BJP महिला मोर्चा प्रदेश में महिला उत्पीड़न को लेकर सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन
राजस्थान बीजेपी महिला मोर्चा गहलोत सरकार के खिलाफ 21 दिसंबर को मोर्चा खोलने जा रही है. 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश में महिलाओं पर हुए उत्पीड़न के खिलाफ सुबह 11 बजे जयपुर में गांधी सर्कल पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रेस वार्ता आज
21 दिसंबर को राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से प्रेस वार्ता की जाएगी. यह प्रेस वार्ता दोपहर 2 बजे भाजपा मुख्यालय में की जाएगी. बताया जा रहा है कि गहलोत राज में अल्पसंख्यकों की अनदेखी का मुद्दा बीजेपी उठा सकती है.
राजस्थान निकाय चुनाव : प्रदेश के 50 निकायों में आज उपाध्यक्ष का चुनाव
अध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न होने के बाद आज प्रदेश की 43 नगर पालिकाओं और 7 नगर परिषदों में उपाध्यक्ष और उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा.
आज राजस्थान पटवार संघ प्रदेश भर में करेगा मौन प्रदर्शन
21 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर राजस्थान पटवार संघ मूक रैली का आयोजन करेगा. पटवारी वेतन विसंगति सुधार और पदोन्नति सहित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.
आज से होगी छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सत्र 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 7 बैठक होंगी. सोमवार को 2 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इस बार सत्र का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष के अनुपस्थिति में होगा.
आज से पीएचडी जमा करवाने वाले छात्रों के लिए खुलेगा जेएनयू
21 दिसंबर से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को खोला जाएगा. जहां चरणबद्ध तरीके से उन छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्हें इस साल के अंत तक अपनी पीएचडी जमा करनी है. वहीं दिव्यांग छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश दिए जाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
397 साल बाद आज बेहद नजदीक आएंगे बृहस्पति और शनि ग्रह
सौरमंडल में सोमवार को एक बड़ी खगोलिय घटना देखने को मिलेगी. दो बड़े ग्रह बृहस्पति और शनि एक दूसरे के बेहद नजदीक आ जाएंगे. दोनों ग्रहों के बीच का कोण मात्र 0.1 डिग्री रह जाएगा. सूर्यास्त के समय 6:30 से 7 बजे के बीच इस नजारे को देखा जा सकता है.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर कर सकते हैं किसानों से चर्चा
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 21 दिसंबर को किसानों से चर्चा कर सकते हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार किसानों की मांगों को लेकर एक या दो दिनों के भीतर उनसे वार्ता करेगी. इससे पहले 8 दिसंबर के बाद से केंद्र और किसान नेताओं के संयुक्त मोर्चे के बीच कोई बैठक नहीं हुई है.
फिल्म अभिनेता गोविंदा का आज 57वां जन्मदिन
मशहूर अभिनेता गोविंदा का आज अपना 57वां जन्मदिन मनाएंगे. गोविंदा का जन्म एक पंजाबी परिवार में मुंबई में हुआ था. गोविंदा 90 के दौर में सबसे सफल अभिनेताओं में से एक थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग के दुनियाभर में दीवाने हैं.
ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन आज रायपुर में
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 21 दिसंबर से अंडर-16 ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. ये टूर्नामेंट 3 दिनों तक चलेगा. आज टूर्नामेंट का पहला दिन है.