- PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात'
चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करेंगे. ये जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. आज मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 66वां एपिसोड होगा. माना जा रहा है कि इस दौरान वे चीन के साथ चल रही तनातनी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से अपनाए जा रहे हमलावर रुख को लेकर आम जनता के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं.
- उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की वर्चुअल रैली आज
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आज दोपहर 12 बजे उत्तराखंड के बाजपुर विधानसभा के लिए जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे. जितेंद्र सिंह मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
- छत्तीसगढ़ बीजेपी की वर्चुअल रैली आज, शिवराज सिंह करेंगे संबोधित
छत्तीसगढ़ बीजेपी आज एक बड़ी वर्चुअल रैली करने जा रही है. इस वर्चुअल रैली को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए भाजपा तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं समेत दस लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखी है.
- कमलनाथ के खिलाफ एमपी में बीजेपी करेगी विरोध प्रदर्शन
मध्यप्रदेश में आज बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. जानकारी के मुताबिक बीजेपी मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. बीजेपी का आरोप है कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने चीनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश और प्रदेश के छोटे कारीगरों, कारोबारियों की रोजी-रोटी छीन ली. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह कृत्य अपराध है.
- 'फिट इंडिया' कार्यक्रम सोशल मीडिया पर आज लाइव
कोरोना काल में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए 'फिट इंडिया' कार्यक्रम के तहत आज 11 बजे से देश की नामी हस्तियां सोशल मीडिया पर उपलब्ध रहेंगे. जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू , फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधू सवालों का जवाब देंगी. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को तंदुरुस्त रहने की जानकारी दी जाएगी.
- आज से संकल्प पर्व की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संस्कृति मंत्रालय पेड़ लगाने के लिए 28 जून से 12 जुलाई तक 'संकल्प पर्व' मनाएगा. सरकार ने देश में स्वस्थ वातावरण और समृद्ध भारत बनाने के लिए एक पेड़ लगाकर 'संकल्प पर्व' मनाने का लोगों से आग्रह किया है. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इस पर्व के दौरान आज से 12 जुलाई तक पेड़ लगाने का लोगों का आह्वान किया है.
- गुवाहाटी में आज से 14 दिनों तक कंप्लीट लॉकडाउन
कोरोना वायरस के चलते असम में हालत गंभीर हो गई है. सरकार ने सूबे में और सख्ती कर दी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ते देख गुवाहाटी में आज से 14 दिनों से कंप्लीट लॉकडाउन लगाया गया है.
- आज से खुलेंगे मां विंध्यवासिनी मंदिर के पट
श्री विंध्य पंडा समाज व मिर्जापुर जिला प्रशासन के संयुक्त निर्णय के बाद शनिवार को मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण चौक में अखंड कीर्तन पाठ शुरू हुआ. 24 घंटे कीर्तन के बाद आज दोपहर पूर्णाहुति होगी. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे आरती के बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर के कपाट को विंध्यवासियों के लिए खोल दिया जाएगा, जिसके बाद संपूर्ण विंध्याचल वासी मां के दर्शन कर सकेंगे. सोमवार की सुबह मंगला आरती के पश्चात मां विंध्यवासिनी मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.
- महाराष्ट्र में आज से खुल रहे हैं सैलून
महाराष्ट्र सरकार ने आज से पूरे राज्य में सैलून खोलने की इजाजत दे दी है. इसके लिए शनिवार से ही सैलून मालिकों ने अपनी दुकानों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के बाद पहली बार खुलने जा रही नाई की दुकानों को साफ किया गया है और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करने के लिए कहा गया है.
- पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव आज
पोलैंड में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे. इस चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति अन्द्रेजज डूडा दूसरा कार्यकाल हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं. दक्षिणपंथी डूडा ने हाल में एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों को खतरनाक विचारधारा के रूप में दर्शाया था, जबकि अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से व्हाइट हाउस में आमंत्रित किए गए थे.