ETV Bharat / city

राजस्थान की राजनीतिक उठापटक Social Media पर Superhit - in rajasthan twitter war

राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा-कांग्रेस, गहलोत-पायलट समर्थित नेताओं में दिनभर Twitter War जारी रहा. इस हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा से पर्दा उठने के इंतजार में विधायक, सांसद, मंत्री और पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने जमकर ट्वीट और Retweet किए. यही वजह है कि, राजस्थान की राजनीति कुछ दिनों से Social Media पर टॉप ट्रेंड में है.

jaipur news  etv bharat news  rajasthan politicas news  gehlot government news  social media news  political uproar in rajasthan  in rajasthan twitter war  नेताओं में twitter war
राजनीतिक उठापटक सोशल मीडिया पर सुपरहिट
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजनीतिक में भूचाल लाने वाले बागी सचिन पायलट का सबको इंतजार था कि वो कहां हैं और अब तक उनकी कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई. लेकिन जब कांग्रेस ने उनको पार्टी से बेदखल कर दिया, तब सचिन पायलट ने ट्विटर के जरिए एंट्री ली और लिखा 'सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं' लेकिन कुछ ही देर में इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने Retweet किया और लिखा 'सत्य वचन @sachinPilot आपने भाजपा के साथ मिलकर सत्य को काफी परेशान किया, लेकिन पराजित नहीं कर पाए न आगे कर पाएंगे, सत्यमेव जयते'. वहीं भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पायलट के ट्वीट की प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'कांग्रेस में रहते, कैसे सत्यमेव जयते'.

राजनीतिक उठापटक सोशल मीडिया पर सुपरहिट

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने भी अशोक गहलोत का पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया 'प्रिय अशोक गहलोत, आंख बंद करने से सूर्य का लोप नहीं होता...आपके घर का ढांचा कमजोर है और आप बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व पर इसका आरोप लगा रहे हैं'. वहीं इससे एक दिन भी कांग्रेस नेताओं के घर ईडी के छापेमारी पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया. 'इनकम टैक्स विभाग ने रेट शुरू कर दी है...ईडी कब आएगी, वहीं थोड़ी देर बाद लिखा 'ईडी जयपुर आ गई है...सीबीआई कब आएगी'. इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने कपिल सिब्बल के ट्वीट पर लिखा 'जहां हरियाली होती है, वहीं कुलाचे भरने का मजा आता है...सूखे मैदान में खुर टूट जाते हैं'.

यह भी पढ़ेंः गहलोत Vs पायलट: राजस्थान के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम का पूरा हाल, किसने क्या खोया, क्या पाया?

ऐसे में राजस्थान की राजनीति सोशल मीडिया पर भी गुलाचे मार रही है. जहां नेताओं में एक दूसरे पर तंज कसने और चुटकी लेने की होड़ मची हुई है. यहां तक कि मंगलवार को कांग्रेस के अग्रिन संगठनों के पदाधिकारियों ने तो सोशल मीडिया के जरिए ही अपने इस्तीफे सौंपे. यहां तक कि एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने तो कांग्रेस में आए इस भूचाल से आहत होकर राहुल गांधी से इच्छा मृत्यु की मांग कर डाली.

जयपुर. प्रदेश की राजनीतिक में भूचाल लाने वाले बागी सचिन पायलट का सबको इंतजार था कि वो कहां हैं और अब तक उनकी कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई. लेकिन जब कांग्रेस ने उनको पार्टी से बेदखल कर दिया, तब सचिन पायलट ने ट्विटर के जरिए एंट्री ली और लिखा 'सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं' लेकिन कुछ ही देर में इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने Retweet किया और लिखा 'सत्य वचन @sachinPilot आपने भाजपा के साथ मिलकर सत्य को काफी परेशान किया, लेकिन पराजित नहीं कर पाए न आगे कर पाएंगे, सत्यमेव जयते'. वहीं भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पायलट के ट्वीट की प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'कांग्रेस में रहते, कैसे सत्यमेव जयते'.

राजनीतिक उठापटक सोशल मीडिया पर सुपरहिट

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने भी अशोक गहलोत का पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया 'प्रिय अशोक गहलोत, आंख बंद करने से सूर्य का लोप नहीं होता...आपके घर का ढांचा कमजोर है और आप बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व पर इसका आरोप लगा रहे हैं'. वहीं इससे एक दिन भी कांग्रेस नेताओं के घर ईडी के छापेमारी पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया. 'इनकम टैक्स विभाग ने रेट शुरू कर दी है...ईडी कब आएगी, वहीं थोड़ी देर बाद लिखा 'ईडी जयपुर आ गई है...सीबीआई कब आएगी'. इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने कपिल सिब्बल के ट्वीट पर लिखा 'जहां हरियाली होती है, वहीं कुलाचे भरने का मजा आता है...सूखे मैदान में खुर टूट जाते हैं'.

यह भी पढ़ेंः गहलोत Vs पायलट: राजस्थान के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम का पूरा हाल, किसने क्या खोया, क्या पाया?

ऐसे में राजस्थान की राजनीति सोशल मीडिया पर भी गुलाचे मार रही है. जहां नेताओं में एक दूसरे पर तंज कसने और चुटकी लेने की होड़ मची हुई है. यहां तक कि मंगलवार को कांग्रेस के अग्रिन संगठनों के पदाधिकारियों ने तो सोशल मीडिया के जरिए ही अपने इस्तीफे सौंपे. यहां तक कि एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने तो कांग्रेस में आए इस भूचाल से आहत होकर राहुल गांधी से इच्छा मृत्यु की मांग कर डाली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.