भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज आएंगे सूरतगढ़
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली से हवाई जहाज से सूरतगढ़ पहुंचेंगे. वे यहां जैतसर रोड पर (JP Nadda Rajasthan Visit) एक रिसोर्ट में बूथ संभाग स्तरीय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें 5 हजार से अधिक 4 जिलों के संगठन से जुड़े कार्यकर्ता शामिल होंगे.
कैबिनेट की बैठक आज
राजस्थान कैबिनेट की बैठक आज शाम 5 बजे होगी. इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
जोधपुर के 7 थाना क्षेत्र में कर्फ्यू जारी
ईद के दिन हुई हिंसा के बाद जोधपुर में कर्फ्यू लगा हुआ है. सोमवार को कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी गई थी. इसके बाद आज मंगलवार को जोधपुर के 7 थाना क्षेत्र में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसको लेकर डीसीपी मुख्यलय ने आदेश जारी किए हैं. वहीं, पुलिस थाना प्रतापनगर, उदयमंदिर और देवनगर थाना क्षेत्र में पूरी तरह से कर्फ्यू हटा लिया गया है.
Rajasthan Weather Update: 11 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट
राजस्थान के आज 11 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा और डूंगरपुर में जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जालौर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू, गंगानगर,हनुमानगढ़ और नागौर में उष्ण लहर का प्रकोप रहेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री के असम दौरे का आज दूसरा दिन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम दौरे के दूसरे दिन जनसभा को संबोधित करेंगे.असम की सत्ता में हिमंता बिस्वा के नेतृत्व वाली सरकार का आज एक साल पूरा हो रहा है. शाह अपने इस दौरे के दौरान हिमंता बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर होने वाले समारोह में भाग लेंगे.
मेरठ में रहेंगे यूपी के CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को क्रांति दिवस के अवसर पर मेरठ में 1857 की क्रांति के वीरों को नमन करेंगे.
राहुल गांधी आज गुजरात के दाहोद में
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात के दाहोद में होंगे. वो नवजीवन कॉलेज ग्राउंड में आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित करेंगे. यहां पर राहुल 500 से ज्यादा आदिवासी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.
ज्ञानवापी मामले में आज फिर सुनवाई
ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी के साथ विग्रहों के सर्वे और वीडियोग्राफी मामले में आज फिर सुनवाई होगी. सोमवार को न्यायालय में सुनवाई के दौरान वादी पक्ष अधिवक्ता आयुक्त के पक्ष में अड़ा रहा. गौरतलब है कि न्यायालय में वादियों ने ज्ञानवापी मस्जिद समेत बैरिकेडिंग के अंदर तहखाने का ताला तोड़कर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने की मांग की है.
इलाहाबाद HC के अधिवक्ता नहीं करेंगे न्यायिक काम
वादों की सुनवाई की व्यवस्था में बदलाव की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मंगलवार को न्यायिक कार्य नहीं करने का फैसला लिया है. ये फैसला सोमवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने राधाकांत ओझा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास कर लिया गया है.
IPL 2022: भिड़ेंगे गुजरात और लखनऊ आज
आईपीएल 2022 में आज यानी 10 मई को 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होंगी.