- तौकते तूफान का राजस्थान के कई जिलों में रहेगा असर
चक्रवाती तूफान तौकते का असर बुधवार के दिन भी राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की चेतावनी के बीच बुधवार को बीकानेर सहित कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है. इस दौरान दिनभर तेज ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा.
- आज 'आप' भी कूदेगी पोस्टर वार में, पार्टी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर बदलेंगे डीपी
कोरोना के संकट काल में भारतीय वैक्सीन विदेश में भेजे जाने को लेकर चल रहे पोस्टर वार में आज आम आदमी पार्टी भी विरोध स्वरूप अपनी सोशल मीडिया की प्रोफाइल पिक्चर बदलेगी. इस डीपी पर लिखा होगा 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी ?'
- जोधपुर के एमजीएच में आज शुरू होगा नया कोविड सेंटर, CM करेंगे वर्चुअल उद्धघाटन
महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर की नई ओपीडी बिल्डिंग में आज से नया कोविड सेंटर शुरू होने जा रहा है, 200 बेड की क्षमता वाले इस सेंटर पर शुरुआत 40 से 60 बेड से होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका वर्चुअल उद्घघाटन करेंगे.
- तौकते : पीएम मोदी का आज करेंगे गुजरात और दीव का दौरा, नुकसान की करेंगे समीक्षा
तौकते चक्रवात से हुए नुकसान और हालाताों का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी आज गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान वे दीव भी जा सकते हैं. पीएम चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
- सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले पर सुनवाई कर सकता है राऊज एवेन्यू कोर्ट
पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशी थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
- भीमा कोरेगांव हिंसा: स्टेन स्वामी की जमानत अर्जी पर मुंबई हाई कोर्ट में सुनवाई
बंबई उच्च न्यायालय पादरी और आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता स्टैन स्वामी की चिकित्सा जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई कर सकता है. वह एल्गार परिषद् माआवोदी लिंक मामले में आरोपी है। अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किए गए 84 वर्षीय कार्यकर्ता फिलहाल नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद हैं और उनका स्वास्थ्य खराब है.
- नारदा केस: TMC के चारों नेताओं की जमानत याचिका पर कोलकाता हाई कोर्ट में सुनवाई
नारदा स्टिंग केस में पकड़े गए तृणमुल कांग्रेस के चारों नेताओं की जामनत याचिका पर आज कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. सीबीआई ने सोमवार को मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री सुब्रत बनर्जी, विधायक मदन मित्रा को गिरफ्तार किया था.
- ओडिशा में आज से 1 जून तक जारी रहेगा फुल लॉकडाउन
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते ओडिशा में 19 मई से फिर 14 दिनों का फुल लॉकडाउन लागू रहेगा. नवीन पटनायक सरकार ने 14 दिनों के लिए कंपलीट लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है.
- विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित पूरी भारतीय टीम आज होगी होम क्वारंटीन
आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले आज से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, आजिंक्य रहाणे सहित पूरी टीम को होम क्वारेंटाइन होना होगा. टीम 18 से 22 जून के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले अपने दो सप्ताह का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा करेगी.
- रूस और चीन सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना की आज रखेंगे आधारशिला
रूस और चीन बुधवार को अपनी सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना के तहत रूस दो चीनी शहरों में चार परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण करेगा.