ETV Bharat / city

जालोर छात्र मौत मामले में मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय SC आयोग ने लिया संज्ञान, जारी किए नोटिस - Rajasthan Human Rights Commission Chairman

जालोर छात्र मौत मामले में अब मानव अधिकार आयोग और राष्ट्रीय एससी आयोग ने संज्ञान लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राजस्थान सरकार और पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय SC आयोग ने लिया संज्ञान
मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय SC आयोग ने लिया संज्ञान
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 7:45 PM IST

जयपुर. जालोर जिले में शिक्षक द्वारा दलित छात्र की निर्मम पिटाई के बाद हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राजस्थान सरकार और पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है तो वहीं राज्य मानव अधिकार आयोग ने भी इस मामले में जालोर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी 26 अगस्त तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. वहीं, खुद आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास मंगलवार को जालौर दौरे पर रहेंगे.

आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास मंगलवार दोपहर (Rajasthan Human Rights Commission Chairman) जालोर पहुंचेंगे. जहां वे संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले की जानकारी लेकर अब तक हुई कार्रवाई का विवरण जानेंगे. साथ ही मृतक बालक के परिजनों से भी मुलाकात कर जानकारी लेंगे. इससे पहले सोमवार को आयोग ने मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर इस घटना पर स्वप्रेरणा संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया. आयोग ने इस घटना को निंदनीय करार देते हुए जालोर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

राज्य सरकार और पुलिस से मांगा जवाब : उधर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी जालोर में दलित छात्रा की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान पुलिस और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा है. आयोग ने राज्य सरकार और पुलिस से इस घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं. आयोग अध्यक्ष विजय सम्पला को 13 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पत्र लिखकर इस मामले में आयोग द्वारा कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया था. जिस पर आयोग ने राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है.

पढ़ें : जालोर की घटना से आहत दलित कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा, अपनी ही सरकार को घेरा

किरोड़ी मीणा भी मंगलवार को रहेंगे जालोर, पीड़ित परिजनों से करेंगे बात : वहीं, भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को जालोर दौरे पर रहेंगे, वो सोमवार को ही जयपुर से जालोर के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है सांसद किरोडी लाल मीणा मंगलवार को जालोर में मृतक छात्र के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर (Jalore Dalit Student Death Case) उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराएंगे और इस मामले में आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे.

गौरतलब है कि जालोर में एक निजी स्कूल में दलित छात्र इंद्र कुमार की टीचर के पिटाई किए जाने के बाद मौत हो गई. छात्र ने स्कूल में पानी के मटके से पानी पिया था. इस बात से बौखलाए टीचर छैल सिंह ने बच्चे को चांटा मारा, जिसके चलते उसके कान की नस फट गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें : परिजन और प्रशासन के बीच बनी सहमति, 9 लाख का दिया मुआवजा, शव का किया अंतिम संस्कार

जयपुर. जालोर जिले में शिक्षक द्वारा दलित छात्र की निर्मम पिटाई के बाद हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राजस्थान सरकार और पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है तो वहीं राज्य मानव अधिकार आयोग ने भी इस मामले में जालोर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी 26 अगस्त तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. वहीं, खुद आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास मंगलवार को जालौर दौरे पर रहेंगे.

आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास मंगलवार दोपहर (Rajasthan Human Rights Commission Chairman) जालोर पहुंचेंगे. जहां वे संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले की जानकारी लेकर अब तक हुई कार्रवाई का विवरण जानेंगे. साथ ही मृतक बालक के परिजनों से भी मुलाकात कर जानकारी लेंगे. इससे पहले सोमवार को आयोग ने मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर इस घटना पर स्वप्रेरणा संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया. आयोग ने इस घटना को निंदनीय करार देते हुए जालोर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

राज्य सरकार और पुलिस से मांगा जवाब : उधर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी जालोर में दलित छात्रा की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान पुलिस और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा है. आयोग ने राज्य सरकार और पुलिस से इस घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं. आयोग अध्यक्ष विजय सम्पला को 13 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पत्र लिखकर इस मामले में आयोग द्वारा कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया था. जिस पर आयोग ने राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है.

पढ़ें : जालोर की घटना से आहत दलित कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा, अपनी ही सरकार को घेरा

किरोड़ी मीणा भी मंगलवार को रहेंगे जालोर, पीड़ित परिजनों से करेंगे बात : वहीं, भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को जालोर दौरे पर रहेंगे, वो सोमवार को ही जयपुर से जालोर के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है सांसद किरोडी लाल मीणा मंगलवार को जालोर में मृतक छात्र के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर (Jalore Dalit Student Death Case) उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराएंगे और इस मामले में आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे.

गौरतलब है कि जालोर में एक निजी स्कूल में दलित छात्र इंद्र कुमार की टीचर के पिटाई किए जाने के बाद मौत हो गई. छात्र ने स्कूल में पानी के मटके से पानी पिया था. इस बात से बौखलाए टीचर छैल सिंह ने बच्चे को चांटा मारा, जिसके चलते उसके कान की नस फट गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें : परिजन और प्रशासन के बीच बनी सहमति, 9 लाख का दिया मुआवजा, शव का किया अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.