राजस्थान सियासी ड्रामा : जेडब्लू मैरियट होटल में रहेंगे कांग्रेस के सभी विधायक
राजस्थान कांग्रेस के सभी विधायक जयपुर के होटल जेडब्लू मैरियट में रोके गए हैं. मंत्री रमेश मीणा और लालचंद कटारिया पर आज नजर रहेगी, क्योंकि अभी तक दोनो ही मंत्री होटल में नहीं पहुंचे थे.
राज्यपाल कलराज मिश्र का कार्यक्रम
राज्यपाल कलराज मिश्र आज राजभवन से आदिवासी इलाकों के लिए कोरोना जांच की किटें रवाना करेंगे. इससे आदिवासी क्षेत्रों में कोरोना महामारी से निपटने में मदद मिलेगी
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज दिल्ली बीजेपी कार्यालय से वर्चुअल रैली को करेंगी संबोधित
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज दिल्ली में वर्चुअल रैलियां करेंगी. ईरानी बीजेपी कार्यालय से वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी, सभी 70 विधानसभाओं में रैली दिखाने की तैयारी.
IMA की पासिंग आउट परेड आज, देश को मिलेंगे 333 जांबाज, 90 विदेशी कैडेट्स भी हिस्सा लेंगे, राजस्थान से 13 कैडेट्स शामिल
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) के 88 साल के गौरवपूर्ण इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. पहली बार पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के परिजनों को निमंत्रण नहीं दिया गया है. आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल होंगे. इसमें 333 भारतीय कैडेट्स और 90 विदेशी कैडेट्स शामिल होंगे.
आज रात 3.30 घंटे के लिए बंद रहेगा दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम
13 मई की रात 3.30 घंटे के लिए बंद रहेगा दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम. पीएनआर कंप्रेशन से संबंधित काम को लेकर सिस्टम को बंद रखा जाएगा.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी, कुलगाम डिस्ट्रिक्ट के निपोरा में सुरक्षा बलों ने शुरू किया ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया लगातार जारी है, शनिवार को सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के निपोरा सेक्टर में कार्रवाई शुरू की है. सुरक्षा बल स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.
पड़ौसी राज्य पंजाब में शनिवार, रविवार को बाहर निकलने पर बैन, वीकेंड पर बंद रहेगा भोपाल
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंजाब और मध्यप्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने का फैसला किया है. जहां पंजाब सरकार ने शनिवार, रविवार और पब्लिक हॉलिडे पर पूरे राज्य में बाजार बंद और घर से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी तो वहीं, भोपाल में सप्ताह में पांच दिन ही पूरा शहर खुलेगा. बता दें, राजस्थान की सीमाएं पहले से ही नियंत्रित कर दी गई हैं.