राजकीय सम्मान के साथ शहीद राजेंद्र का अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद सूबेदार राजेंद्र प्रसाद का शनिवार को झुंझुनू में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान राजेंद्र प्रसाद अमर रहें और भारत माता की जय के नारे लगते रहे. बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. 8 साल के बेटे अंशुल ने पिता को मुखाग्नि दी.
शिक्षा विभाग का तुगलकी फरमान, लहरिया उत्सव के लिए शिक्षिकाओं को किया बाध्य
जयपुर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का एक तुगलकी फरमान सामने आया है. विभाग की ओर से एक आदेश जारी कर लहरिया उत्सव में पहुंचने के लिए शिक्षकाओं को बाध्य किया गया. जानिए पूरा मामला.
बृंदा करात बोलीं, जो कल तक तिरंगे को अशुभ मानते थे, वे आज घर-घर तिरंगे की बात कह रहे
देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस आयोजन पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व सांसद बृंदा करात ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग कल तक तिरंगे को अशुभ मानते थे, वही आज घर-घर तिरंगा लगाने की बात कह रहे हैं.
राजनाथ सिंह बोले, चीन के साथ सीमा विवाद में जो भी कुछ हुआ आप जानेंगे तो गर्व से सीना चौड़ा हो जाएगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद में जो हुआ वह हम ही जानते हैं. आप जानेंगे तो गर्व से सीना चौड़ा हो जाएगा.
चित्तौड़गढ़ जिंक हादसे में 1 मृतक की शिनाख्त, बिहार का रहने वाला था सुमित
चित्तौड़गढ़ के हिंदुस्तान जिंक प्लांट में शुक्रवार देर शाम एसिड का टैंक फटने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई. वहीं हादसे में वहां मौजूद 9 कर्मचारी झुलस गए. सभी को उदयपुर से अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. इनमें से एक मृतक की शिनाख्त हो गई है.
आजादी का अमृत महोत्सव, भीलवाड़ा में दिखा 108 मीटर लंबा तिरंगा
प्रदेश सहित देश में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश में कई जगहों पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को संत समाज के नेतृत्व में भीलवाड़ा में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें आकर्षण के केन्द्र में 108 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज रहा. अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजादी गौरव पदयात्रा निकाली.
लड़कियों को सेना में अग्निवीर बनने का मौका, ये होगी पात्रता
भरतीय सेना में महिला अग्निवीरों के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी 7 सितंबर तक भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं जोधपुर में 14 से 20 दिसंबर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. इसमें चयनित महिला अभ्यर्थियों को 4 साल के लिए सेना में शामिल किया जाएगा.
करौली में संदिग्ध दशा में वृद्ध की मौत, हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने लगाया जाम
करौली के चैनपुरा गांव में अधमरी हालत में खेत में एक बुजुर्ग बेसुध पड़ा मिला. परिजन उसे जिला अस्पताल से जयपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसपर परिजनों ने शनिवार को जिला अस्पताल में जाम लगा दिया और हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की. एसपी के जल्द कार्रावाई के आश्वासन पर परिजन माने आर जाम हटाया.
प्रदेश में मेघ मेहरबान, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, रहें सावधान
प्रदेश में अगले सप्ताह भी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार को नया दबाव तंत्र सक्रिय होने से राज्य में बारिश होने के आसार हैं.
बाड़मेर में नाड़ी में डूबने से 3 की मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हादसा
बाड़मेर में शनिवार को नाड़ी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. यह हादसा एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हुआ. तीनों युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.