साधु संतों की ओर से आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन के समर्थन (Protest against Illegal Mining) में गुरुवार को भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास किया. पुलिस के रोकने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को हिंदू विरोधी सरकार करार दिया.
कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कार्रवाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि जांच एजेंसी का जिस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है. देश एक है, लेकिन पक्ष और विपक्ष के लिए अलग-अलग कानून हैं. जिस केस में कोई मनी लॉन्ड्रिंग हुई ही नहीं उस केस की जांच ईडी से करवाई जा रही है.
Bharatpur Saints Suicide Attempt: दो संतों के खिलाफ खोह थाने में आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र के आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दो साधुओं के खिलाफ खोह थाने में मामला दर्ज किया गया है (Bharatpur Saints Suicide Attempt). भरतपुर पुलिस ने टावर पर चढ़ने वाले बाबा नारायण दास और खुद को आग लगाने वाले बाबा विजय दास के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. इनमें से बाबा विजय दास का जयपुर के एसएमएस में उपचार चल रहा है.
CBSE Result Updates : 12वीं के परीक्षा परिणाम से पहले इस बार 10वीं का परिणाम होगा जारी!
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने का लाखों विद्यार्थियों (CBSE Board Result 2022) को इंतजार है. माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं कक्षा में से किसी एक का नतीजा इस सप्ताह जारी हो सकता है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने इसको लेकर अभी तक अधिकृत सूचना जारी नहीं की है.
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर से सोना तस्करी के खिलाफ कार्रवाई (Gold Smuggling at Jaipur Airport) को अंजाम दिया है. कस्टम विभाग की टीम ने बुधवार देर रात को जयपुर एयरपोर्ट पर 151 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है. यात्री दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जिसके पास से करीब 7.82 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है. कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन और सहायक आयुक्त बीबी अटल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
Protest at Police Station: जमीन विवाद में थाने के बाहर देर रात तक चला धरना, महापौर ने कराया समाप्त
जोधपुर शहर के माता का थान थाना क्षेत्र स्थित बनाड़ रोड पर एक जमीन के विवाद को लेकर बुधवार रात दो पक्ष आमने-सामने आ गए (Protest at Police Station). इस प्रकरण में पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. देर रात तक समझाइश का प्रयास चला तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने अगली कार्रवाई जांच के बाद करने का आश्वासन दिया है.
गड्ढे में धंसी निजी स्कूल की बस, फिर... देखें VIDEO
जोधपुर के माता का थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर बने गड्ढे में एक निजी स्कूल धंस गई. अचानक हुए इस (Potholes on road in Jodhpur) हादसे से बस के चालक को हल्की चोट आई. वहीं बस में सवार दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बस धंसने के बाद यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया. जिसके बाद क्रेन की मदद से बस को निकाला गया.
मनोकामना पूरी करते हैं 'नई के नाथ', सावन में महादेव के पूजन को लगती है श्रद्धालुओं की कतार
जयपुर स्थित 'नई के नाथ' धाम (Nai Ke Nath temple in Jaipur) पर स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन के लिए रोजाना भक्तों की कतार लगती है. बताया जाता है कि यहां अपने आप ही शिवलिंग प्रकट होने पर राजा ने मंदिर की स्थापना करवाई थी. सावन मास में महादेव के पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. पढ़ें पूरी खबर...
भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र में आदिबद्री धाम और कनकाचल में हो रहे अवैध खनन के विरोध में साधु-संत आंदोलनरत हैं. बीते दिन आंदोलन स्थल पर ही साधु विजय बाबा ने आत्मदाह का प्रयास किया था (Bharatpur Saint Burnt himself Alive). जिसके बाद उन्हें देर रात सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया और चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अब उनके हालात को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहुंचाने की तैयारी हो रही है.
नशे के बढ़ते कारोबार और युवा पीढ़ी के झुकाव को देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ द्वारा स्व प्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर दायर जनहित याचिका पर गंभीर चिंतन और सुनवाई के बाद फैसला सुनाया (Rajasthan HC On Drug Abuse) गया. कोर्ट ने राज्य की ओर से की जा रही प्रभावी कार्रवाई एवं एसओपी को रिकॉर्ड पर लेते हुए एसओपी की पालना के निर्देश के साथ याचिका का निस्तारण किया.