आजादी का अमृत महोत्सव, भीलवाड़ा में दिखा 108 मीटर लंबा तिरंगा
प्रदेश सहित देश में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश में कई जगहों पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को संत समाज के नेतृत्व में भीलवाड़ा में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें आकर्षण के केन्द्र में 108 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज रहा. अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजादी गौरव पदयात्रा निकाली.
जयपुर में पटरियों पर मिला था बेटे का शव, पिता ने बहू पर लगाया आरोप...रिपोर्ट दर्ज
बीती 27 जुलाई को प्रतियोगी छात्र का शव रेल की पटरियों पर मिला था (Jaipur accidental Death Case). आशंका जताई गई थी कि हत्या करने के बाद शव को रेलवे पटरियों पर फेंक दिया गया. पटरी पर ट्रेन के नीचे कुचलने से शव के चीथड़े उड़ गए थे. इसी मामले में शुक्रवार को पिता की रिपोर्ट पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भारी बारिश से बढ़ा चंबल नदी का जलस्तर, निचले ग्रामीण इलाकों में चौकसी बढ़ी
धौलपुर से लगातार हो रही बारिश के कारण चंबल नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इसके चलते आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों पर मॉनिटरिंग की जा रही है. चंबल नदी के खतरे के निशान से ऊपर जाते ही गांव को खाली करवाया जाएगा. वहीं, बारिश के कारण सिरोही के चार बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं.
राखी बंधवा कर जयपुर लौट रहे जीजा साले की सड़क दुर्घटना में मौत
कोटा शहर के नेशनल हाईवे 52 पर शुक्रवार रात को बाइक सवार तीन युवकों को लोडिंग वाहन ने अपनी चपेट में ले (Kota Road accident) लिया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में एक घायल हो गया. हादसे के बाद से लोडिंग वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इस संबंध में सूचना मिलने पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा गया. वहीं दोनों शवों को को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतकों में एक जीजा और एक साला है.
मंत्री बीडी कल्ला का दावा, संस्कृत कॉलेज शिक्षा में जल्द जारी होंगे सेवा नियम
संस्कृत दिवस पर जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने संस्कृत शिक्षा के प्रचार प्रसार को लेकर अपने प्रयासों का जिक्र किया.
आजादी का अमृत महोत्सव, स्वर्णिम रहा है जयपुर के सवाई मानसिंह टाउन हॉल का इतिहास
राजस्थान की पुरानी विधानसभा या जयपुर के सवाई मानसिंह टाउन हॉल का इतिहास कई दशक पुराना है. जहां इस इमारत को आजादी से पहले की जनता इसे नए महल के नाम से पहचानती थी. वहीं आजादी के बाद इसे जयपुर के राजनीतिक फैसलों के केंद्र के रूप में जाना जाने लगा. आइए जानते हैं इस इमारत के बदलते दौर की कहानी.
लड़कियों को सेना में अग्निवीर बनने का मौका, ये होगी पात्रता
भरतीय सेना में महिला अग्निवीरों के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी 7 सितंबर तक भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं जोधपुर में 14 से 20 दिसंबर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. इसमें चयनित महिला अभ्यर्थियों को 4 साल के लिए सेना में शामिल किया जाएगा.
बाड़मेर में निजी बस और मिनी ट्रक में भिड़ंत, 1 की मौत, 6 घायल
जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाइवे पर नाकोड़ा गोलाई के पास शनिवार सुबह मिनी ट्रक और निजी बस की भिड़ंत हो (Bus and Truck Collision in Sindhari) गई. हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस में सवार एक यात्री की दबने से मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे के बाद मेगा हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया.
न्यायिक जांच में ग्रेटर निगम चेयरमैन और निलंबित पार्षद दोषी करार, उठाए सरकार पर सवाल
जयपुर ग्रेटर नगर निगम के चेयरमैन जितेंद्र श्रीमाली ने कहा कि यदि सरकार की मंशा वास्तविक रूप से न्यायिक जांच कराने की थी, तो यज्ञ मित्र सिंह देव को कमिश्नर क्यों बनाए रखा. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार ने राजस्थान में जहां भी भाजपा के बोर्ड हैं उन्हें अस्थिर करने का काम किया है.
उदयपुर पुलिस पर दलित युवक से मारपीट का आरोप, मेडिकल बोर्ड गठित
उदयपुर की हिरणमगरी पुलिस पर एक दलित युवक संग बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया गया है. पीड़ित युवक के परिजनों का कहना है कि युवती से छेड़छाड़ के आरोप में पहले उसे पकड़ा गया फिर बेदर्दी से पीटा गया. इस पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.