ETV Bharat / city

Rajasthan Political Drama: सियासी घमासान के बीच सोमवार को क्या कुछ रहा खास, देखें- ये रिपोर्ट - Enclosure of Congress MLAs

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक द्वंद के तहत सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में राखी का त्योहार मनाया. इस सियासी घमासान के बीच प्रदेश में क्या कुछ खास रहा, किस नेता ने क्या बयान दिया और किसने किया पलटवार. जानें सोमवार के पूरे दिन का सियासी घटनाक्रम...

rajasthan political crisis,  CM Gehlot News, Jaipur News
राजस्थान सियासी घमासान
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में पिछले 20 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन प्रदेश में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सियासत के मैदान में शुरू हुई नूरा कुश्ती हर दिन नई करवट लेती जा रही है. पायलट की नाराजगी से शुरू हुआ राजनीतिक घमासान अब दो मोर्चों पर लड़ा जा रहा है. पहला मोर्चा कोर्ट है तो दूसरा मोर्चा राजनीति का वो मैदान है, जहां बयानों के बाण हर पल जारी हैं. दो सप्ताह तक राजधानी जयपुर के एक होटल में रहने के बाद फिलहाल गहलोत गुट 4 दिनों से जैसलमेर में आगामी रणनीति पर काम कर रहा है.

'सरकार सचिवालय की बजाय होटलों में है'

इस बीच सोमवार को रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर सीएम अशोक गहलोत भी जैसलमेर में रहे और विधायकों के साथ त्योहार मनाया. साथ ही कई विधायकों ने वर्चुअल तरीके से भी राखी का त्योहार मनाया. सियासी संग्राम के बीच सोमवार को क्या कुछ रहा खास, देखें ये रिपोर्ट...

ओम माथुर ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

सीएम ने होटल सूर्यगढ़ में मनाया राखी का त्योहार

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने होटल में सीएम गहलोत को राखी बांधी. साथ ही मौजूद कांग्रेस विधायकों ने भी सीएम की कलाई पर राखी बांधी. सीएम ने शुभाशीष देते हुए बहनों को शगुन दिया.

सीएम ने होटल सूर्यगढ़ में मनाया राखी का त्योहार

विधायकों ने होटल में मनाया राखी

जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में मौजूद विधायकों ने होटल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने होटल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया. विधायक साफिया जुबैर, विधायक रीटा चौधरी, शकुंतला रावत, ममता भूपेश और इंदिरा मीणा ने विधायकों को राखी बांधी. साथ ही कई विधायकों की बहनें भी होटल सूर्यगढ़ और होटल गोरबंद पैलेस पहुंची.

कटारिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रणदीप सुरजेवाला पहुंचे जैसलमेर

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसलमेर पहुंचे हैं. सुरजेवाला एक विशेष विमान से जैसलमेर पहुंचे हैं. वे 2 दिन पहले ही जैसलमेर से दिल्ली गए थे.

मंत्री बीडी कल्ला ने विपक्ष पर साधा निशाना

मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि विधायक और मंत्री बाड़ेबंदी में नहीं हैं, बल्कि यह एक पॉलिटिकल ट्रेनिंग है. जो राज्यसभा के बाद अभी फिर से हो रही है. इससे विधायकों का विधानसभा के पटल पर प्रदर्शन और अधिक बेहतर हो सकेगा.

बीडी कल्ला ने भाजपा पर साधा निशाना

भाजपा का 'बाड़े में सरकार' अभियान

राजस्थान में पिछले तीन सप्ताह से चल रही सियासी उठापटक अब तक जारी है. सभी कांग्रेस विधायकों को बाड़ेबंदी पार्ट-2 के तहत जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में रखा गया है. जिसके बाद से ही भाजपा ने ट्विटर पर हल्ला बोलते हुए 'बाड़े में सरकार' अभियान छेड़ दिया है, लेकिन अभियान से ज्यादा चर्चा अभियान से बनी वसुंधरा राजे की दूरी की हो रही है.

सीएम गहलोत मीडिया से हुए मुखातिब

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे विधायकों को रक्षाबंधन पर घर जाने से वंचित होना पड़ा, इसका हमें दुख है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए सब कुछ किया जा रहा है, फिर भी बेशर्मी से सरकार गिराने की साजिश हो रही है. गहलोत ने कहा कि षड्यंत्र में 3 मंत्री ही नहीं कई और लोग भी शामिल हैं. राजस्थान की परंपराओं को तोड़कर और लोगों का मिजाज भूलकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार गिराने की साजिश की.

सीएम गहलोत मीडिया से हुए मुखातिब

राजनीतिक बयान....

मुख्यमंत्री बहुमत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन सरकार सचिवालय की बजाय होटलों में है- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री

लड़ाई सीएम-डिप्टी सीएम की है, BJP की नहीं.14 अगस्त के लिए हम तैयार हैं- ओम माथुर,भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

प्रदेश की कांग्रेस सरकार होटलों में कैद है, जबकि जनता महामारी से परेशान है. ऐसे में सियासत छोड़ जनता के लिए कांग्रेसी नेताओं को अब मैदान में आने की जरूरत है- गुलाबचंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष

सचिन पायलट अगर वापस कांग्रेस में लौटे तो उन्हें नहीं मिलेगा सम्मान- सुखबीर सिंह जौनापुरिया, बीजेपी सांसद

पुत्र की हार नहीं पचा पा रहे सीएम गहलोत, मेरे खिलाफ अपना रहे हथकंडे: गजेंद्र सिंह शेखावत

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में पिछले 20 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन प्रदेश में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सियासत के मैदान में शुरू हुई नूरा कुश्ती हर दिन नई करवट लेती जा रही है. पायलट की नाराजगी से शुरू हुआ राजनीतिक घमासान अब दो मोर्चों पर लड़ा जा रहा है. पहला मोर्चा कोर्ट है तो दूसरा मोर्चा राजनीति का वो मैदान है, जहां बयानों के बाण हर पल जारी हैं. दो सप्ताह तक राजधानी जयपुर के एक होटल में रहने के बाद फिलहाल गहलोत गुट 4 दिनों से जैसलमेर में आगामी रणनीति पर काम कर रहा है.

'सरकार सचिवालय की बजाय होटलों में है'

इस बीच सोमवार को रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर सीएम अशोक गहलोत भी जैसलमेर में रहे और विधायकों के साथ त्योहार मनाया. साथ ही कई विधायकों ने वर्चुअल तरीके से भी राखी का त्योहार मनाया. सियासी संग्राम के बीच सोमवार को क्या कुछ रहा खास, देखें ये रिपोर्ट...

ओम माथुर ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

सीएम ने होटल सूर्यगढ़ में मनाया राखी का त्योहार

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने होटल में सीएम गहलोत को राखी बांधी. साथ ही मौजूद कांग्रेस विधायकों ने भी सीएम की कलाई पर राखी बांधी. सीएम ने शुभाशीष देते हुए बहनों को शगुन दिया.

सीएम ने होटल सूर्यगढ़ में मनाया राखी का त्योहार

विधायकों ने होटल में मनाया राखी

जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में मौजूद विधायकों ने होटल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने होटल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया. विधायक साफिया जुबैर, विधायक रीटा चौधरी, शकुंतला रावत, ममता भूपेश और इंदिरा मीणा ने विधायकों को राखी बांधी. साथ ही कई विधायकों की बहनें भी होटल सूर्यगढ़ और होटल गोरबंद पैलेस पहुंची.

कटारिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रणदीप सुरजेवाला पहुंचे जैसलमेर

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसलमेर पहुंचे हैं. सुरजेवाला एक विशेष विमान से जैसलमेर पहुंचे हैं. वे 2 दिन पहले ही जैसलमेर से दिल्ली गए थे.

मंत्री बीडी कल्ला ने विपक्ष पर साधा निशाना

मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि विधायक और मंत्री बाड़ेबंदी में नहीं हैं, बल्कि यह एक पॉलिटिकल ट्रेनिंग है. जो राज्यसभा के बाद अभी फिर से हो रही है. इससे विधायकों का विधानसभा के पटल पर प्रदर्शन और अधिक बेहतर हो सकेगा.

बीडी कल्ला ने भाजपा पर साधा निशाना

भाजपा का 'बाड़े में सरकार' अभियान

राजस्थान में पिछले तीन सप्ताह से चल रही सियासी उठापटक अब तक जारी है. सभी कांग्रेस विधायकों को बाड़ेबंदी पार्ट-2 के तहत जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में रखा गया है. जिसके बाद से ही भाजपा ने ट्विटर पर हल्ला बोलते हुए 'बाड़े में सरकार' अभियान छेड़ दिया है, लेकिन अभियान से ज्यादा चर्चा अभियान से बनी वसुंधरा राजे की दूरी की हो रही है.

सीएम गहलोत मीडिया से हुए मुखातिब

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे विधायकों को रक्षाबंधन पर घर जाने से वंचित होना पड़ा, इसका हमें दुख है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए सब कुछ किया जा रहा है, फिर भी बेशर्मी से सरकार गिराने की साजिश हो रही है. गहलोत ने कहा कि षड्यंत्र में 3 मंत्री ही नहीं कई और लोग भी शामिल हैं. राजस्थान की परंपराओं को तोड़कर और लोगों का मिजाज भूलकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार गिराने की साजिश की.

सीएम गहलोत मीडिया से हुए मुखातिब

राजनीतिक बयान....

मुख्यमंत्री बहुमत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन सरकार सचिवालय की बजाय होटलों में है- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री

लड़ाई सीएम-डिप्टी सीएम की है, BJP की नहीं.14 अगस्त के लिए हम तैयार हैं- ओम माथुर,भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

प्रदेश की कांग्रेस सरकार होटलों में कैद है, जबकि जनता महामारी से परेशान है. ऐसे में सियासत छोड़ जनता के लिए कांग्रेसी नेताओं को अब मैदान में आने की जरूरत है- गुलाबचंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष

सचिन पायलट अगर वापस कांग्रेस में लौटे तो उन्हें नहीं मिलेगा सम्मान- सुखबीर सिंह जौनापुरिया, बीजेपी सांसद

पुत्र की हार नहीं पचा पा रहे सीएम गहलोत, मेरे खिलाफ अपना रहे हथकंडे: गजेंद्र सिंह शेखावत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.