो बाघ सरिस्का और मुकुंदरा टाइगर रिजर्व शिफ्ट किए (Tigers shifting from Ranthambore) जाएंगे. इसके लिए मंजूरी मिल गई है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गुढ़ा को बताया बिना पेंदे का लोटा, कहा- किधर भी लुढ़क सकते हैं...
राजस्थान की राजनीति में बयानबाजी का दौर (Political Rhetoric in Rajasthan) जारी है. अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने राजेंद्र गुढ़ा पर कटाक्ष किया है. शेखावत ने झुंझुनू में मीडिया से बात करते हुए गुढ़ा को बिना पेंदे का लोटा बताया और कहा कि ऐसे लोगों का भगवान ही मालिक है.
आप पर अरुण सिंह का हमला, कहा- गुजरात अध्यक्ष का बयान उनकी पार्टी का चरित्र बयां करता है
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला (Arun Singh target Aam Aadmi Party) बोला. उन्होंने कहा कि गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का मंदिर और महिलाओं को लेकर जो कथित वीडियो जारी हुआ है, यह उनकी पार्टी के चरित्र को बयां करता है.
करवा चौथ का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं. महिलाओं के लिए जरूरत है कि वे अपनी सेहत का भी खास तौर पर ख्याल रखें. ऐसे में करवा चौथ में एनर्जी कैसे कायम रखें और क्या है पूजा से व्रत उद्यापन का विधान, जानने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर...
बाड़मेर में नाबालिग से गैंगरेप, अश्लील वीडियो भी बनाया...पांच माह से कर रहे थे दरिंदगी
बाड़मेर में 14 साल की किशोरी से तीन रिश्तेदारों और पड़ोसी ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म (minor girl Gangrape in Barmer) किया. पीड़िता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
आईआईटी जोधपुर ने स्पाइन इंजरी, ब्रेन स्टॉक से लकवे के शिकार मरीजों को थेरेपी देने के लिए बनाया रोबोट
शारीरिक अपंगता, लकवा और ब्रेन स्टॉक से जूझ रहे मरीजों के लिए जोधपुर आईआईटी ने फिजियो रोबोट तैयार किया है. डॉक्टर प्रतिदिन मरीजों को 4 से 5 घंटे (Physio Robot Developed in by Jodhpur IIT) फिजियोथेरेपी नहीं दे सकते. ऐसे में ये रोबोट वरदात साबित होगा. साथ ही इस रोबोट की थेरेपी से मरीज के जल्दी ठीक होने का भी दावा किया गया है.