गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम आज
बीजेपी का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम आज होगा. जयपुर में प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. जिसमें सांसद रामचरण बोहरा और शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी मौजूद रहेंगे.
राजस्थान में 4 दिन की हड़ताल के बाद आज खुलेंगी अनाज मंडियां
केंद्र सरकार के एक अध्यादेश के विरोध में प्रदेश की मंडियां 4 दिन बंद रहने के बाद आज फिर से खुलेंगी. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने मंडी खोलने का निर्णय लिया है.
ओसियां में जारी आंदोलन के तहत आज जोधपुर कूच कर सकते हैं किसान
जोधपुर के ओसियां में जारी किसान आंदोलन के दौरान किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदी शनिवार दोपहर तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह जोधपुर कूच करेंगे.
राजस्थान हाईकोर्ट का 70वां स्थापना दिवस आज, 29 अगस्त 1949 को हुई थी स्थापना
राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के आज 70 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. आज ही के दिन 29 अगस्त 1949 को तत्कालिन राजप्रमुख सवाई मानसिंह की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना कि गई थी.
आज मनाया जाएगा खेल दिवस, SMS में दी जाएगी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि
29 अगस्त मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर सम्पूर्ण खेल जगत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज सवाई मानसिंह स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
UP : पूर्व मंत्री आजम खान की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी से सांसद और पूर्व मंत्री आजम खान की याचिका पर आज इलाहबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
दिल्ली के पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई संभव
देश की राजधानी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर लगी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
बिहार चुनाव को लेकर आज प्रदेश के सांसदों संग बैठक करेंगे जेपी नड्डा
बिहार में भाजपा के सभी 17 लोकसभा सांसदों और 4 राज्यसभा सदस्यों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दिल्ली में बैठक करेंगे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हो सकती है.
लॉकडाउन के विस्तार पर आज अधिकारियों संग चर्चा करेंगे तमिलनाडु के CM एडप्पादी के. पलानीस्वामी
तमिलनाडु में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी आज अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.
राजस्थान के 17 जिलों में हो सकती है बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में लो प्रेशर सिस्टम बनने से अगले एक हफ्ते तक मानसून की सक्रियता बढ़ेगी और पूर्वी राजस्थान कई स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.