ETV Bharat / city

SPECIAL : बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान पुलिस का 'COVID PLAN-2020'... देखें क्यों है खास

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 2:13 PM IST

लॉकडाउन में छूट देने के साथ ही अब लोगों का जीवन एक बार फिर से पटरी पर आ चुका है. बाजारों में भी पहले की तरह रौनक दिखाई दे रही है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी लगातार बरकरार है. जिस तरह से पीएम मोदी ने कहा है कि सावधानी के साथ लोगों को इस कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी, कोरोना के साथ ही अपने सारे काम करने होंगे, लेकिन खुद का बचाव करते हुए. इसी क्रम में अब राजस्थान पुलिस ने भी बदमाशों पर नकेल कसने के लिए 'कोविड प्लान- 2020' बनाया है.

rajasthan police news  covid plan 2020  dg crime rajasthan  jaipur news  rajasthan police news  etv bharat special talk
राजस्थान पुलिस का 'कोविड़ प्लान- 2020'

जयपुर. DG क्राइम बीएल सोनी ने Etv Bharat से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को कोविड के साथ पूरी सावधानी बरतते हुए फिर से नए जोश और जुनून के साथ काम करने के लिए कहा गया हैं. प्रदेश में अपराध को बढ़ने से रोकने के लिए नए सिरे से काम करने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए बड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए राजस्थान पुलिस की विशेष इकाई एसओजी, एटीएस, क्यूआरटी, ईआरटी और अन्य टीमों की मदद लेने के लिए कहा गया है.

पुलिस का 'कोविड प्लान-2020'

बदमाशों पर नकेल कसने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से जिस 'COVID PLAN-2020' के तहत अब काम किया जाएगा. उसमें अनेक महत्वपूर्ण टास्क शामिल किए गए हैं. बदमाशों को विभिन्न तस्करों पर नकेल कसने के लिए पूरे प्रदेश में सघन नाकाबंदी के आदेश दिए गए हैं. साथ ही दूसरे राज्यों से लगने वाली प्रदेश की तमाम सीमाओं पर तीन स्तरीय नाकाबंदी करने के लिए कहा गया है. नाकेबंदी प्वॉइंट पर अत्याधुनिक हथियारों से युक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में पुलिस गश्त व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. गश्त के लिए पुलिस को हाल ही में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वाहन भी दिए गए हैं. साथ ही ऐसे तमाम बदमाश जो राजस्थान पुलिस की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की लिस्ट में शामिल हैं. उन तमाम बदमाशों की लोकेशन का पता लगाने और उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखते हुए उन्हें दबोचने के निर्देश दिए गए हैं.

जेल में बंद बदमाशों पर सर्विलांस के निर्देश

साथ ही प्रदेश की तमाम सेंट्रल जेल और विशेषकर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद शातिर बदमाशों पर सर्विलांस के निर्देश दिए गए हैं. जेल में शातिर बदमाश जिस सेल में बंद हैं, उस सेल में रहने वाले अन्य बदमाशों पर भी विशेष निगरानी रखने और वह बदमाश जिन गैंग से जुड़े हुए हैं, उन गैंग के अन्य सदस्यों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही राजू ठेठ गैंग, आनंदपाल गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित ऐसी तमाम शातिर गैंग के सदस्यों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. गैंग के जो सदस्य जेल में बंद हैं, उनकी लगातार तलाशी लेने और जेल से फोन के माध्यम से किसी नेटवर्क का संचालन नहीं करने की बात को सुनिश्चित किया जा रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: राजधानी में अब 'खाकी' से नहीं बच पाएंगे बदमाश, पुलिस को मिले बाज सी पैनी नजर वाले 5 Special Drone

अधिकारियों को मौका-ए-वारदात पर जाने के निर्देश

प्रदेश में किसी भी स्थान पर किसी वारदात की घटित होने पर आला अधिकारियों को मौका-ए-वारदात पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. वारदात स्थल पर जाकर घटना का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आंकलन करने और साथ ही एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम की मदद लेते हुए वारदात को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आला अधिकारियों को वारदात की पड़ताल में जुटे हुए पुलिसकर्मियों का सुपरविजन करने के लिए कहा गया है. लॉकडाउन पीरियड के दौरान कई नए तरह के क्राइम प्रदेश में घटित हुए, जिन का संज्ञान लेते हुए ऐसे अपराधों की केस स्टडी कर अनुसंधान की प्रक्रिया को तेज करने के लिए भीकहा गया है.

यह भी पढ़ेंः Hotel Politics के बीच दिल्ली रवाना हुए पायलट, इन दो बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

हथियार, ड्रग्स और शराब माफियाओं पर नकेल कसने के निर्देश

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में हथियार, ड्रग्स और शराब माफिया पूरी तरह से निष्क्रिय हो गए. लेकिन अब लॉकडाउन में छूट दी गई है तो इसका फायदा उठाते हुए प्रदेश में फिर से हथियार, ड्रग्स और शराब माफिया अपना नेटवर्क ना फैला सकें, इसको ध्यान में रखते हुए भी विभिन्न माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के वह तमाम जिले जहां पर सर्वाधिक शराब तस्करी, हथियार तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी होती है, उन्हें विशेष हिदायत बरतने के लिए कहा गया है. विभिन्न माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसओजी और एटीएस की स्पेशल विंग की मदद लेने को कहा गया है.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा का दंगल: गुजरात के 7 और कांग्रेसी विधायक पहुंचे आबूरोड, 23 पहले से मौजूद

जनता को जागरूक करने के निर्देश

लॉकडाउन में छूट के साथ ही एक बार फिर से जनजीवन सामान्य होने लगा है और ऐसे में अब जनता को भी अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी रेंज आईजी और तमाम जिला एसपी को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह आमजन को जागरूक करें. लोगों को इस बात को लेकर जागरूक किया जाए कि वह यदि किसी सफर पर जाएं तो अपने साथ ज्यादा कैश लेकर ना चलें. साथ ही अपने सफर के दौरान एक सरप्राइज एलिमेंट रखें. यदि कोई व्यापारी व्यापार के सिलसिले में ज्यादा कैश लेकर सफर कर रहा है तो वह इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दे. साथ ही तमाम व्यापारियों को उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

जयपुर. DG क्राइम बीएल सोनी ने Etv Bharat से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को कोविड के साथ पूरी सावधानी बरतते हुए फिर से नए जोश और जुनून के साथ काम करने के लिए कहा गया हैं. प्रदेश में अपराध को बढ़ने से रोकने के लिए नए सिरे से काम करने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए बड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए राजस्थान पुलिस की विशेष इकाई एसओजी, एटीएस, क्यूआरटी, ईआरटी और अन्य टीमों की मदद लेने के लिए कहा गया है.

पुलिस का 'कोविड प्लान-2020'

बदमाशों पर नकेल कसने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से जिस 'COVID PLAN-2020' के तहत अब काम किया जाएगा. उसमें अनेक महत्वपूर्ण टास्क शामिल किए गए हैं. बदमाशों को विभिन्न तस्करों पर नकेल कसने के लिए पूरे प्रदेश में सघन नाकाबंदी के आदेश दिए गए हैं. साथ ही दूसरे राज्यों से लगने वाली प्रदेश की तमाम सीमाओं पर तीन स्तरीय नाकाबंदी करने के लिए कहा गया है. नाकेबंदी प्वॉइंट पर अत्याधुनिक हथियारों से युक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में पुलिस गश्त व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. गश्त के लिए पुलिस को हाल ही में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वाहन भी दिए गए हैं. साथ ही ऐसे तमाम बदमाश जो राजस्थान पुलिस की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की लिस्ट में शामिल हैं. उन तमाम बदमाशों की लोकेशन का पता लगाने और उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखते हुए उन्हें दबोचने के निर्देश दिए गए हैं.

जेल में बंद बदमाशों पर सर्विलांस के निर्देश

साथ ही प्रदेश की तमाम सेंट्रल जेल और विशेषकर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद शातिर बदमाशों पर सर्विलांस के निर्देश दिए गए हैं. जेल में शातिर बदमाश जिस सेल में बंद हैं, उस सेल में रहने वाले अन्य बदमाशों पर भी विशेष निगरानी रखने और वह बदमाश जिन गैंग से जुड़े हुए हैं, उन गैंग के अन्य सदस्यों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही राजू ठेठ गैंग, आनंदपाल गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित ऐसी तमाम शातिर गैंग के सदस्यों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. गैंग के जो सदस्य जेल में बंद हैं, उनकी लगातार तलाशी लेने और जेल से फोन के माध्यम से किसी नेटवर्क का संचालन नहीं करने की बात को सुनिश्चित किया जा रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: राजधानी में अब 'खाकी' से नहीं बच पाएंगे बदमाश, पुलिस को मिले बाज सी पैनी नजर वाले 5 Special Drone

अधिकारियों को मौका-ए-वारदात पर जाने के निर्देश

प्रदेश में किसी भी स्थान पर किसी वारदात की घटित होने पर आला अधिकारियों को मौका-ए-वारदात पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. वारदात स्थल पर जाकर घटना का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आंकलन करने और साथ ही एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम की मदद लेते हुए वारदात को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आला अधिकारियों को वारदात की पड़ताल में जुटे हुए पुलिसकर्मियों का सुपरविजन करने के लिए कहा गया है. लॉकडाउन पीरियड के दौरान कई नए तरह के क्राइम प्रदेश में घटित हुए, जिन का संज्ञान लेते हुए ऐसे अपराधों की केस स्टडी कर अनुसंधान की प्रक्रिया को तेज करने के लिए भीकहा गया है.

यह भी पढ़ेंः Hotel Politics के बीच दिल्ली रवाना हुए पायलट, इन दो बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

हथियार, ड्रग्स और शराब माफियाओं पर नकेल कसने के निर्देश

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में हथियार, ड्रग्स और शराब माफिया पूरी तरह से निष्क्रिय हो गए. लेकिन अब लॉकडाउन में छूट दी गई है तो इसका फायदा उठाते हुए प्रदेश में फिर से हथियार, ड्रग्स और शराब माफिया अपना नेटवर्क ना फैला सकें, इसको ध्यान में रखते हुए भी विभिन्न माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के वह तमाम जिले जहां पर सर्वाधिक शराब तस्करी, हथियार तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी होती है, उन्हें विशेष हिदायत बरतने के लिए कहा गया है. विभिन्न माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसओजी और एटीएस की स्पेशल विंग की मदद लेने को कहा गया है.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा का दंगल: गुजरात के 7 और कांग्रेसी विधायक पहुंचे आबूरोड, 23 पहले से मौजूद

जनता को जागरूक करने के निर्देश

लॉकडाउन में छूट के साथ ही एक बार फिर से जनजीवन सामान्य होने लगा है और ऐसे में अब जनता को भी अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी रेंज आईजी और तमाम जिला एसपी को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह आमजन को जागरूक करें. लोगों को इस बात को लेकर जागरूक किया जाए कि वह यदि किसी सफर पर जाएं तो अपने साथ ज्यादा कैश लेकर ना चलें. साथ ही अपने सफर के दौरान एक सरप्राइज एलिमेंट रखें. यदि कोई व्यापारी व्यापार के सिलसिले में ज्यादा कैश लेकर सफर कर रहा है तो वह इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दे. साथ ही तमाम व्यापारियों को उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Last Updated : Jun 14, 2020, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.