ETV Bharat / city

हिंदुस्तान का सबसे बड़ा झूठ का जनरेटर है बीजेपी का संबित पात्रा: प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर के फेयर माउंट होटल से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Pratap Singh Khachariwas Target BJP, Pratap Singh Khachariwas PC
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:16 PM IST

जयपुर. राजधानी के आमेर कूकस स्थित फेयरमाउंट होटल में शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है अगर ऑडियो गलत निकला तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. तो क्या इतना साहस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं में है, अगर ऑडियो सही साबित हुआ तो वह राजनीति छोड़ेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश की राजनीति को बचाने का मुद्दा उठाया है. भाजपा के घर में झगड़ा चल रहा है. जब राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रवक्ता बन गए हैं. बाकी जो चले गए हैं, वह कह रहे हैं कि राजस्थान में सरकार अल्पमत में है, मुझे दुख है कि सचिन पायलट जो 2 पदों पर थे हम मर सकते हैं, लेकिन जिस हाथ के निशान पर जीत कर आए, भाजपा के साथ मिलकर धोखा करके सरकार नहीं गिरा सकते हैं.

संबित पात्रा को बताया झूठ का जनरेटर

संबित पात्रा को बताया झूठ का जनरेटर

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा झूठ का जनरेटर संबित पात्रा है. बीजेपी नेता पूछ रहे हैं कि ऑडियो टेपिंग कैसे हुई, पहले वह बताएं कि खरीद-फरोख्त कैसे हो रही है. बीजेपी के अंदर झगड़ा चल रहा है. वसुंधरा राजे कहां हैं, वह मीटिंग में क्यों नहीं आती हैं. नियम कायदों को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल समझते हैं. बाड़ाबंदी कांग्रेस ने नहीं की है, बाड़ाबंदी उन विधायकों की है, जो बागी हो रहे हैं.

पढ़ें- बागी विधायक भूल स्वीकार कर पार्टी में आते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगीः डोटासरा

साथ ही कहा कि राजस्थान की वोटों से चुनी गई सरकार को नोटों से गिराने का प्रयास हो रहा है. हमारे पास नंबर गेम है, इसलिए भाजपा बैकफुट पर है. अगर सरकार अलर्ट नहीं होती तो यह कुछ भी कर सकते थे. अभी भी दो विधायकों का निलंबन हुआ है. बाकी बचे हुए विधायक वापस आ जाएं. अगर भाजपा उनके साथ जबरदस्ती कर रही है तो वह अपना वीडियो डाल दें. अगर वह कांग्रेस के साथ धोखा करके जाएंगे तो 35 करोड़ में बिके हुए विधायकों की चर्चा पूरे राजस्थान में होगी.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

पढ़ें: बागी विधायक भूल स्वीकार कर पार्टी में आते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगीः डोटासरा

उन्होंने कहा कि भंवर लाल शर्मा कौन है. यह वही है, जो भैरों सिंह शेखावत की सरकार को तब गिरा रहे थे, जब वह हार्ट का ऑपरेशन करवाने के लिए गए हुए थे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मैं राजस्थान यूनिवर्सिटी में था, तब भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुझे गंभीरता से नहीं लिया था और वह मेरे सामने चुनाव हार गए थे.

पढ़ें- राजस्थान में सियासी घमासान के बीच पहली बार सामने आईं पूर्व सीएम राजे, कहा- कांग्रेस की आंतरिक कलह का नुकसान सीधा जनता को

उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है. इसका मतलब नोटबंदी में घोटाला हुआ था. कांग्रेस पार्टी ने 68000 करोड़ रुपये घोटाले का आरोप लगाया था. नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों के कर्ज माफ हो गए यह दुनिया जानती है.

पढ़ें: जो विधायक होटल फेयरमाउंट से बाहर है, वो वापस आने के लिए छटपटा रहे हैं: मंत्री रघु शर्मा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर नेता सामने आ रहा है, लेकिन जो बागी विधायक हैं, वह सामने क्यों नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह भारतीय जनता पार्टी सामने आ रही है, क्योंकि बीजेपी ने पूरी कहानी लिखी है. सभी जवाब बीजेपी को ही देने हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता हमारे साथ है और डेस्टिनी भी हमारे साथ हैं. जीत हमारी ही है. पूरा देश देखेगा कि बीजेपी ने जो पाप मध्यप्रदेश में किया, उसका घड़ा राजस्थान में फूटेगा.

जयपुर. राजधानी के आमेर कूकस स्थित फेयरमाउंट होटल में शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है अगर ऑडियो गलत निकला तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. तो क्या इतना साहस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं में है, अगर ऑडियो सही साबित हुआ तो वह राजनीति छोड़ेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश की राजनीति को बचाने का मुद्दा उठाया है. भाजपा के घर में झगड़ा चल रहा है. जब राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रवक्ता बन गए हैं. बाकी जो चले गए हैं, वह कह रहे हैं कि राजस्थान में सरकार अल्पमत में है, मुझे दुख है कि सचिन पायलट जो 2 पदों पर थे हम मर सकते हैं, लेकिन जिस हाथ के निशान पर जीत कर आए, भाजपा के साथ मिलकर धोखा करके सरकार नहीं गिरा सकते हैं.

संबित पात्रा को बताया झूठ का जनरेटर

संबित पात्रा को बताया झूठ का जनरेटर

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा झूठ का जनरेटर संबित पात्रा है. बीजेपी नेता पूछ रहे हैं कि ऑडियो टेपिंग कैसे हुई, पहले वह बताएं कि खरीद-फरोख्त कैसे हो रही है. बीजेपी के अंदर झगड़ा चल रहा है. वसुंधरा राजे कहां हैं, वह मीटिंग में क्यों नहीं आती हैं. नियम कायदों को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल समझते हैं. बाड़ाबंदी कांग्रेस ने नहीं की है, बाड़ाबंदी उन विधायकों की है, जो बागी हो रहे हैं.

पढ़ें- बागी विधायक भूल स्वीकार कर पार्टी में आते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगीः डोटासरा

साथ ही कहा कि राजस्थान की वोटों से चुनी गई सरकार को नोटों से गिराने का प्रयास हो रहा है. हमारे पास नंबर गेम है, इसलिए भाजपा बैकफुट पर है. अगर सरकार अलर्ट नहीं होती तो यह कुछ भी कर सकते थे. अभी भी दो विधायकों का निलंबन हुआ है. बाकी बचे हुए विधायक वापस आ जाएं. अगर भाजपा उनके साथ जबरदस्ती कर रही है तो वह अपना वीडियो डाल दें. अगर वह कांग्रेस के साथ धोखा करके जाएंगे तो 35 करोड़ में बिके हुए विधायकों की चर्चा पूरे राजस्थान में होगी.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

पढ़ें: बागी विधायक भूल स्वीकार कर पार्टी में आते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगीः डोटासरा

उन्होंने कहा कि भंवर लाल शर्मा कौन है. यह वही है, जो भैरों सिंह शेखावत की सरकार को तब गिरा रहे थे, जब वह हार्ट का ऑपरेशन करवाने के लिए गए हुए थे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मैं राजस्थान यूनिवर्सिटी में था, तब भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुझे गंभीरता से नहीं लिया था और वह मेरे सामने चुनाव हार गए थे.

पढ़ें- राजस्थान में सियासी घमासान के बीच पहली बार सामने आईं पूर्व सीएम राजे, कहा- कांग्रेस की आंतरिक कलह का नुकसान सीधा जनता को

उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है. इसका मतलब नोटबंदी में घोटाला हुआ था. कांग्रेस पार्टी ने 68000 करोड़ रुपये घोटाले का आरोप लगाया था. नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों के कर्ज माफ हो गए यह दुनिया जानती है.

पढ़ें: जो विधायक होटल फेयरमाउंट से बाहर है, वो वापस आने के लिए छटपटा रहे हैं: मंत्री रघु शर्मा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर नेता सामने आ रहा है, लेकिन जो बागी विधायक हैं, वह सामने क्यों नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह भारतीय जनता पार्टी सामने आ रही है, क्योंकि बीजेपी ने पूरी कहानी लिखी है. सभी जवाब बीजेपी को ही देने हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता हमारे साथ है और डेस्टिनी भी हमारे साथ हैं. जीत हमारी ही है. पूरा देश देखेगा कि बीजेपी ने जो पाप मध्यप्रदेश में किया, उसका घड़ा राजस्थान में फूटेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.