जयपुर. राजस्थान में कोरोना संकट के चलते पिछले 38 दिन से बंद स्कूल आज मंगलवार से एक बार फिर खुल (Rajasthan Schools Reopening Update 2022) गए हैं. पहले दिन स्कूल पहुंचकर बच्चे उत्साहित नजर आए और क्लासरूम में बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गए. हालांकि, पहले दिन स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या कम रही. स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ बच्चे एक बार फिर पढ़ाई में (Academics Return Under Covid Rules) जुट गए हैं.
कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बीते साल के आखिरी सप्ताह में बढ़ोतरी के चलते राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में स्कूलों को बंद कर दिया था. जिन्हें आज खोल दिया गया है. फिलहाल कक्षा 10 और 12 के बच्चों को स्कूल बुलाया गया है.
बच्चे बोले ऑनलाइन से बेहतर ऑफलाइन (Online Vs Offline Classes): राजधानी के बनीपार्क स्थित महारानी बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्रा आयुषी का कहना है कि स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है. हालांकि इतने दिनों तक ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी. लेकिन क्लासरूम का माहौल ही अलग होता है. किसी भी टॉपिक में कोई समस्या आने पर तुरंत टीचर्स से पूछकर उसका समाधान क्लासरूम में ही संभव है. हालांकि, कोर्स लगभग पूरा हो चुका है. अब क्लास में रिवीजन के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं.
शिक्षक भी खुश: शिक्षक विक्रम सिंह मीना का कहना है कि स्कूल खोलने का सरकार का फैसला सराहनीय है. ताकि रिवीजन और बोर्ड परीक्षा की तैयारी हो सके. सरकार के निर्देश पर त्रैमासिक योजना बनाकर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले साल बोर्ड परीक्षाएं नहीं होने से बच्चों का निश्चित तौर पर नुकसान हुआ था. लेकिन विभाग और शिक्षकों ने पिछले साल भी बहुत अच्छी तैयारी की थी और अब भी पूरी तैयारी कर रखी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में स्कूल फीस को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा?
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे सब: प्रधानाचार्य एमके गुप्ता का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए विभाग की ओर से कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों को स्टडी मेटेरियल मुहैया करवाया जा रहा है. पोर्टफोलियो तैयार करवाकर वर्कबुक बनवाई जा रही है. इसके साथ ही बच्चों की समस्याओं का भी निस्तारण किया जा रहा है.
स्कूल खुलने के बाद क्लासरूम स्टडी से बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी. उनका कहना है कि कोरोना संबंधी गाइडलाइन की पालना के साथ बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है और सरकार के निर्देशों के अनुसार अभिभावकों की सहमति भी ली जा रही है.
बता दें कि पिछले साल 25 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हुए थे. इसके बाद कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी होने पर अवकाश (Corona Effect On School) की अवधि बढ़ा दी गई थी. कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर राजधानी जयपुर सहित कुछ शहरों में स्कूलें बंद कर दी गई थी. अब कक्षा 10-12 के लिए स्कूल एक बार फिर खोल दी गई हैं.