जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव की मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद आज मतगणना हो रही है. पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में मतगणना शुरू हो गई है. बता दें, सबसे पहले डाकमत पत्रों की काउंटिंग शुरू हुई है. स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक EVM लाई गई. 335 टेबलों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. वहीं, पंचायत समिति के बाद जिला परिषद की मतगणना होगी.
माना यह जा रहा है कि 10 बजे के बाद से रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे. जिला प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को होगा जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होना है. बता दें, भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही जिला मुख्यालय पर यह मतगणना हो रही है. इस दौरान मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस जाप्ता तैनात है, ताकि किसी तरह की अवांछनीय गतिविधि नहीं हो सके.
जयपुर के पावटा पंचायत समिति के वार्ड 12 से कांग्रेस की मीना देवी ने चुनाव जीत ली है.
सिरोही में भी मतगणना शुरू
सिरोही में भी पंचायती राज चुनाव 2021 को लेकर मतगणना शुरू हो गई है. जिले में 21 जिला परिषद सीटों और 5 पंचायत समिति के परिणाम घोषित किए जाएंगे. मतगणना को लेकर सिरोही के नवीन भवन मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है, जिसमें 307 जवानों की तैनाती की गई है. बता दें, पहले आबूरोड, रेवदर, सिरोही, पिण्डवाड़ा और शिवगंज पंचायत समिति के 89 सीटों के लिए परिणाम घोषित किए जाएंगे, उसके बाद जिला परिषद के 21 सीटों के परिणाम घोषित होंगे.
पंचायत समिति सिरोही के वार्ड संख्या 1 से माधुसिंह परमार (भाजपा) ने जीत दर्ज की है. वहीं, पिंडवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 1 से भाजपा की रेणु वर्मा विजयी.
पढ़ें: मतगणना से पहले अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप...सता रहा यह डर
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
पंचायती राज चुनाव की मतगणना को देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. इसके साथ ही केवल पास धारकों को ही मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. मतगणना स्थल पर पुलिस का एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार मतगणना स्थल की मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार मतगणना स्थल का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रहे हैं. पुलिस असामाजिक तत्वों पर भी लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं.
6 जिलों की कुल 78 पंचायत समितियों में हुए चुनाव में कुल 5173 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला होगा. 26 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. कुल 199 जिला परिषद में 653 जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव हुए जिसमें एक निर्विरोध निर्वाचित हुए. प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीसरे चरण के चुनाव में 64.96 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
प्रथम चरण में 62.36 प्रतिशत और द्वितीय चरण में 65.88 फीसद मतदाता मतदान कर चुके हैं. तीनों चरणों की 199 जिला परिषद और 78 पंचायत समितियों की सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कुल 64.40 प्रतिशत मतदान हुआ था.