RAS-2021: आज होगी प्री परीक्षा, 6.50 लाख अभ्यर्थी हुए पंजीकृत
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही आरएएस-2021 (RAS 2001) प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर को होने जा रही है.परीक्षा को लेकर RPSC ने तैयारी पूरी कर ली है.परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड हो चुके है. आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं-2021 के लिए इस बार 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती होनी है.
Ras-2021: 6 जिलों में ठप रहेगा इंटरनेट
राजस्थान में रीट और पटवार भर्ती एग्जाम के बाद आरएएस प्री परीक्षा करवाना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है. बुधवार को प्रदेश में आरएएस प्री 2021 की परीक्षा का आयोजन होगा. जिसे लेकर जयपुर, दौसा, अलवर सीकर और झुंझुनू और जोधपुर में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
वल्लभनगर उपचुनाव: भाजपा और कांग्रेस करेंगी जनसभा
मेवाड़ में होने वाले उप चुनावों को लेकर आज कांग्रेस और भाजपा की जनसभाएं होंगी. कल सीएम अशोक गहलोत और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रचार प्रसार किया था.
कोरोना टीकाकरण: केन्द्र स्वास्थ्य मंत्री आज राज्यों के मंत्रियों से करेंगे चर्चा
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कल राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिलेंगे. इसमें कोरोना टीकाकरण को और तेज कैसे किया जाए, इसपर बात होगी.
Pegasus Update: पेगासस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
पेगासस मामले से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुनाएगा. इस मामले पर कोर्ट ने 13 सितंबर को फैसला सुरक्षित रखा था. कोर्ट से मामले की SIT या न्यायिक जांच कराने की मांग की गई थी. इसपर उच्चतम न्यायालय फैसला देगा.
अमरिंदर सिंह आज कर सकते हैं एलान, कांग्रेस में हलचल हुई तेज
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करेंगे. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कैप्टन इस दौरान अपनी नई राजनीतिक पार्टी का एलान कर सकते हैं. कांग्रेस के कई विधायक नई पार्टी के गठन के समय अमरिंदर सिंह के साथ मंच भी साझा कर सकते हैं.
Aryan Khan Case:आज जमानत पर होगी सुनवाई
8 अक्तूबर से जेल में बंद आर्यन खान को कल जमानत नहीं मिली. वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है. उस पर NDPS कानून के तहत ड्रग्स रखने और इस्तेमाल करने का आरोप है. आर्यन की जमानत अर्जी पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी. कल मुकुल रोहतगी ने अपनी सारी दलीलें पेश कर दी थीं.
EAST Asia Summit: आज वर्चुअली शामिल होंगे पीएम
प्रधानमंत्री आज 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे. पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन भारत-प्रशांत में प्रमुख नेताओं के नेतृत्व वाला मंच है. 2005 में अपनी स्थापना के बाद से, इसने पूर्वी एशिया के रणनीतिक और भू-राजनीतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 10 आसियान सदस्य देशों के अलावा, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस शामिल हैं।