ETV Bharat / city

TOP 10 @ 5 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 5 PM
TOP 10 @ 5 PM
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 5:04 PM IST

BJP in Rajasthan : चुनाव जीते, लेकिन बढ़ती गई कमजोर बूथों की संख्या...सांसदों को दिया टारगेट

मिशन 2023 और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. पार्टी चाहती है कि बूथ स्तर तक बीजेपी मजबूत रहे और बूथ मजबूती के सहारे ही अजेय बने. इसके लिए सांसदों को उनके क्षेत्र में अति कमजोर बूथों को मजबूत करने का टारगेट दिया गया है. हालांकि, अधिकतर कमजोर बूथ अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों (BJP to target booths in minority areas) में है जो कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है.

Rape in Jaipur: शादी का झांसा देकर यूपी की फैशन डिजाइनर के साथ दुष्कर्म

राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में यूपी की एक फैशन डिजाइनर (up fashion designer raped in Jaipur) के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने धमकी भी दी. यह भी कहा कि जिंदा रहना है को दोबारा कॉल न करे. आरोपी युवक ने मुंबई में दूसरी शादी भी कर ली. पीड़िता ने इस संबंध में करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Rajasthani Language Recognition : राजस्थानी भाषा को मान्यता दिए जाने को लेकर केंद्र में ये प्रक्रिया शुरू, मानवाधिकार आयोग को दी सूचना...

राजस्थानी भाषा को मान्यता दिए जाने के संबंध में लगातार उठ रही मांग के बाद एक बार फिर केंद्र के गृह और भाषा मंत्रालय ने इस मामले में प्रक्रिया शुरू की है (recognition of Rajasthani language). मंत्रालय ने राजस्थान मानव अधिकार आयोग को पत्र भेज कर इस बारे में अवगत कराया है. आयोग ने इस साल जनवरी में सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते के पदाधिकारियों की ओर से आयोग में दी गई परिवेदना के बाद इस संबंध में केंद्र के गृह मंत्रालय और राजभाषा विभाग को नोटिस जारी किए थे.

Online Permit : खनिज जिप्सम की परत हटाने के लिए किसानों को जारी होंगे परमिट, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

राज्य में भूमि सुधार के लिए जिप्सम की परत हटाने के लिए किसानों को ऑनलाइन परमिट जारी किए जाएंगे. विभाग ने इसी माह ऑनलाइन परमिट आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए (Online permit of gypsum upper layer removal) हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने रविवार को यह जानकारी दी.

Congress Rally Against Agnipath: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली, गहलोत डोटासरा ने कहा-योजना देश और युवाओं के खिलाफ

सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ का सियासी विरोध तेज हो गया है. रविवार को जयपुर में कांग्रेस ने इस योजना को देश और युवाओं के खिलाफ बताते हुए तिरंगा यात्रा निकाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस रैली को अमर जवान ज्योति से तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया. इस दौरान गहलोत और डोटासरा ने सेना में संविदा के आधार पर भर्ती का विरोध किया और सरकार से जल्द इस योजना को वापस लेने की मांग की.

Rathore Targets Congress: राजेन्द्र राठौड़ ने 'अपने मित्र' धारीवाल के साहस को किया सलाम! ट्वीट कर कांग्रेस पर किया वार

कांग्रेस के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में टिकट चयन में उम्र को लेकर हुए निर्णय पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर सियासत गरमा गई है. धारीवाल ने कोटा में कांग्रेस की कार्यशाला में कहा था कि आलाकमान का फैसला है तो मानना ही पड़ेगा लेकिन वो फैसला तो कर लेते हैं पर उस पर कायम नहीं रहते. अब धारीवाल के इसी बयान पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने चुटकी ली है.

Fathers Day Special: बच्चों को कामयाब बनाकर खुद के सपने पूरे किए...पिता ने दूध बेचकर बेटी को बनाया जज

कहते हैं पिता वह मजबूत ढाल होती है जो न केवल बच्चों बल्कि पूरे परिवार को हर मुसीबत और समस्याओं से बचाती है. अपनी जरूरतों को भूलकर बच्चों और परिवार की आवश्यकताओं और आने वाले कल के लिए अपना आज भूलकर जो दिनरात मेहनत करता है वह पिता ही तो है. हर साल जून के महीने का तीसरा रविवार हम फादर्स डे (Fathers Day Special) के रूप में मनाते हैं. आज ईटीवी भारत आपके सामने एक ऐसी ही पिता की कहानी लेकर आ रहे है जिसने खुद तंगी में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर उस मुकाम तक पहुंचाया जिसका सपना उन्होंने बहुत पहले ही देख रखा था.

World sickle Cell Awareness Day: जानिए! क्या होती है कोशिकाओं से जुड़ी बीमारी, भारत में पैदा होने वाले 86 बच्चों में से 1 में इसके लक्षण

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की डिपार्टमेंट ऑफ इम्यूनोहेमेटोलॉजी एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के प्रोफेसर डॉक्टर अमित शर्मा का कहना है कि सिकल सेल एनीमिया रक्त से जुड़ी बीमारी है. जब व्यक्ति रक्त में आरबीसी यानी रेड ब्लड सेल्स के अंदर हिमोग्लोबिन नाम के एक पिगमेंट की कमी से जूझता है और लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) का आकार बिगड़ जाता है (जिसका आकार हंसिए की तरह हो जाता है) तो माना जाता है कि वो सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित हो गया है. इस बीमारी से जूझ रहे शख्स को शरीर में काफी दर्द होता है डॉक्टर शर्मा का कहना है कि आमतौर पर यह बीमारी प्रदेश के ट्राइबल एरिया में सबसे अधिक देखने को मिलती है.

Fathers Day 2022 : ऑटिस्टिक बेटे की खातिर छोड़ दी लाखों के पैकेज की मल्टी नेशनल कंपनी की नौकरी, अब और बच्चों को भी दे रहे ट्रेनिंग

हमारी जिंदगी में हर एक रिश्ता काफी अहमियत रखता है, लेकिन जीवन में हमारे लिए माता-पिता की सबसे अलग जगह होती है. जिस तरह मां खुद को न्यौछावर कर बच्चों को आगे बढ़ाती है. ठीक उसी तरह एक पिता भी अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है. जो उनके बेटे के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी होती है. पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है, जो इस साल 19 जून को यानी आज मनाया जाएगा. इस खास दिन हम आप को मिलाते हैं एक पिता से, जिसने ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीड़ित बेटे के लिए लाखों के पैकेज की मल्टी नेशनल कंपनी की जॉब को छोड़ दिया.

Heavy Rain in tonk: तेज बहाव में बह गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक ने कूदकर बचाई जान...देखें Video!

टोंक में शनिवार को करीब 25 मिनट तेज बरसात के बाद शहर के कई गली-मोहल्ले लबालब हो गए. बरसात के बाद हमेशा की तरह सड़कों पर पानी तेज बहाव में बहने लगा. पानी ढलान होने के कारण ट्रैक्टर करीब 100 मीटर तक बहते हुए एक मोड़ पर अटक गया. तेज बरसात के बाद करीब साढ़े 5 बजे छोटा बाजार बाबरों के चौक की तरफ से आ रही एक छोटी ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बहने लगी. चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. लोगाे ने बारिश रुकने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकलवाया. इसी प्रकार पुरानी टोंक, काली पलटन, सुभाष बाजार, बड़ा कुंआ क्षेत्र, गुलजार बाग सहित कई क्षेत्र हैं, जहां पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है.

BJP in Rajasthan : चुनाव जीते, लेकिन बढ़ती गई कमजोर बूथों की संख्या...सांसदों को दिया टारगेट

मिशन 2023 और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. पार्टी चाहती है कि बूथ स्तर तक बीजेपी मजबूत रहे और बूथ मजबूती के सहारे ही अजेय बने. इसके लिए सांसदों को उनके क्षेत्र में अति कमजोर बूथों को मजबूत करने का टारगेट दिया गया है. हालांकि, अधिकतर कमजोर बूथ अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों (BJP to target booths in minority areas) में है जो कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है.

Rape in Jaipur: शादी का झांसा देकर यूपी की फैशन डिजाइनर के साथ दुष्कर्म

राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में यूपी की एक फैशन डिजाइनर (up fashion designer raped in Jaipur) के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने धमकी भी दी. यह भी कहा कि जिंदा रहना है को दोबारा कॉल न करे. आरोपी युवक ने मुंबई में दूसरी शादी भी कर ली. पीड़िता ने इस संबंध में करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Rajasthani Language Recognition : राजस्थानी भाषा को मान्यता दिए जाने को लेकर केंद्र में ये प्रक्रिया शुरू, मानवाधिकार आयोग को दी सूचना...

राजस्थानी भाषा को मान्यता दिए जाने के संबंध में लगातार उठ रही मांग के बाद एक बार फिर केंद्र के गृह और भाषा मंत्रालय ने इस मामले में प्रक्रिया शुरू की है (recognition of Rajasthani language). मंत्रालय ने राजस्थान मानव अधिकार आयोग को पत्र भेज कर इस बारे में अवगत कराया है. आयोग ने इस साल जनवरी में सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते के पदाधिकारियों की ओर से आयोग में दी गई परिवेदना के बाद इस संबंध में केंद्र के गृह मंत्रालय और राजभाषा विभाग को नोटिस जारी किए थे.

Online Permit : खनिज जिप्सम की परत हटाने के लिए किसानों को जारी होंगे परमिट, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

राज्य में भूमि सुधार के लिए जिप्सम की परत हटाने के लिए किसानों को ऑनलाइन परमिट जारी किए जाएंगे. विभाग ने इसी माह ऑनलाइन परमिट आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए (Online permit of gypsum upper layer removal) हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने रविवार को यह जानकारी दी.

Congress Rally Against Agnipath: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली, गहलोत डोटासरा ने कहा-योजना देश और युवाओं के खिलाफ

सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ का सियासी विरोध तेज हो गया है. रविवार को जयपुर में कांग्रेस ने इस योजना को देश और युवाओं के खिलाफ बताते हुए तिरंगा यात्रा निकाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस रैली को अमर जवान ज्योति से तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया. इस दौरान गहलोत और डोटासरा ने सेना में संविदा के आधार पर भर्ती का विरोध किया और सरकार से जल्द इस योजना को वापस लेने की मांग की.

Rathore Targets Congress: राजेन्द्र राठौड़ ने 'अपने मित्र' धारीवाल के साहस को किया सलाम! ट्वीट कर कांग्रेस पर किया वार

कांग्रेस के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में टिकट चयन में उम्र को लेकर हुए निर्णय पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर सियासत गरमा गई है. धारीवाल ने कोटा में कांग्रेस की कार्यशाला में कहा था कि आलाकमान का फैसला है तो मानना ही पड़ेगा लेकिन वो फैसला तो कर लेते हैं पर उस पर कायम नहीं रहते. अब धारीवाल के इसी बयान पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने चुटकी ली है.

Fathers Day Special: बच्चों को कामयाब बनाकर खुद के सपने पूरे किए...पिता ने दूध बेचकर बेटी को बनाया जज

कहते हैं पिता वह मजबूत ढाल होती है जो न केवल बच्चों बल्कि पूरे परिवार को हर मुसीबत और समस्याओं से बचाती है. अपनी जरूरतों को भूलकर बच्चों और परिवार की आवश्यकताओं और आने वाले कल के लिए अपना आज भूलकर जो दिनरात मेहनत करता है वह पिता ही तो है. हर साल जून के महीने का तीसरा रविवार हम फादर्स डे (Fathers Day Special) के रूप में मनाते हैं. आज ईटीवी भारत आपके सामने एक ऐसी ही पिता की कहानी लेकर आ रहे है जिसने खुद तंगी में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर उस मुकाम तक पहुंचाया जिसका सपना उन्होंने बहुत पहले ही देख रखा था.

World sickle Cell Awareness Day: जानिए! क्या होती है कोशिकाओं से जुड़ी बीमारी, भारत में पैदा होने वाले 86 बच्चों में से 1 में इसके लक्षण

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की डिपार्टमेंट ऑफ इम्यूनोहेमेटोलॉजी एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के प्रोफेसर डॉक्टर अमित शर्मा का कहना है कि सिकल सेल एनीमिया रक्त से जुड़ी बीमारी है. जब व्यक्ति रक्त में आरबीसी यानी रेड ब्लड सेल्स के अंदर हिमोग्लोबिन नाम के एक पिगमेंट की कमी से जूझता है और लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) का आकार बिगड़ जाता है (जिसका आकार हंसिए की तरह हो जाता है) तो माना जाता है कि वो सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित हो गया है. इस बीमारी से जूझ रहे शख्स को शरीर में काफी दर्द होता है डॉक्टर शर्मा का कहना है कि आमतौर पर यह बीमारी प्रदेश के ट्राइबल एरिया में सबसे अधिक देखने को मिलती है.

Fathers Day 2022 : ऑटिस्टिक बेटे की खातिर छोड़ दी लाखों के पैकेज की मल्टी नेशनल कंपनी की नौकरी, अब और बच्चों को भी दे रहे ट्रेनिंग

हमारी जिंदगी में हर एक रिश्ता काफी अहमियत रखता है, लेकिन जीवन में हमारे लिए माता-पिता की सबसे अलग जगह होती है. जिस तरह मां खुद को न्यौछावर कर बच्चों को आगे बढ़ाती है. ठीक उसी तरह एक पिता भी अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है. जो उनके बेटे के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी होती है. पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है, जो इस साल 19 जून को यानी आज मनाया जाएगा. इस खास दिन हम आप को मिलाते हैं एक पिता से, जिसने ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीड़ित बेटे के लिए लाखों के पैकेज की मल्टी नेशनल कंपनी की जॉब को छोड़ दिया.

Heavy Rain in tonk: तेज बहाव में बह गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक ने कूदकर बचाई जान...देखें Video!

टोंक में शनिवार को करीब 25 मिनट तेज बरसात के बाद शहर के कई गली-मोहल्ले लबालब हो गए. बरसात के बाद हमेशा की तरह सड़कों पर पानी तेज बहाव में बहने लगा. पानी ढलान होने के कारण ट्रैक्टर करीब 100 मीटर तक बहते हुए एक मोड़ पर अटक गया. तेज बरसात के बाद करीब साढ़े 5 बजे छोटा बाजार बाबरों के चौक की तरफ से आ रही एक छोटी ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बहने लगी. चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. लोगाे ने बारिश रुकने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकलवाया. इसी प्रकार पुरानी टोंक, काली पलटन, सुभाष बाजार, बड़ा कुंआ क्षेत्र, गुलजार बाग सहित कई क्षेत्र हैं, जहां पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.