कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज कन्याकुमारी से 'भारत जोड़ो' यात्रा की शुरुआत करेगी. ये यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर के बीच तय की जाएगी. हर दिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा होगी और 3500 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. राहुल गांधी तमिलनाडु में हरी झंडी दिखा कर यात्रा का शुभारम्भ करेंगे. इस यात्रा में राजस्थान से आज सीएम गहलोत, सचिन पायलट, भंवर जितेन्द्र शामिल होंगे.
शेख हसीना का अजमेर दौरा
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 8 सितंबर को अजमेर आ रही हैं. उनके अजमेर दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है. शेख हसीना का सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत का कार्यक्रम है. आज शेख हसीना के कार्यक्रम को लेकर फाइनल रिहर्सल होगी.
सचिन पायलट का जन्मदिन आज
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आज पायलट 45 साल के हो गए हैं.
महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में सभा
महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में आज एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा. सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय और सीपीआईएम की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा कारत भी सभा में शामिल होंगी. शहीद स्मारक से अल्बर्ट हॉल तक सामाजिक संगठन रैली निकालेंगे.
स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक और मौका है. कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए छात्रों से 7 से 13 सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे (College admission from 7 to 13 September) हैं.
आप का नंबर 1 अभियान
आम आदमी पार्टी भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाएंगे अभियान आज से शुरू कर रही है. इस मुहिम के तहत 130 करोड़ लोगों को साथ लेकर भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने का संकल्प लिया जाएगा. इसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने जन्म स्थान हरियाणा के हिसार से करेंगे.
अफसरों के ट्रांसफर और NRC पर SC
दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. SC NRC मामले पर भी आज करेगी सुनवाई
शिवसेना पर सुनवाई
SC की संविधान पीठ शिवसेना विवाद पर आज सुनवाई करेगी. उद्धव ठाकरे गुट ने शिवसेना व पार्टी के सिंबल पर शिंदे गुट के दावे को लेकर निर्वाचन आयोग से कार्यवाही रोकने की अपील की है।
भारत जापान मीटिंग
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर आज 7 से 10 सितंबर 2022 तक दूसरी भारत-जापान 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए जापान की आधिकारिक यात्रा करेंगे. भारत-जापान 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक आज (बुधवार) से शुरू हो रही है.