जयपुर. राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान रोडवेज प्रशसन ने बसों के संचालन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. राजस्थान पुलिस महानिदेशक ने रोडवेज प्रशासन को पत्र लिखकर परीक्षा के संबंध में बसों की व्यवस्था को लेकर अवगत कराया है. राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा नवंबर महीने में 6, 7 और 8 नवंबर को आयोजित होगी.
परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा- 2019 अब पुलिस प्रशासन द्वारा नवंबर 2020 में आयोजित करवाई जा रही है. यह परीक्षा छह पारियों में आयोजित होगी. जिसके बाद राजस्थान पुलिस महानिदेशक ने रोडवेज प्रशासन को पत्र लिखकर रोडवेज बसों की सुचारू व्यवस्थाएं करने की मांग की है. रोडवेज सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि पुलिस प्रशसन द्वारा कांस्टेबल परीक्षा के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन के लिए रोडवेज डिपो और जोन मैनेजरों के साथ बैठक कर कांस्टेबल परीक्षा बसों की व्यवस्थाएं कर सुचारू रूप से चलाने के निर्देश जारी किए है. जिससे परीक्षा के समय किसी प्रकार की अव्यवस्थाएं नहीं हो.
पढ़ेंः नागौर: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर IG ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से भी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की संख्या की जानकारी मांगी है. कौन-कौन से सेंटरों पर कितने अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे, उसके आधार पर रोडवेज प्रशासन बसों की व्यवस्थाएं करेगा. अभ्यर्थियों की वापसी भी होने से बसों की सुचारू रूप से व्यवस्थाएं रखी जा सके. रोडवेज प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर रोडवेज डिपों पर अतिरिक्त बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी.