- आज से चलेंगी रोडवेज और निजी बसें, बिना मास्क व हैंड सेनेटाइजर नहीं कर सकेंगे यात्रा
कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते पूरे प्रदेश में रोडवेज और निजी बसों के पहिए थम गए थे लेकिन आज से एक बार फिर संचालन शुरू होगा. रोडवेज प्रशासन के अनुसार प्रदेश भर में फिलहाल रोडवेज की सोलह सौ बसों का संचालन शुरू होगा.
- यूनिवर्सिटी और कॉलेज परीक्षाओं को लेकर आज कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट
राजस्थान में विश्वविद्यालयों और कॉलेज की परीक्षाएं होंगी या नहीं, इस पर फैसला लेने के लिए बनी कमेटी आज को सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. हालांकि विद्यार्थियों ने परीक्षा निरस्त करने या ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग कर रखी है.
- निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की याचिका पर सुनवाई आज
ग्रेटर नगर निगम की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की ओर से अपनी निलंबन प्रक्रिया के खिलाफ दायर याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. प्रकरण न्यायाधीश पंकज भंडारी और न्यायाधीश सीके सोनगरा की अवकाशकालीन खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध हुआ है.
- वट सावित्री अमावस्या व शनि जयंती आज
ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को आज वट सावित्री अमावस्या है. हिन्दू धर्म में विवाहिताओं के लिए करवा चौथ की तरह वट सावित्री का उपवास भी काफी महत्व रखता है. इस उपवास को यदि सुहागिनें रखती है तो पति की लंबी आयु का शुभाशीर्वाद मिलता है. वहीं आज शनि जयंती है, जिसके चलते शनि मन्दिरो में तेलाभिषेक सहित अन्य आयोजन होंगे.
- साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण आज
आज वर्ष 2021 का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रह पश्चिम देशों में पूर्ण रुप से दिखाई देगा. लेकिन भारत में आंशिक रूप से यह Surya grahan दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण दोपहर 1:42 से शुरू होकर 6:41 तक रहेगा. जो मृगशिरा नक्षत्र में आ रहा है और जिसकी वृष राशि बन रही है.
- भारतीय रेलवे के अनुसार आज से कई स्पेशल ट्रेन चलेंगी
देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होते ही भारतीय रेलवे आज से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा.
- भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा आज लिस्बन के टूर्नामेंट में लेंगे भाग
भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा आज लिस्बन में एक प्रतियोगिता में लेंगे. इससे वह एक साल से भी अधिक समय बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वापसी करेंगे.
- 2021 Skoda Octavia सेडान आज होगी लॉन्च, होगा कीमत का एलान
स्कोडा ऑटो इंडिया आज अपनी चौथी पीढ़ी की स्कोडा ऑक्टेविया की कीमतों का एलान करेगी. स्कोडा ऑक्टेविया भारतीय बाजार में अप्रैल के आखिर में लॉन्च होनी थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग लगातार टलती गई.