ETV Bharat / city

TOP 10 @ 1 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 12:59 PM IST

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

Jaipur: नशे में धुत चालक ने किया डिलीवरी बॉय को कुचलने का प्रयास, वीडियो वायरल

राजधानी जयपुर में शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर मार उसे कुचलने का प्रयास किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (video viral) हो रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो जयपुर के आरटीओ सर्किल का बताया जा रहा है जहां नशे में धुत कार चालक डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर मारकर उसे पास में खड़े ट्रक के नीचे घुसाने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है.

Murder Case in Jaipur: मजाक में गाली देने पर साथी ने ले ली मजदूर की जान

जयपुर में एक मजदूर को मजाक में अपने साथी को गाली देना इतना भारी पड़ गया. साथी ने पीट-पीट कर उसकी निर्मम हत्या (Murder Case in Jaipur) कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फिर बाहर निकला विधायक खरीद-फरोख्त का जिन्न, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को एसीबी ने कराया नोटिस तामील

राजस्थान में एक बार फिर फोन टैपिंग का जिन्न बाहर निकल (MLA horse trading case) गया है. एसीबी ने 2 साल पुराने मामले में वॉइस सैंपल लेने के संबंध में कोर्ट की ओर से जारी नोटिस दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को तामील करवाया है.

Vasundhara Raje In Sirohi: पूर्व सीएम वसुंधरा का कांग्रेस पर तंज, बोलीं- पार्टी धीरे धीरे चलती है

मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे सिरोही (Vasundhara Raje In Sirohi) में थीं. यहां उन्होंने भाजपा की खूबियां और प्रदेश सरकार की कमियां गिनाईं. विकास के मुद्दे पर गहलोत सरकार को खरी खोटी सुनाई (Former CM targets Congress). बोलीं- कांग्रेस के आते ही विकास पर ब्रेक लग जाता है.अव्वल तो वह विकास की राह पर चलती है नहीं और चलती भी है तो धीरे-धीरे चलती है.

Mentally Ill Raped: दीगोद में विक्षिप्त युवती ज्यादती के बाद हुई गर्भवती, मामला दर्ज

इटावा के दीगोद (Digod of Kota) में मानसिक रूप से कमजोर 22 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज (Mentally disturbed Girl raped in Digod) किया गया है. परिजनों ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रेप का खुलासा गुरुवार (23 जून 2022) को तब हुआ जब तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे. वहीं जांच के दौरान उसके गर्भवती होने का पता चला. इसके बाद लड़की के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

प्रेम प्रसंग के मामले में युवक से की मारपीट, किया निर्वस्त्र, बाल भी काटे ...एक आरोपी गिरफ्तार

पोकरण में एक युवक के साथ मारपीट करने और उसे निर्वस्त्र करते हुए (Youth assaulted in Jaisalmer) बाल काटने का मामला सामने आया है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Eco tourism: प्रदेश के सभी जिलों में बनेगी लव कुश वाटिका, अलवर में 1 जुलाई से शुरू होगा काम

प्रदेश में कम होते वन क्षेत्र को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों में लव कुश वाटिका (Luv kush Garden to develop in Alwar) बनाने का फैसला लिया है. इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 1 जुलाई से अलवर के चुहड़सिद्ध की पहाड़ी पर लव कुश गार्डन तैयार करने का काम शुरू किया जाएगा. पूरे क्षेत्र में फल और फूलदार पौधे लगाने के साथ ही चिल्ड्रन पार्क भी तैयार किया जाएगा.

Rape on False Promise: पाली की युवती से शादी का वादा कर युवती से होटल में रेप, एक समारोह में हुई थी मुलाकात

19 साल की युवती ने नामजद रिपोर्ट में शादी का झूठा वादा कर शारीरिक शोषण का आरोप (Rape on False Promise) लगाया है. लड़की के मुताबिक आरोपी ने उसे होटल में धोखे से बुलाकर रेप किया.

भरतपुर में अगले दो महीने तक का ही चारा उपलब्ध, किसानों को झेलना पड़ सकता है चारा संकट

भरतपुर में अगले दो महीने तक का ही चारा उपलब्ध (fodder crisis in bharatpur) है. गेंहू का रकबा घटने के कारण जिले के किसानों को चारा का संकट (fodder crisis in bharatpur) झेलना पड़ सकता है. वहीं, पड़ोसी राज्य के किसानों ने भी भूसे का स्टॉक कर लिया है, जिसकी वजह से पशुपालकों को ढाई गुना अधिक महंगे दाम में भूसा खरीदना पड़ रहा है.

Jaipur Mandi Rate: विदेशी बाजारों में गिरावट से पाम ऑयल और सोया रिफाइंड तेल सस्ता

विदेशी बाजारों में भाव गिरने से जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में खाद्य तेलों में गिरावट का रुख रहा. कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल 150 और सोया रिफाइंड तेल 100 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया. वहीं, कोटा सोया रिफाइंड तेल में 150 रुपए क्विंटल की गिरावट रही, लेकिन सरसों कच्ची घाणी तेल और सरसों मिल डिलीवरी के भाव स्थिर रहे. सामान्य कारोबार से चना व दाल-दलहन, अनाज व चीनी के भाव स्थिर रहे.

Jaipur: नशे में धुत चालक ने किया डिलीवरी बॉय को कुचलने का प्रयास, वीडियो वायरल

राजधानी जयपुर में शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर मार उसे कुचलने का प्रयास किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (video viral) हो रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो जयपुर के आरटीओ सर्किल का बताया जा रहा है जहां नशे में धुत कार चालक डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर मारकर उसे पास में खड़े ट्रक के नीचे घुसाने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है.

Murder Case in Jaipur: मजाक में गाली देने पर साथी ने ले ली मजदूर की जान

जयपुर में एक मजदूर को मजाक में अपने साथी को गाली देना इतना भारी पड़ गया. साथी ने पीट-पीट कर उसकी निर्मम हत्या (Murder Case in Jaipur) कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फिर बाहर निकला विधायक खरीद-फरोख्त का जिन्न, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को एसीबी ने कराया नोटिस तामील

राजस्थान में एक बार फिर फोन टैपिंग का जिन्न बाहर निकल (MLA horse trading case) गया है. एसीबी ने 2 साल पुराने मामले में वॉइस सैंपल लेने के संबंध में कोर्ट की ओर से जारी नोटिस दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को तामील करवाया है.

Vasundhara Raje In Sirohi: पूर्व सीएम वसुंधरा का कांग्रेस पर तंज, बोलीं- पार्टी धीरे धीरे चलती है

मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे सिरोही (Vasundhara Raje In Sirohi) में थीं. यहां उन्होंने भाजपा की खूबियां और प्रदेश सरकार की कमियां गिनाईं. विकास के मुद्दे पर गहलोत सरकार को खरी खोटी सुनाई (Former CM targets Congress). बोलीं- कांग्रेस के आते ही विकास पर ब्रेक लग जाता है.अव्वल तो वह विकास की राह पर चलती है नहीं और चलती भी है तो धीरे-धीरे चलती है.

Mentally Ill Raped: दीगोद में विक्षिप्त युवती ज्यादती के बाद हुई गर्भवती, मामला दर्ज

इटावा के दीगोद (Digod of Kota) में मानसिक रूप से कमजोर 22 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज (Mentally disturbed Girl raped in Digod) किया गया है. परिजनों ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रेप का खुलासा गुरुवार (23 जून 2022) को तब हुआ जब तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे. वहीं जांच के दौरान उसके गर्भवती होने का पता चला. इसके बाद लड़की के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

प्रेम प्रसंग के मामले में युवक से की मारपीट, किया निर्वस्त्र, बाल भी काटे ...एक आरोपी गिरफ्तार

पोकरण में एक युवक के साथ मारपीट करने और उसे निर्वस्त्र करते हुए (Youth assaulted in Jaisalmer) बाल काटने का मामला सामने आया है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Eco tourism: प्रदेश के सभी जिलों में बनेगी लव कुश वाटिका, अलवर में 1 जुलाई से शुरू होगा काम

प्रदेश में कम होते वन क्षेत्र को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों में लव कुश वाटिका (Luv kush Garden to develop in Alwar) बनाने का फैसला लिया है. इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 1 जुलाई से अलवर के चुहड़सिद्ध की पहाड़ी पर लव कुश गार्डन तैयार करने का काम शुरू किया जाएगा. पूरे क्षेत्र में फल और फूलदार पौधे लगाने के साथ ही चिल्ड्रन पार्क भी तैयार किया जाएगा.

Rape on False Promise: पाली की युवती से शादी का वादा कर युवती से होटल में रेप, एक समारोह में हुई थी मुलाकात

19 साल की युवती ने नामजद रिपोर्ट में शादी का झूठा वादा कर शारीरिक शोषण का आरोप (Rape on False Promise) लगाया है. लड़की के मुताबिक आरोपी ने उसे होटल में धोखे से बुलाकर रेप किया.

भरतपुर में अगले दो महीने तक का ही चारा उपलब्ध, किसानों को झेलना पड़ सकता है चारा संकट

भरतपुर में अगले दो महीने तक का ही चारा उपलब्ध (fodder crisis in bharatpur) है. गेंहू का रकबा घटने के कारण जिले के किसानों को चारा का संकट (fodder crisis in bharatpur) झेलना पड़ सकता है. वहीं, पड़ोसी राज्य के किसानों ने भी भूसे का स्टॉक कर लिया है, जिसकी वजह से पशुपालकों को ढाई गुना अधिक महंगे दाम में भूसा खरीदना पड़ रहा है.

Jaipur Mandi Rate: विदेशी बाजारों में गिरावट से पाम ऑयल और सोया रिफाइंड तेल सस्ता

विदेशी बाजारों में भाव गिरने से जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में खाद्य तेलों में गिरावट का रुख रहा. कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल 150 और सोया रिफाइंड तेल 100 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया. वहीं, कोटा सोया रिफाइंड तेल में 150 रुपए क्विंटल की गिरावट रही, लेकिन सरसों कच्ची घाणी तेल और सरसों मिल डिलीवरी के भाव स्थिर रहे. सामान्य कारोबार से चना व दाल-दलहन, अनाज व चीनी के भाव स्थिर रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.