जयपुर. अनसुलझे मामलों को सुलझाने के लिए अब राजस्थान पुलिस आमजन से मदद लेगी. पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो प्रकरण लंबे समय से अनसुलझे हैं. उन्हें सुलझाने के लिए अब आमजन का भी सहयोग लिया जाए.
अगर किसी व्यक्ति ने उस घटना को घटित होते हुए देखा है या उस घटना से संबंधित कोई भी सबूत या तथ्य उस व्यक्ति के पास है, तो वह उस अनसुलझी वारदात को सुलझाने में पुलिस की मदद कर सकता है. वारदात के बारे में पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.
पढ़ें- कोटा: अस्पताल में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजन से मिले ओम बिरला
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि अनसुलझे प्रकरणों को सुलझाने के लिए अब आमजन से पुलिस मदद लेगी. ऐसे व्यक्ति जो इन्वेस्टिगेटिंग स्किल रखते हैं और अनसुलझी वारदातों को सुलझाने में पुलिस की मदद कर सकते हैं, वह व्हाट्सएप के माध्यम से या फिर पुलिस अधिकारी से मिलकर या फिर पुलिस पोर्टल के माध्यम से पुलिस की मदद कर सकते हैं.
किसी भी अपराधी या अपराध के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और यदि उस व्यक्ति की ओर से दी गई जानकारी से वारदात को सुलझाया जा सकेगा तो उस व्यक्ति को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया जाएगा.