जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं अब आमजन को एक बार फिर जनवरी के अंत में ही गर्मी का एहसास होना भी शुरू हो गया है. साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है.
राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी बीच तेज सर्द हवाओं का दौर भी जारी है. प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो प्रदेश के तापमान में एक बार बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि बाड़मेर में तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इसके साथ ही प्रदेश के 12 से अधिक शहरों का तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच में बना हुआ है. राजधानी जयपुर के तापमान में 2.1 डिग्री की बढ़ोतरी होने के साथ जयपुर का तापमान 26 डिग्री पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें. खबर का असरः ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान
वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो, रात के तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. रात का तापमान अब 10 डिग्री के ऊपर तक पहुंच गया है. प्रदेश में रात में सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है.
वहीं राजधानी जयपुर का तापमान भी अब रात को 12 डिग्री के पार पहुंच चुका है. जिससे आमजन को जनवरी महीने में गर्मी का एहसास भी शुरू हो गया है. प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान सीकर में 7.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें. जयपुर में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद भी एयरपोर्ट पर नहीं हो रही यात्रियों की जांच
इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. हालांकि, सोमवार के दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. जिसके अंतर्गत श्रीगंगानगर में 0.1 मिलीमीटर और जैसलमेर में 1.0 मिलीमीटर और चूरू में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
2 दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना...
मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने सीकर, झुंझुनू , अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर, चूरु, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात, ओलावृष्टि और तेज घना कोहरा छाए रहने की संभावना भी जताई है.
भोपालगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, जनवरी में दिखाए गर्मी के तेवर...
भोपालगढ़ में सोमवार को तापमान में इजाफा देखने को मिला. शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 18 डिग्री पर जा पहुंचा. वहीं तेज धूप और गर्मी ने शहरवासियों को बढ़ती ठंड से राहत दी है.
बता दें कि प्रदेश में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. सोमवार को भोपालगढ़ में न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ. यहां का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री पर जा पहुंचा. जिसके चलते शहरवासियों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से राहत मिली है. वहीं बादलों की आवाजाही ने शहर के मौसम को खुशनुमा बना दिया.
पिछले कुछ दिनों से भोपालगढ़ समेत पूरे प्रदेश में मौसम विभाग ने मावठ होने की संभावना जताई थी लेकिन भोपालगढ़ में मौसम विभाग की भविष्यवाणी पूरी तरह फेल साबित हुई. शहर में जहां जनवरी की शुरुआत तेज ठंड के साथ हुई थी. वहीं जनवरी के आखिरी सप्ताह में भोपालगढ़ में गर्मी ने भी अपनी दस्तक दे दी है.