जयपुर. यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज ने एप के माध्यम से टिकट बुकिंग और निरस्तीकरण करने की शुरुआत की है. समय सारणी की जानकारी के साथ ही यात्री अपने सुझाव भी एप के माध्यम से दे सकेंगे.
राजस्थान रोडवेज की बस सेवा का टिकट बुक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से RSRTC रिजर्वेशन एप नाम से सर्च कर एप डाउनलोड किया जा सकता है. मोबाइल एप पर रोडवेज वेबसाइट के यूजर्स खुद ही लॉगिन कर सकते हैं. उन्हें मोबाइल एप पर फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी.
मोबाइल एप पर रोडवेज बस का टिकट बुकिंग सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा. इस सुविधा से समय की बचत के साथ ही यात्रियों को लाइनों में भी खड़े होने जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्री कहीं पर भी बैठे हुए किसी भी स्थान का टिकट बुकिंग करवा सकता है.
पढ़ें- दबंगों को रास नहीं आई दलित बेटी की घोड़ी पर बिंदोली, महिलाओं के फाड़े कपड़े और की मारपीट
अक्सर यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए लाइनों में खड़े होकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो टिकट के लिए कई घंटों समय बर्बाद हो जाता है और यात्री समय पर गंतव्य स्थान पर भी नहीं पहुंच पाता. लेकिन अब एप के जरिए टिकट बुकिंग होने से यात्रियों को इन सभी समस्याओं से मुक्ति मिल सकेगी.
वहीं, सीएम अशोक गहलोत की ओर से शिक्षक दिवस 2019 के अवसर पर की गई घोषणा की अनुपालना में राजस्थान राज्य एवं राष्ट्रीय राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को राजस्थान रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी बसों में यात्रा करने पर 100 प्रतिशत छूट के आदेश जारी किए गए हैं.