जयपुर. राजस्थान में एक और भर्ती परीक्षा पेपर आउट होने के चलते रद्द हो गई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बीते साल सितंबर में 700 पदों के लिए हुई पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा को पेपर आउट होने के चलते रद्द कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.
हालांकि, इस परीक्षा को रद्द करने की मांग बेरोजगार और छात्र संगठन लंबे समय से कर रहे थे. उनका कहना था कि इस परीक्षा का पेपर आउट हुए था और इसके सबूत भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और एसओजी को दिए गए थे. अब इस परीक्षा का पेपर आउट मानते हुए इसे रद्द कर दिया गया है.
आज जारी आदेश में कहा गया है कि बोर्ड द्वारा 19 सितंबर 2020 को जयपुर, कोटा और अजमेर में आयोजित पुस्तककलयाध्यक्ष ग्रेड-3 सीधी भर्ती परीक्षा-2018 का प्रश्न पत्र आउट होने के कारण रद्द किया जाता है. हालांकि, अभी इसकी नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है. इस आदेश में कहा गया है कि इस परीक्षा के आयोजन की नवीन तिथि की घोषणा अतिशीघ्र की जाएगी.
पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 21 मई 2018 को 700 पदों के लिए पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की थी. जिसकी परीक्षा पहले भी कई बार रद्द हुई. आखिरकार इस भर्ती की परीक्षा 19 सितंबर 2020 को हुई. जिसका पदों के अनुपात में तीन गुना परिणाम 11 नवंबर 2020 को जारी किया गया, लेकिन इस भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी नहीं किया गया, अब इसे रद्द कर दिया गया है.