- गहलोत सरकार के समर्थक निर्दलीय विधायकों की बैठक आज
राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायकों की बैठक आज होगी. कहा जा रहा है कि यह बैठक राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है.
- लोकसभा स्पीकर आज से आठ दिवसीय कोटा दौरे पर
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज से आठ दिवसीय कोटा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए आम जनता से मिलेंगे.
- PBM में मेडिसिन विंग और MGSU में साइकल वेलोड्रम का CM करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मेडिसिन विंग और MGSU में साइकल वेलोड्रम का सीएम अशोक गहलोत आज शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान चिकित्सा मंत्री वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे.
- दिल्ली बीजेपी कार्यालय में जेपी नड्डा पौधरोपण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दिल्ली बीजेपी कार्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान दिल्ली भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
- J-K: PM के साथ बैठक से पहले बढ़ी 'हलचल', आज परिसीमन आयोग करेगा बैठक
जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग से एक दिन पहले परिसीमन आयोग की भी एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के परिसीमन को लेकर चर्चा होगी.
- केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज, देशव्यापी टीकाकरण अभियान पर चर्चा
कोरोना काल में केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक आज होगी. इस बैठक में देशव्यापी टीकाकरण अभियान को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा के साथ ही कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
- Covaxin पर दस्तावेज सौंपे जाने के पहले आज WHO के साथ बैठक करेगी भारत बायोटेक
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के लिए रूचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) प्रस्ताव को स्वीकार लिया है और टीके को मंजूरी के संबंध में दस्तावेज सौंपे जाने के पहले 23 जून को डब्ल्यूएचओ के साथ बैठक होगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक इस बैठक में उत्पाद की विस्तृत समीक्षा नहीं की जाएगी लेकिन टीका निर्माता के पास टीके की गुणवत्ता को लेकर एक संक्षिप्त विवरण पेश करने का अवसर होगा.
- ताजिकिस्तान के दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक आज
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच नियंत्रण रेखा यानी एलओसी (LoC) पर इस साल की शुरुआत में संघर्षविराम (Ceasefire) हुआ है. हालांकि फिर भी सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं. इस बीच आज ताजिकिस्तान के दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक होने वाली है. खबर है कि इस बैठक में भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मुलाकात करेंगे.
- साउथैंप्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच का आखिरी दिन
पहली पारी में 32 रनों से पीछे रहने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 30 और शुभमन गिल ने आठ रन बनाए. स्टम्प्स के समय चेतेश्वर पुजारा 12 और कोहली आठ रन बनाकर क्रीज़ पर हैं. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने 17 रन देकर दो अहम विकेट लिए. इस टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है.
- 23 जून से शुरू होगी अमीरात एयरलाइन की भारत-दुबई फ्लाइट
खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की यात्रा पर जाने के लिए विमान सेवा बहाल होने का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अमीरात एयरलाइन (Emirates airline) 23 जून से भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया को दुबई से जोड़ने वाली उड़ानों को फिर से शुरू करेगी.