बजट को लेकर CM अशोक गहलोत आज सामाजिक संगठन और खिलाड़ियों से लेंगे सुझाव
राजस्थान की गहलोत सरकार फरवरी में अपना बजट पेश करेगी. इससे पहले प्रस्तावित बजट को लेकर आज सीएम अशोक गहलोत सामाजिक संगठनों और खिलाड़ियों समेत कई वर्ग के लोगों से सुझाव लेंगे. सीएम गहलोत की यह बैठक शाम चार बजे होगी.
राजस्थान: फोरमैन सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन आज
राजस्थान के जोधपुर जिले सहित कई जिलों में आज फोरमैन सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए जोधपुर में 57 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 16 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. प्रशासन ने इसके लिए 10 विजिलेंस की टीमें गठित की है. परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
अजमेर: दरगाह में झंडे चढ़ाने की होगी रस्म, 810वें उर्स की होगी अनौपचारिक शुरुआत
अजमेर में आज दरगाह में झंडे चढ़ाने की रस्म होगी. इसके साथ ही 810वें उर्स की अनौपचारिक शुरुआत भी आज से हो जाएगी.
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का हिस्सा बनेंगे 1000 ड्रोन
देश में निर्मित करीब 1,000 ड्रोन आज शाम होने वाले बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी (Beating Retreat ceremony 2022) में लाइट शो का हिस्सा होंगे. चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद इन मानव रहित हवाई उपकरणों के साथ इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने वाला भारत चौथा देश बन जाएगा.
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले में आज होगी सुनवाई
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी की स्थानीय अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक पदाधिकारी द्वारा दायर मानहानि के मामले में शनिवार को उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट प्रदान कर दी. न्यायाधीश जे वी पालीवाल की अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख आज की तय की है.
दिल्ली : आज से पूर्व निर्धारित समय पर चलेगी मेट्रो, सप्ताहांत कर्फ्यू की बंदिशें खत्म
शनिवार को बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान येलो लाइन पर दो स्टेशनों पर दो से शाम 6.30 बजे तक मेट्रो की सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. इस दौरान केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन पर यात्रियों को प्रवेश या निकास की सुविधा नहीं होगी.
गोवा विधानसभा चुनाव: टीएमसी और एमजीपी आज घोषणापत्र जारी करेंगे
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के लुभावने वादे और चुनाव प्रचार का दौर जारी है. इसी बीच गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर टीएमसी और एमजीपी आज घोषणापत्र जारी करेंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव: जेपी नड्डा आज इटावा और औरैया में करेंगे चुनाव प्रचार
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के लुभावने वादे और चुनाव प्रचार का दौर जारी है. पश्चिमी यूपी के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज इटावा आएंगे. यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में हवा बनाएंगे. इटावा क्लब में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन होना है, इसमें भाजपा अध्यक्ष शामिल होंगे.
पंजाब चुनाव: AAP के CM प्रत्याशी भगवंत मान आज धूरी में करेंगे नॉमिनेशन
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आप के सीएम प्रत्याशी भगवंत मान आज धूरी में नॉमिनेशन करेंगे. साथ ही आज नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर (पूर्वी) सीट के लिए नामांकन करेंगे.
U-19 CWC: यश ढुल की अगुवाई में आज बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत
अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में आज यश ढुल के नेतृत्व में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा.