जयपुर. केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वर्ष 2019-20 के लिए राजपत्रित अधिकारियों के प्रशिक्षण में राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर को देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी घोषित किया गया है. वहीं पीटीसी किशनगढ़ कांस्टेबल प्रशिक्षण के लिए देश में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रही है.
राजस्थान पुलिस डीजीपी एमएल लाठर के मुताबिक पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं. डीजीपी ने इस उपलब्धि के लिए निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी और पीटीसी किशनगढ़ की पूरी टीम को बधाई देते हुए राजस्थान पुलिस के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है. राजस्थान पुलिस अकादमी और पीटीसी किशनगढ़ को प्रशिक्षण के लिए देश की सर्वश्रेष्ठ अकादमी घोषित होने पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक ट्रॉफी और आधारभूत ढांचे के विकास के लिए 20- 20 लाख की अनुदान राशि दी जाएगी.
डीजीपी के मुताबिक भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा देश की समस्त पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण की गुणवत्ता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी का चयन किया जाता है. इस चयन प्रक्रिया में प्रशिक्षण की गुणवत्ता के साथ-साथ प्रशिक्षकों का कौशल, प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन, प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध आधारभूत ढांचा, प्रशिक्षण में नई तकनीकों का प्रयोग, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकार के प्रति प्रतिबद्धता जैसे कुल 28 मापदंडों को आधार बनाया जाता है. राजस्थान पुलिस अकादमी और पीटीसी किशनगढ़ इन सभी मापदंडों पर खरी उतरी है.
पढ़ें- व्याख्याता भर्ती में सामान्य वर्ग के पद EWS के लिए आरक्षित करने पर HC ने मांगा जवाब
इससे पहले वर्ष 2015-16 में अराजपत्रित अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए आरपीए को देश की सर्वश्रेष्ठ अकादमी घोषित किया गया था. वर्ष 2016-17 में आरपीए को राजपत्रित अधिकारियों और पीटीसी किशनगढ़ को कांस्टेबल प्रशिक्षण के लिए सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया था.