ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें 1 बजे तक की राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - जयपुर की हिन्दी खबरें

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 1 PM
TOP 10 @ 1 PM
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 3:08 PM IST

जगदीप धनखड़ बने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज भारत के 14वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें, जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का हराया था. इस मौके पर पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Rathore Vs Ramesh : मीणा ने राठौड़ पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ज्यादा पराक्रम दिखाएंगे तो पोल खोल दूंगा

पूर्व पंचायती राज मंत्री और वर्तमान पंचायती राज मंत्री में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर 'जुबानी जंग' चल रही है. एक तरफ उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का आरोप है कि सपोटरा विधानसभा में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. इसके जवाब में मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा (Ramesh Meena targets Rajendra Rathore) कि जब राठौड़ पिछली सरकार में पंचायती राज मंत्री थे, तब उन्होंने नागौर में भ्रष्टाचार की रिपोर्ट को दबाया था.

Asthi Kalash Yatra : अब निकाली जाएगी कर्नल बैंसला की 'अस्थि कलश यात्रा', देना है सियासी और सामाजिक संदेश..

स्वर्गीय गुर्जर नेता कर्नल ​किरोड़ी लाल बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा 17 अगस्त से निकाली (Kirodil Bainsla Ashes Yatra) जाएगी. किरोड़ी बैंसला के पुत्र विजय बैंसला के अनुसार, यात्रा 25 दिन के दौरान करीब 75 विधानसभा क्षेत्रों से निकलेगी. 10 सितंबर को यात्रा पुष्कर पहुंचेगी, जहां अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा.

BJP Strategy : प्रमुख पदों पर जाट समाज को प्राथमिकता, क्या इन क्षेत्रों में पार्टी हो पाएगी मजबूत ?

भाजपा ने जाट समाज को वोट के रूप में अपने पक्ष में करने के लिए महत्वपूर्ण पदों पर जाट नेताओं को बिठाया है. इनमें प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्र में मंत्री कैलाश चौधरी और अब उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ को पहुंचाया है. इन बड़े पदों पर इन तीन जाट (BJP position in Jat dominated areas) नेताओं को प्रतिनिधित्व देकर सियासी मैसेज दिया है. लेकिन देखना होगा कि आने वाले समय में बीजेपी की ये रणनीति कितनी कारगर साबित होगी.

Lord Shiva Statue : राजस्थान में यहां है एशिया की दूसरी सबसे बड़ी नीलकंठ महादेव की प्रतिमा...

चूरू से करीब 12 किलोमीटर दूर बिसाऊ में नीलकंठ महादेव की 132 फीट ऊंची प्रतिमा सावन माह में भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई (132 feet tall Lord Shiva statue in Churu) है. दावा किया जाता है कि नीलकंठ महादेव की ये प्रमिमा एशिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है. इस मंदिर का क्षेत्रफल दो जिलों को कवर करता है.

Raksha Bandhan Muhurat...रक्षा बंधन के लिए कौनसा समय है शुभ...यहां जानें एक क्लिक में

रक्षाबंधन पर इस बार भद्राकाल का साया है. 11 अगस्त को भद्रा काल होने के कारण लोगों में रक्षाबंधन पर्व को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि ज्योतिषाचार्यों की मानें तो भद्राकाल हर वर्ष आती है, लेकिन 11 अगस्त को प्रदोष काल में शुभ, लाभ, अमृत में से कोई एक चौघड़िया देखकर राखी बांधी जा सकती (Raksha Bandhan Muhurat) है.

आजादी के सुपर हीरो, नारीशक्ति कालीबाई ने 12 साल की उम्र में अंग्रेजों से लिया लोहा, गुरुजी को बचाने के लिए दे दी जान

राजस्थान की वीर भूमि वैसे तो कई वीर शहीदों और योद्धाओं के नाम से पहचानी जाती है. लेकिन रानी लक्ष्मी बाई, झांसी की रानी, रानी पद्मिनी की तरह ही नारीशक्ति कालीबाई की वीरगाथा (Veerbala Kalibai of Dungarpur) भी शौर्य और स्वाभिमान से ओतप्रोत है. 12 साल की एक आदिवासी बालिका वीरबाला कालीबाई ने आजादी की लड़ाई में अपनी गुरुजी की जान बचाते हुए अपनी जान दे दी थी.

अब याद आए मेहरानगढ़ हादसे के पीड़ित, परिवारों की वर्तमान स्थिति जानने के लिए बनाई समिति

खाटू श्याम मंदिर में हुए हादसे के बाद अब जोधपुर मेहरानगढ़ हादसे के पीड़ितों की याद आई है. गहलोत सरकार मेहरानगढ़ हादसे के पीड़ित परिवारों की वर्तमान स्थिति जानने के लिए समिति का गठन (Committee for Mehrangarh Fort Tragedy) करेगी. साल 2008 में हुए इस हादसे में 216 लोगों की मौत हो गई थी.

Churu Incident : कुंड में डूबने से विवाहिता और 2 साल की बेटी की मौत

सुजानगढ़ के बड़ाबर गांव में एक विवाहिता और उसकी 2 साल की बेटी की कुंड में डूबने से मौत हो (Woman and her daughter drowned in tank) गई. जानकारी के अनुसार दोनों की मौत पड़ोस के खेत में बने कुंड में डूबने से हुई है. विवाहिता की शादी साल 2016 में हुई थी.

NMMS Result 2022 : चूरू की नीशु ने किया टॉप, राजस्थान के 5471 बच्चों को चार साल तक मिलेंगे 12 हजार रुपये

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 20222 का रिजल्ट जारी कर दिया गया (NMMS Scholarship exam result 2022) है. राज्य स्तर पर चूरू की नीशु ने इस परीक्षा को टॉप किया है. नीशु को 180 में से 170 अंक मिले हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले हर स्टूडेंट को सालाना 12000 रुपये की स्कॉलर​शिप दी जाती है.

जगदीप धनखड़ बने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज भारत के 14वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें, जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का हराया था. इस मौके पर पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Rathore Vs Ramesh : मीणा ने राठौड़ पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ज्यादा पराक्रम दिखाएंगे तो पोल खोल दूंगा

पूर्व पंचायती राज मंत्री और वर्तमान पंचायती राज मंत्री में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर 'जुबानी जंग' चल रही है. एक तरफ उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का आरोप है कि सपोटरा विधानसभा में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. इसके जवाब में मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा (Ramesh Meena targets Rajendra Rathore) कि जब राठौड़ पिछली सरकार में पंचायती राज मंत्री थे, तब उन्होंने नागौर में भ्रष्टाचार की रिपोर्ट को दबाया था.

Asthi Kalash Yatra : अब निकाली जाएगी कर्नल बैंसला की 'अस्थि कलश यात्रा', देना है सियासी और सामाजिक संदेश..

स्वर्गीय गुर्जर नेता कर्नल ​किरोड़ी लाल बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा 17 अगस्त से निकाली (Kirodil Bainsla Ashes Yatra) जाएगी. किरोड़ी बैंसला के पुत्र विजय बैंसला के अनुसार, यात्रा 25 दिन के दौरान करीब 75 विधानसभा क्षेत्रों से निकलेगी. 10 सितंबर को यात्रा पुष्कर पहुंचेगी, जहां अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा.

BJP Strategy : प्रमुख पदों पर जाट समाज को प्राथमिकता, क्या इन क्षेत्रों में पार्टी हो पाएगी मजबूत ?

भाजपा ने जाट समाज को वोट के रूप में अपने पक्ष में करने के लिए महत्वपूर्ण पदों पर जाट नेताओं को बिठाया है. इनमें प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्र में मंत्री कैलाश चौधरी और अब उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ को पहुंचाया है. इन बड़े पदों पर इन तीन जाट (BJP position in Jat dominated areas) नेताओं को प्रतिनिधित्व देकर सियासी मैसेज दिया है. लेकिन देखना होगा कि आने वाले समय में बीजेपी की ये रणनीति कितनी कारगर साबित होगी.

Lord Shiva Statue : राजस्थान में यहां है एशिया की दूसरी सबसे बड़ी नीलकंठ महादेव की प्रतिमा...

चूरू से करीब 12 किलोमीटर दूर बिसाऊ में नीलकंठ महादेव की 132 फीट ऊंची प्रतिमा सावन माह में भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई (132 feet tall Lord Shiva statue in Churu) है. दावा किया जाता है कि नीलकंठ महादेव की ये प्रमिमा एशिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है. इस मंदिर का क्षेत्रफल दो जिलों को कवर करता है.

Raksha Bandhan Muhurat...रक्षा बंधन के लिए कौनसा समय है शुभ...यहां जानें एक क्लिक में

रक्षाबंधन पर इस बार भद्राकाल का साया है. 11 अगस्त को भद्रा काल होने के कारण लोगों में रक्षाबंधन पर्व को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि ज्योतिषाचार्यों की मानें तो भद्राकाल हर वर्ष आती है, लेकिन 11 अगस्त को प्रदोष काल में शुभ, लाभ, अमृत में से कोई एक चौघड़िया देखकर राखी बांधी जा सकती (Raksha Bandhan Muhurat) है.

आजादी के सुपर हीरो, नारीशक्ति कालीबाई ने 12 साल की उम्र में अंग्रेजों से लिया लोहा, गुरुजी को बचाने के लिए दे दी जान

राजस्थान की वीर भूमि वैसे तो कई वीर शहीदों और योद्धाओं के नाम से पहचानी जाती है. लेकिन रानी लक्ष्मी बाई, झांसी की रानी, रानी पद्मिनी की तरह ही नारीशक्ति कालीबाई की वीरगाथा (Veerbala Kalibai of Dungarpur) भी शौर्य और स्वाभिमान से ओतप्रोत है. 12 साल की एक आदिवासी बालिका वीरबाला कालीबाई ने आजादी की लड़ाई में अपनी गुरुजी की जान बचाते हुए अपनी जान दे दी थी.

अब याद आए मेहरानगढ़ हादसे के पीड़ित, परिवारों की वर्तमान स्थिति जानने के लिए बनाई समिति

खाटू श्याम मंदिर में हुए हादसे के बाद अब जोधपुर मेहरानगढ़ हादसे के पीड़ितों की याद आई है. गहलोत सरकार मेहरानगढ़ हादसे के पीड़ित परिवारों की वर्तमान स्थिति जानने के लिए समिति का गठन (Committee for Mehrangarh Fort Tragedy) करेगी. साल 2008 में हुए इस हादसे में 216 लोगों की मौत हो गई थी.

Churu Incident : कुंड में डूबने से विवाहिता और 2 साल की बेटी की मौत

सुजानगढ़ के बड़ाबर गांव में एक विवाहिता और उसकी 2 साल की बेटी की कुंड में डूबने से मौत हो (Woman and her daughter drowned in tank) गई. जानकारी के अनुसार दोनों की मौत पड़ोस के खेत में बने कुंड में डूबने से हुई है. विवाहिता की शादी साल 2016 में हुई थी.

NMMS Result 2022 : चूरू की नीशु ने किया टॉप, राजस्थान के 5471 बच्चों को चार साल तक मिलेंगे 12 हजार रुपये

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 20222 का रिजल्ट जारी कर दिया गया (NMMS Scholarship exam result 2022) है. राज्य स्तर पर चूरू की नीशु ने इस परीक्षा को टॉप किया है. नीशु को 180 में से 170 अंक मिले हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले हर स्टूडेंट को सालाना 12000 रुपये की स्कॉलर​शिप दी जाती है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.