JLF 2022 : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज
'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' के (Jaipur Literature Festival 2022) 15वें संस्करण का आयोजन 5 से 14 मार्च तक किया जाएगा. इस साल फेस्टिवल में कला और साहित्य से जुड़े कई सत्रों में अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज हिस्सा लेंगे. इसमें शृंगार, थिएटर, कला, मुगल कला और कामुकता जैसे विषयों पर संवाद किया जाएगा.
मौसम अपडेट: राजस्थान सहित कई राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_0503newsroom_1646443126_747.jpg)
यूपी के अंतिम चरण के लिए खत्म होगा प्रचार अभियान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के सातवें चरण (7th phase) का प्रचार आज शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा. वहीं आज जिन सीटों के लिए चुनाव प्रचार खत्म होगा, वहां पर 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. फिलहाल, चुनाव के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_0503newsroom_1646443126_602.jpg)
वाराणसी में पीएम की जनसभा
यूपी के सियासी संग्राम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे का दूसरा दिन. पीएम खजूरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_0503newsroom_1646443126_703.jpg)
मणिपुर में दूसरे चरण की वोटिंग
मणिपुर में दूसरे चरण के चुनाव में 6 चुनावी जिलों की 22 विधानसभा क्षेत्रों पर आज मतदान होगा और 92 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_0503newsroom_1646443126_196.jpg)
जनवरी सत्र 2022 में प्रवेश की अंतिम डेट
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के जनवरी सत्र 2022 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट आज है. जो छात्र इग्नू के प्रस्तावित ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ओडीएल) कार्यक्रमों में नामांकन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जा सकते हैं और खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6_0503newsroom_1646443126_986.jpg)
यूपी प्रचार में उतरे दिग्गज
उत्तराखंड के सीएम धामी समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश में है. आज भी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत संगठन के तमाम पदाधिकारी प्रचार के लिए उतरेंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_0503newsroom_1646443126_384.jpg)
AUS vs ENG: महिला विश्व कप में दो मजबूत टीमों की टक्कर
महिला विश्व कप में आज के डबल हेडर का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैमिल्टन के सेड्डन पार्क में होगा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला विश्व कप की दो सबसे सफल टीमें हैं. इंग्लैंड ने यह टूर्नामेंट चार बार और ऑस्ट्रेलिया ने छह बार जीता है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
IND vs SL 1st Test: 357 रन से आगे खेलेगा भारत
मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 85 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 357 रन बना लिए हैं. टीम की ओर से सबसे ज्यादा ऋषभ पंत 96 रन बनाए. वहीं, रवींद्र जडेजा (45) और रविचंद्रन अश्विन (10) नाबाद पवेलियन लौटे हैं.