ETV Bharat / city

TOP 10 @ 9 AM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 9:03 AM IST

Nagaur Gurukul Student Beaten: गुरु जी ने मंत्रोच्चारण में खामी नहीं की बर्दाश्त, विद्यार्थी पर बरसाए डंडे और लात घूंसे... शरीर पर उभर आए रूह कंपा देने वाले जख्म

नागौर स्थित वैदिक गुरुकुल के शिक्षार्थी का एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है (Child Brutally Beaten up In Nagaur ). सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में मासूम अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तां सुना रहा है. कूल्हों पर पड़ी नील और जख्म देख बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

Kota Suicide Case: लड़के से प्यार में असफल छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा ये कारण...

कोटा में जेईई मेंस की तैयारी कर रहे 16 वर्षीय छात्र ने हॉस्टल में फंदे से लटककर (Student Hang Himself in kota) जान दे दी. छात्र ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें उसने एक लड़के से प्रेम संबंध होने की बात लिखी थी. छात्र मध्य प्रदेश के दमोह जिले का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पेट दर्द की शिकायत लेकर आया युवक, चिकित्सकों ने दो दिन के प्रोसिजर में पेट से निकाले 61 सिक्के

जोधपुर के म​थुरादास माथुर अस्पताल में एक युवक के पेट से चिकित्सकों ने 61 सिक्के निकाले (61 coins removed from stomach of a youth) हैं. युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल में आया था. चिकित्सकों ने जांच कर पता लगाया कि उसके पेट में सिक्के हैं. चिकित्सकों के अनुसार युवक ने डिप्रेशन में आकर ये सिक्के निगल लिए थे. सिक्के निकालने का प्रोसिजर दो दिन चला. अब युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सपनों को उड़ान देने वाली शिक्षा नगरी के माथे पर 'सुसाइड' का दाग...2011 से अब तक 150 बच्चों ने मौत को लगाया गले

शिक्षा नगरी कोटा में युवाओं के सपनों को धार दी जाती है. वहीं इस शहर के माथे पर सुसाइड (Students dies by suicide in Kota) का दाग भी है. बीते 7 महीने में 10 बच्चों ने आत्महत्या की है. ये हालात बता रहे हैं कि कोटा फिर कोरोना से पहले वाली राह पर जा रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक 2011 से अब तक 150 बच्चे यहां सुसाइड कर चुके हैं. बच्चों के सुसाइड रोकने के लिए क्या करना चाहिए...पढ़िये ये खबर.

Rajasthan Mission 2023: कैसे बदलेगा एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की जीत का इतिहास...20 साल से इन 28 सीटों पर नहीं जीती कांग्रेस

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत समेत कई बड़े नेता मिशन 2023 की तैयारी (assembly election Congress preparation) में जुटे हैं. सभी इस बार सरकार रिपीट का दावा कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के सामने प्रदेश की ऐसी 28 सीटों पर जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है जहां 20 साल से काफी जोड़तोड़ के बाद भी पार्टी को हार का सामना ही करना पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

Rape in Jaipur: नर्सिंग की डिग्री दिलाने का झांसा देकर युवती से होटल में दुष्कर्म, खुद को बताया था मेडिकल ऑफिसर

जयपुर में एक युवती को नर्सिंग की डिग्री दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने होटल (Girl raped in Jaipur hotel) में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवक ने खुद को मेडिकल ऑफिसर बताकर युवती को अपने जाल में फंसाया था. युवती ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

Age limit Relaxation : भर्ती पारीक्षाओं में आयु सीमा में 2 साल की छूट, कोविड काल को ध्यान में रखते हुए दी राहत

सरकारी नौकरी नहीं मिली और परीक्षा देने की अधिकतम आयु भी पूरी हो चुकी है, तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने अब अभ्यर्थियों को सभी भर्तियों में 2 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट देने की घोषणा की (2 years relaxation in maximum age limit in recruitment exams) है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

वीडीओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी: 10 हजार 942 उम्मीदवारों का चयन, जल्द जारी होगा दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया (RSMSSB VDO results released) गया. बोर्ड ने 10 हजार 942 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. सफल अभ्यर्थियों को जल्द ही दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

Petrol Diesel Price Today: अपडेट हो गया फ्यूल रेट, जानें क्या है आज का भाव

Petrol-Diesel Price Today: आज भी तेल कम्पनियों ने फ्यूल रेट की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. रेट जस के तस हैं. राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए और 1 लीटर डीजल के लिए 93.72 रुपए ही लगेंगे.

जयपुर के काले महादेव : असाध्य बीमारियों से मुक्ति दिलाते हैं भोलेनाथ

सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए भक्त मंदिरों में विशेष-पूजा अर्चना कर रहे हैं. हर शिव मंदिर में बोल बम के साथ ही हर-हर महादेव के जयकारे की गूंज सुनाई देती है. भक्ति भाव की पावन छटा के बीच ईटीवी भारत आपको जयपुर के उस शिवालय (Kale Mahadev of Jaipur) के बारे में बता रहा है जो खुद महाकाल का स्वरूप कहलाता है. जहां महामृत्युंजय का पाठ करने से असाध्य बीमारियों से निजात मिल जाती है.

Nagaur Gurukul Student Beaten: गुरु जी ने मंत्रोच्चारण में खामी नहीं की बर्दाश्त, विद्यार्थी पर बरसाए डंडे और लात घूंसे... शरीर पर उभर आए रूह कंपा देने वाले जख्म

नागौर स्थित वैदिक गुरुकुल के शिक्षार्थी का एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है (Child Brutally Beaten up In Nagaur ). सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में मासूम अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तां सुना रहा है. कूल्हों पर पड़ी नील और जख्म देख बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

Kota Suicide Case: लड़के से प्यार में असफल छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा ये कारण...

कोटा में जेईई मेंस की तैयारी कर रहे 16 वर्षीय छात्र ने हॉस्टल में फंदे से लटककर (Student Hang Himself in kota) जान दे दी. छात्र ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें उसने एक लड़के से प्रेम संबंध होने की बात लिखी थी. छात्र मध्य प्रदेश के दमोह जिले का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पेट दर्द की शिकायत लेकर आया युवक, चिकित्सकों ने दो दिन के प्रोसिजर में पेट से निकाले 61 सिक्के

जोधपुर के म​थुरादास माथुर अस्पताल में एक युवक के पेट से चिकित्सकों ने 61 सिक्के निकाले (61 coins removed from stomach of a youth) हैं. युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल में आया था. चिकित्सकों ने जांच कर पता लगाया कि उसके पेट में सिक्के हैं. चिकित्सकों के अनुसार युवक ने डिप्रेशन में आकर ये सिक्के निगल लिए थे. सिक्के निकालने का प्रोसिजर दो दिन चला. अब युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सपनों को उड़ान देने वाली शिक्षा नगरी के माथे पर 'सुसाइड' का दाग...2011 से अब तक 150 बच्चों ने मौत को लगाया गले

शिक्षा नगरी कोटा में युवाओं के सपनों को धार दी जाती है. वहीं इस शहर के माथे पर सुसाइड (Students dies by suicide in Kota) का दाग भी है. बीते 7 महीने में 10 बच्चों ने आत्महत्या की है. ये हालात बता रहे हैं कि कोटा फिर कोरोना से पहले वाली राह पर जा रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक 2011 से अब तक 150 बच्चे यहां सुसाइड कर चुके हैं. बच्चों के सुसाइड रोकने के लिए क्या करना चाहिए...पढ़िये ये खबर.

Rajasthan Mission 2023: कैसे बदलेगा एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की जीत का इतिहास...20 साल से इन 28 सीटों पर नहीं जीती कांग्रेस

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत समेत कई बड़े नेता मिशन 2023 की तैयारी (assembly election Congress preparation) में जुटे हैं. सभी इस बार सरकार रिपीट का दावा कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के सामने प्रदेश की ऐसी 28 सीटों पर जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है जहां 20 साल से काफी जोड़तोड़ के बाद भी पार्टी को हार का सामना ही करना पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

Rape in Jaipur: नर्सिंग की डिग्री दिलाने का झांसा देकर युवती से होटल में दुष्कर्म, खुद को बताया था मेडिकल ऑफिसर

जयपुर में एक युवती को नर्सिंग की डिग्री दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने होटल (Girl raped in Jaipur hotel) में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवक ने खुद को मेडिकल ऑफिसर बताकर युवती को अपने जाल में फंसाया था. युवती ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

Age limit Relaxation : भर्ती पारीक्षाओं में आयु सीमा में 2 साल की छूट, कोविड काल को ध्यान में रखते हुए दी राहत

सरकारी नौकरी नहीं मिली और परीक्षा देने की अधिकतम आयु भी पूरी हो चुकी है, तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने अब अभ्यर्थियों को सभी भर्तियों में 2 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट देने की घोषणा की (2 years relaxation in maximum age limit in recruitment exams) है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

वीडीओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी: 10 हजार 942 उम्मीदवारों का चयन, जल्द जारी होगा दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया (RSMSSB VDO results released) गया. बोर्ड ने 10 हजार 942 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. सफल अभ्यर्थियों को जल्द ही दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

Petrol Diesel Price Today: अपडेट हो गया फ्यूल रेट, जानें क्या है आज का भाव

Petrol-Diesel Price Today: आज भी तेल कम्पनियों ने फ्यूल रेट की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. रेट जस के तस हैं. राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए और 1 लीटर डीजल के लिए 93.72 रुपए ही लगेंगे.

जयपुर के काले महादेव : असाध्य बीमारियों से मुक्ति दिलाते हैं भोलेनाथ

सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए भक्त मंदिरों में विशेष-पूजा अर्चना कर रहे हैं. हर शिव मंदिर में बोल बम के साथ ही हर-हर महादेव के जयकारे की गूंज सुनाई देती है. भक्ति भाव की पावन छटा के बीच ईटीवी भारत आपको जयपुर के उस शिवालय (Kale Mahadev of Jaipur) के बारे में बता रहा है जो खुद महाकाल का स्वरूप कहलाता है. जहां महामृत्युंजय का पाठ करने से असाध्य बीमारियों से निजात मिल जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.