जयपुर. राजस्थान रोडवेज की हरियाणा के लिए बस सेवाएं रोडवेज एमडी नवीन जैन के आदेशों के बाद 2 दिन पहले बंद कर दी गई थी, लेकिन राजस्थान रोडवेज ने शुक्रवार को फिर से हरियाणा के लिए बस सेवाएं शुरू की है. हरियाणा के लिए बस सेवाएं वापस शुरू होने से यात्रियों के लिए काफी सुविधा होगी.
बता दें कि जयपुर-गुरुग्राम, झुंझुनू-हिसार के अलावा अलवर-फिरोजपुर, अलवर-दिल्ली, सीकर-गुरुग्राम, झुंझुनू-गुरुग्राम, कोटपूतली-गुरुग्राम, जयपुर-फरीदाबाद, जयपुर-हिसार मार्ग पर बस सेवा शुरू की गई हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. ऑनलाइन बुकिंग करने वाले यात्रियों को 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा यात्री बस स्टैंड पर टिकट काउंटर से भी टिकट ले सकते हैं, साथ ही बस में परिचालक से भी टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.
बता दें कि गुरुवार को 200 मार्गों पर 500 ट्रिप रोडवेज बस सेवाएं शुरू की गई थी. जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर, चौमूं पुलिया, 200 फीट बाईपास और दुर्गापुरा से इन बस सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. सभी बसों में सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. यात्रियों को बसों में बैठाने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके बाद सैनिटाइज करके ही बसों में बैठाया जा रहा है. बसों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है और मास्क लगाना भी अनिवार्य रखा गया है.
इसके साथ ही लोगों के सुझाव को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मार्गों पर बसों की संख्या में बढ़ोतरी करने के साथ ही बसों के मार्गों के फेरों में भी बढ़ोतरी की जा रही है. बता दें कि रोडवेज बसों में स्वीकृत बैठक क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठाए जाएंगे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके.
यह भी पढ़ें : SPECIAL: सीकर के किसान कान सिंह का कमाल, ऑर्गेनिक खेती से कर रहे लाखों की कमाई
पास धारकों को रोडवेज ने दी बड़ी राहत...
मासिक, द्विमासिक और त्रैमासिक पास बनाकर रोडवेज में सफर करने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. राजस्थान रोडवेज ने 22 मार्च से अपनी सेवाएं रोक ली थी, यदि किसी पास धारक के पास में 22 मार्च 2020 के बाद दिन शेष है, तो उनको आनुपातिक लाभ अगली बार पास बनाने के समय समायोजित कर दिया जाएगा.