ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी नई इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत - परिवहन विभाग

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द ही 48 नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा. निर्माता कंपनी की ओर से बसों को तैयार भी कर लिया गया है. रोडवेज अधिकारियों की ओर से जयपुर अजमेर हाईवे पर बस का 250 किलोमीटर तक का ट्रायल भी लिया गया है. इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में शामिल हो जाने के बाद यात्री जयपुर से दिल्ली के बीकानेर हाउस तक यात्रा कर सकेंगे.

jaipur latest hindi news, इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल
राजस्थान रोडवेज में शामिल होंगी 48 नई इलेक्ट्रिक बसें
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज के बेड़े में अब जल्दी ही नई इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हो जाएंगी. बता दें जयपुर से दिल्ली बीकानेर हाउस तक जाने के लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जा रही है, लेकिन बीते लंबे समय से इलेक्ट्रिक बसों के आने की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा था, लेकिन अब रोडवेज के बेड़े में शामिल होने आ रही 48 इलेक्ट्रिक बसों का इंतजार खत्म हो गया है.

बता दें कि निर्माता कंपनी की ओर से बसों को तैयार भी कर लिया गया है. रोडवेज अधिकारियों की ओर से जयपुर अजमेर हाईवे पर बस का 250 किलोमीटर तक ट्रायल भी लिया गया है. इस दौरान बस में पूर्ण यात्री के हिसाब से 3,500 किलो का वजन भी रखा गया था. बता दें कि ये बस सोमवार सुबह 11:30 बजे जयपुर से रवाना की गई थी और अजमेर के पास से वापस भी लौटी. इस दौरान बस को अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर सीट, बैटरी क्षमता और स्पीड की जांच भी की गई.

वहीं, अब अधिकारी रोडवेज के सीएमडी को बस के ट्रायल की रिपोर्ट देंगे. इसके बाद दिसंबर महीने के अंत तक ही दो बसों को जयपुर दिल्ली के बीच चलाया जा सकेगा. बता दें कि मार्च में 25 बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी. जिससे जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी. क्योंकि अभी दिल्ली के बाहर ही रोडवेज की बसें यात्रियों को उतार देती है, लेकिन अब इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में शामिल हो जाने के बाद यात्री जयपुर से दिल्ली बीकानेर हाउस तक यात्रा कर सकेंगे.

पढ़ें- कोहरे ने बिगाड़ी रेलवे की चाल, कई ट्रेनें रद्द...यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

बता दें कि रोडवेज की ओर से इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल जयपुर दिल्ली मार्ग पर लिया जाना था, लेकिन दिल्ली मार्ग पर चल रहे किसान आंदोलन की वजह से ये ट्रायल उधर नहीं हो पाया. फिर बाद में इस ट्रायल को अजमेर हाईवे पर लिया गया. इससे पहले बस को जयपुर से ही फुल चार्ज कर लिया गया था. रोडवेज ने इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए दिल्ली और बहरोड़ में भी चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं. इसके साथ ही परिवहन विभाग की ओर से कुछ और जगह पर इलेक्ट्रिक स्टेशन चलाने को लेकर फाइल भी चलाई जा रही है.

जयपुर. राजस्थान रोडवेज के बेड़े में अब जल्दी ही नई इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हो जाएंगी. बता दें जयपुर से दिल्ली बीकानेर हाउस तक जाने के लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जा रही है, लेकिन बीते लंबे समय से इलेक्ट्रिक बसों के आने की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा था, लेकिन अब रोडवेज के बेड़े में शामिल होने आ रही 48 इलेक्ट्रिक बसों का इंतजार खत्म हो गया है.

बता दें कि निर्माता कंपनी की ओर से बसों को तैयार भी कर लिया गया है. रोडवेज अधिकारियों की ओर से जयपुर अजमेर हाईवे पर बस का 250 किलोमीटर तक ट्रायल भी लिया गया है. इस दौरान बस में पूर्ण यात्री के हिसाब से 3,500 किलो का वजन भी रखा गया था. बता दें कि ये बस सोमवार सुबह 11:30 बजे जयपुर से रवाना की गई थी और अजमेर के पास से वापस भी लौटी. इस दौरान बस को अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर सीट, बैटरी क्षमता और स्पीड की जांच भी की गई.

वहीं, अब अधिकारी रोडवेज के सीएमडी को बस के ट्रायल की रिपोर्ट देंगे. इसके बाद दिसंबर महीने के अंत तक ही दो बसों को जयपुर दिल्ली के बीच चलाया जा सकेगा. बता दें कि मार्च में 25 बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी. जिससे जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी. क्योंकि अभी दिल्ली के बाहर ही रोडवेज की बसें यात्रियों को उतार देती है, लेकिन अब इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में शामिल हो जाने के बाद यात्री जयपुर से दिल्ली बीकानेर हाउस तक यात्रा कर सकेंगे.

पढ़ें- कोहरे ने बिगाड़ी रेलवे की चाल, कई ट्रेनें रद्द...यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

बता दें कि रोडवेज की ओर से इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल जयपुर दिल्ली मार्ग पर लिया जाना था, लेकिन दिल्ली मार्ग पर चल रहे किसान आंदोलन की वजह से ये ट्रायल उधर नहीं हो पाया. फिर बाद में इस ट्रायल को अजमेर हाईवे पर लिया गया. इससे पहले बस को जयपुर से ही फुल चार्ज कर लिया गया था. रोडवेज ने इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए दिल्ली और बहरोड़ में भी चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं. इसके साथ ही परिवहन विभाग की ओर से कुछ और जगह पर इलेक्ट्रिक स्टेशन चलाने को लेकर फाइल भी चलाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.