भीलवाड़ा में आज इंटरनेट बंद
भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर देने के मामले में शहर में तनाव व्याप्त हो गया है. सभी थाना क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर में आज इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
सीएम गहलोत का उदयपुर दौरा
कांग्रेस के चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर अब राजस्थान के प्रमुख नेताओं ने व्यवस्था संभाल ली है. शिविर की तैयारियों को लेकर आज सीएम अशोक गहलोत उदयपुर पहुंचेंगे. बता दें, अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा समेत प्रमुख नेता पहले से ही उदयपुर में हैं.
सीएस संविदाकर्मियों की आज लेंगी बैठक
मुख्य सचिव उषा शर्मा आज 11 बजे संविदाकर्मियों को लेकर अहम बैठक लेंगी. सीएस ने विभागवार संविदाकर्मियों के डाटा मांगे हैं.
देशद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
IPC की धारा 124-A पर फिर से विचार करने के केंद्र के हलफनामे पर आज SC में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस देशद्रोह कानून पर केन्द्र को अपना रुख साफ करने के लिए आज तक का समय दिया है.
UP में ई-विधान को लेकर सर्वदलीय बैठक आज
उत्तर प्रदेश विधानसभा में ई-विधान को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें सभी दल बजट सत्र से ई-विधान लागू करने पर चर्चा करेंगे.
अरविंद केजरीवाल आज राजकोट में रैली करेंगे
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री आज गुजरात में होंगे. वो राजकोट में एक रैली को संबोधित करेंगे.
दिल्ली में बुलडोजर पॉलिटिक्स के खिलाफ वाम दलों का विरोध
दिल्ली में बुलडोजर पॉलिटिक्स के खिलाफ वाम दलों का संयुक्त विरोध प्रदर्शन आज सुबह 11 बजे से होगा.
ज्ञानवापी मामले में कोर्ट में आज पेश हो सकती है सर्वे रिपोर्ट
ज्ञानवापी मामले को लेकर अधिवक्ता आयुक्त अजय मिश्रा की भूमिका पर आज निर्णय लिया सकता है. साथ ही अब तक हुए सर्वे की रिपोर्ट भी कोर्ट में प्रस्तुत हो सकती है.
Cyclone Asani : ओडिशा-आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात असानी की तीव्रता तट के करीब आते आते कम हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को यह पूर्वी तट के और करीब पहुंच गया और पहले से कमजोर हुआ. मौसम विभाग ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
IPL Match Preview: आज RR बनाम DC
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 15वें सीजन में आज यानी बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में दूसरी बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.