संस्कृत दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल आज करेंगे प्रदेशवासियों को संबोधित
राज्यपाल कलराज मिश्र संस्कृत दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को सम्बोधित करेंगे. राज्यपाल का संस्कृत दिवस पर प्रदेशवासियों के नाम संदेश का प्रसारण किया जाएगा.
कोटा दौरे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज कोटा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे अधिकारियों की बैठक लेंगे. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी कर सकते हैं.
जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे बातचीत
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान दौरे पर हैं. राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को दी गई है. भूपेंद्र यादव आज अजमेर में रहेंगे. इस दौरान वे जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बातचीत करेंगे.
बीकानेर दौरे पर राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह
प्रदेश भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर हैं. आज वे बीकानेर में पत्रकार वार्ता करेंगे और उसके बाद विश्व प्रसिद्ध देशनोक स्थित करणी माता दर्शन के बाद जयपुर रवाना होंगे.
कोरोना वैक्सीन को लेकर जाइडस कैडिला की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सरकार से मंजूरी के बाद जाएडस कैडिला आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. कंपनी इसमें डीएनए आधारित पहली स्वदेशी वैक्सीन को लेकर अहम जानकारी देगी. इसे कल ही भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई. 12 साल से अधिक उम्र के लोगों को ये वैक्सीन लगाई जा सकती है.
दिल्ली विवि में आवेदन की अंतिम तिथि
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में परास्नातक, एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज. इच्छुक छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
ताजमहल नाइट व्यू फिर शुरू
कोरोना वायरस के चलते रात में दीदार के लिए एक साल से बंद ताजहमल को आज से फिर खोला जा रहा है. ताजमहल का नाइट व्यू फिर से शुरू करने के लिए अनुमति दे दी है.
दिशा मामला : सुप्रीम कोर्ट पैनल मुठभेड़ हत्या मामले में आज से फिर करेगा सुनवाई
तेलंगाना के हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में चारों आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की जांच कर रहे जांच आयोग ने तेलंगाना सरकार को 21 अगस्त को सबूत पेश करने का निर्देश दिया है.
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स आज यूएई के लिए होगी रवाना
दिल्ली कैपिटल्स आज IPL के लिए यूएई रवाना होगी. टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले से ही यूएई में अपने फिटनेस कोच के साथ मौजूद हैं और बाकी की खिलाड़ी भी जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण का दूसरा चरण एक महीने बाद यूएई में शुरू होने जा रहा है.
केरल का फसलोत्सव ओणम आज
आज ओणम है. केरल का फसल उत्सव. इस त्योहार को थिरु-ओणम या थिरुवोनम के रूप में भी जाना जाता है, ये त्योहार अगस्त और सितंबर के बीच प्रतिवर्ष मनाया जाता है. उत्सव 12 अगस्त से ही शुरू हो चुका है और ये 23 सितंबर, 2021 तक जारी रहेगा, अर्थात् ये अथम के दिन शुरू होता है और अगले 10 दिनों तक तिरुवोनम दिवस तक जारी रहता है.